प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति अशरफ़ गनी के साथ संयुक्त रूप से अफगान-भारत मैत्री बांध (सलमा बांध) का उद्घाटन किया
अफगान-भारत मैत्री बांध से 42 मेगावाट उर्जा का उत्पादन होगा और 75,000 हेक्टेयर भूमि की सिंचाई की जा सकेगी
सलमा बांध हरि रूड नदी पर भारत सरकार द्वारा शुरू की गई एक महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचा परियोजना है
सलमा बांध परियोजना डब्ल्यूएपीसीओएस लिमिटेड द्वारा कार्यान्वित की गई है

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने आज अफगानिस्तान के राष्ट्रपति डॉक्टर अशरफ गनी के साथ पश्चिमी अफगानिस्तान के हेरात प्रांत में चिश्त-ए-शरीफ नदी पर बने अफगान-भारत मैत्री बांध (सलमा डैम) का संयुक्त रूप से उद्घाटन किया। भारत-अफगान मैत्री बांध एक बहुउद्देशीय परियोजना है, जिससे 42 मेगावाट बिजली तैयार होगी, 75000 हेक्टेयर जमीन की सिंचाई होगी, और पानी की सप्लाई तथा अन्य रूपों में भी अफगानिस्तान की जनता को इससे फायदा होगा। भारत सरकार द्वारा अफगानिस्तान के हेरात प्रांत स्थित हरी रुद नदी पर बनाया गया सलमा डैम एक लैंडमार्ड प्रोजेक्ट है। परियोजना का कार्यान्वयन वैपकॉस लिमिटेड द्वारा किया गया, जो जल संसाधन, नदी विकास एवं गंगा संरक्षण मंत्रालय के तहत भारत सरकार का एक उपक्रम है।

परियोजना हेरात कस्बे से 165 किलोमीटर दूर है और पूर्वी रोड से जुड़ी हुई है। सुरक्षा कारणों के चलते इस परियोजना से जुड़े भारतीय इंजीनियर और टेक्नीशियन महीने में एक बार अफगानिस्तान सरकार की हेलिकॉप्टर सेवा द्वारा यहां आए। परियोजना के लिए सभी उपकरण और सामग्री भारत से समुद्र के रास्ते ईरान के बंदर-ए-अब्बास पोर्ट पर पहुंचाए गए और वहां से ईरान-अफगानिस्तान सीमा पर इस्लाम किला बॉर्डर पोस्ट तक 1200 किलोमीटर सड़क मार्ग का सफर और फिर बॉर्डर पोस्ट से साइट तक अफगानिस्तान में 300 किलोमीटर का सफर तय किया। पड़ोसी देशों से अफगानिस्तान में सीमेंट, स्टील रेनफोर्समेंट, एक्सप्लोसिव आदि आयात किया गया। इस बांध की कुल क्षमता 633 मिलियन एम3 है। बांध की ऊंचाई 104.3 मीटर है, लंबाई 540 मीटर है और बॉटम में चौड़ाई 450 मीटर है।

भारत सरकार ने 1775 करोड़ रुपये की इस परियोजना का वित्तपोषण किया है और इसे पूरा होने में 10 साल से अधिक का समय लगा। इस परियोजना की सफलता करीब 1500 भारतीय और अफगान इंजीनियरों और अन्य पेशेवरों के कठिन परिश्रम का फल है।

Click here to read full text speech

Explore More
140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी
'India Delivers': UN Climate Chief Simon Stiell Hails India As A 'Solar Superpower'

Media Coverage

'India Delivers': UN Climate Chief Simon Stiell Hails India As A 'Solar Superpower'
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
प्रधानमंत्री ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ के कारण हुई लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया
February 16, 2025

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ के कारण हुई लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया है। श्री मोदी ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की।

एक्स पर एक पोस्ट में, प्रधानमंत्री ने कहा;

“नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ से व्यथित हूं। मेरी संवेदनाएं उन सभी लोगों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। अधिकारीगण इस भगदड़ से प्रभावित हुए सभी लोगों की सहायता कर रहे हैं।”