अपने करोड़ों प्रशंसकों के साथ जुड़ने के लिए प्रधानमंत्री श्री मोदी अब साउंडक्लाउड में शामिल हो गए हैं। उन्होंने साउंडक्लाउड के जरिये 'मन की बात' को शेयर किया। प्रधानमंत्री श्री मोदी हर संभव माध्यम का इस्तेमाल कर हमेशा अपने शुभचिंतकों से जुड़े रहते हैं। वो सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर बहुत अधिक सक्रिय हैं।
श्री मोदी अपने लाखों फॉलोवर्स के साथ जुड़े रहने के लिए ट्विटर, फेसबुक और गूगल प्लस जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म का सक्रिय रूप से इस्तेमाल करते हैं। इनके अलावा प्रधानमंत्री स्टंबलीपॉन, पिन्टेरेस्ट, टम्बलर और फ्लिकर का इस्तेमाल भी करते हैं। वो अपने कुछ अनुभवों को लिंक्डइन के जरिये भी शेयर करते हैं और साथ ही इंस्टाग्राम फोटो शेयर करते हैं।
श्री नरेंद्र मोदी हमेशा सोशल मीडिया के इस्तेमाल प्रोत्साहित करते हैं और डिजिटल प्लेटफार्म के महत्व पर जोर देते हैं। वो लगातार ट्विट करते हैं और सरकार द्वारा दिन प्रति दिन की गतिविधियों के बारे में अपडेट करते हैं। वो लोगों को प्रोत्साहित करने और स्वच्छ भारत मिशन जैसे अभियानों के माध्यम से लोगों में राष्ट्र की सेवा का भाव विकसित करने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म का इस्तेमाल करते हैं।
आप साउंडक्लाउड पर यहां श्री नरेंद्र मोदी को फॉलो कर सकते हैं:
https://soundcloud.com/narendramodi
And if you missed hearing the 'Mann Ki Baat' episode, you can listen to it here. https://t.co/r6FbtOfyU1
— Narendra Modi (@narendramodi) January 27, 2015