प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़ोदरा एयरपोर्ट के नए टर्मिनल बिल्डिंग का किया उद्घाटन, दिव्यांगों में सहायक उपकरणों का किया वितरण
एयर कनेक्टिविटी हमारी अर्थव्यवस्था और पर्यटन क्षेत्र के विकास के लिए आवश्यक है: प्रधानमंत्री
इंफ्रास्ट्रक्चर निर्माण के समय दिव्यांगों के जरूरतों को ध्यान में रखने की जरूरत है: प्रधानमंत्री
विकास ही गरीबी से संबंधित सभी समस्याओं, शिक्षा के अभाव और स्वास्थ्य सेवाओं की सुलभता का समाधान है: प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी ने पहली बार आज वडोडरा का दौरा किया। यहां उन्होंने कोच्चि के बाद वडोडरा में देश के दूसरे ईको फ्रेंडली इंटरनेशनल टर्मिनल का उद्धाटन किया। श्री मोदी ने कहा कि बिल्डिंग कोयले की राख की ईटों से बनी है, जो पर्यावरण के हिसाब से लाभप्रद तो है ही, साथ ही मजबूत भी है।

प्रधानमंत्री ने बताया कि केंद्र सरकार की नई एविएशन पॉलिसी की वजह से हवाई यात्रियों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है। साथ ही प्रधानमंत्री ने घोषणा की कि वडोडरा में देश की पहली रेलवे यूनिवर्सिटी बनेगी।

वडोदरा हवाई अड्डे के इंटिग्रेटेड बिल्डिंग का उदघाटन करने के बाद प्रधानमंत्री दिव्यांगों के कार्यक्रम में शामिल हुए। श्री मोदी ने इस मौके पर कहा कि पहली बार किसी सरकार ने देश भर से ढूंढ़-ढूंढ़कर 5 लाख दिव्यांगों को अब तक उपकरण बांटे हैं।

वहीं इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की तरफ से तीन सार्टिफिकेट प्रदान किए गए। ये सार्टिफिकेट उन्हें 17 सितंबर को नवसारी में दिव्यांगों को बांटे गए उपकरणों के दौरान बनाए गए तीन वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए दिया गया।

Explore More
140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी
India’s Biz Activity Surges To 3-month High In Nov: Report

Media Coverage

India’s Biz Activity Surges To 3-month High In Nov: Report
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
प्रधानमंत्री 24 नवंबर को 'ओडिशा पर्व 2024' में हिस्सा लेंगे
November 24, 2024

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 24 नवंबर को शाम करीब 5:30 बजे नई दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 'ओडिशा पर्व 2024' कार्यक्रम में भाग लेंगे। इस अवसर पर वह उपस्थित जनसमूह को भी संबोधित करेंगे।

ओडिशा पर्व नई दिल्ली में ओडिया समाज फाउंडेशन द्वारा आयोजित एक प्रमुख कार्यक्रम है। इसके माध्यम से, वह ओडिया विरासत के संरक्षण और प्रचार की दिशा में बहुमूल्य सहयोग प्रदान करने में लगे हुए हैं। परंपरा को जारी रखते हुए इस वर्ष ओडिशा पर्व का आयोजन 22 से 24 नवंबर तक किया जा रहा है। यह ओडिशा की समृद्ध विरासत को प्रदर्शित करते हुए रंग-बिरंगे सांस्कृतिक रूपों को प्रदर्शित करेगा और राज्य के जीवंत सामाजिक, सांस्कृतिक और राजनीतिक लोकाचार को प्रदर्शित करेगा। साथ ही विभिन्न क्षेत्रों के प्रमुख पेशेवरों एवं जाने-माने विशेषज्ञों के नेतृत्व में एक राष्ट्रीय सेमिनार या सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।