Quoteप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुणे मेट्रो की आधारशिला रखी
Quoteभारत तेजी से शहरीकरण की ओर बढ़ रहा है और इसलिए यह जरूरी हो जाता है कि हम ग्रामीणों के जीवन को बेहतर बनाने की दिशा में भी काम करें: प्रधानमंत्री
Quoteशहरों के विकास के लिए पर्याप्त रूप से योजना बनाई जानी चाहिए: प्रधानमंत्री
Quoteभारत सरकार तेजी से रर्बन मिशन की दिशा में काम कर रही है: नरेंद्र मोदी
Quoteहमें गांवों के स्वरूप और आत्मा को ध्यान में रखते हुए उसमें अच्छी सुविधाओं का विकास करना चाहिए: प्रधानमंत्री
Quote8 नवम्बर के बाद विकास के लिये समर्पित शहरी स्थानीय निकायों की आय में बढ़ोतरी हुई है: प्रधानमंत्री
Quoteइस देश में कानून की नजर में सब कोई बराबर है और सभी को नियमों का पालन करना पड़ेगा: प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने आज पुणे मेट्रो परियोजना (फेज-I) की आधारशिला रखी।

इस दौरान एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत तेजी से शहरीकरण की ओर बढ़ रहा है इसलिए यह आवश्यक हो जाता है हम दो दिशाओं में काम किया जिसमें ग्रामीण जीवन की गुणवत्ता में सुधार और उसके लिए एक दीर्घकालीक योजनाओं के बारे में विचार करना शामिल है, ताकि हम उन चुनौतियों को कम कर सकें जिनका शहरी क्षेत्र सामना कर रहे हैं।

|

भविष्य की तैयारियों के बारे में बात करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि सभी चीजों को राजनीतिक दृष्टिकोण से नहीं देखा जा सकता। उन्होंने कहा कि हमें शहरों की विकास के लिए बड़े स्तर पर सोचने की आवश्यकता है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार रर्बन मिशन पर तेजी से काम कर रही है, जिसमें उन क्षेत्रों के विकास पर ध्यान दिया जा रहा है जो तेजी से विकास कर रहे हैं और शहरीकरण की ओर बढ़ रहे हैं।

|

प्रधानमंत्री ने कहा कि वर्तमान में हम जो कर रहे हैं वो जरूरी है लेकिन हमें एक ऐसे तंत्र की जरूरत है जो भविष्य की जरूरतों को भी पूरा कर सके। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार का यह प्रयास है कि जिन भी परियोजनाओं की शुरुआत की गई है उस समय पर पूरा किया जाए।

प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार गैस ग्रिड, पानी ग्रिड, डिजिटल नेटवर्क और अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी का लाभ उठाने के लिए काम कर रही है, और किसानों की मदद के लिए तकनीक का इस्तेमाल कर रही है।

|

उन्होंने कहा कि इस देश में कानून के लिए सभी लोग बराबर हैं और सभी को नियमों का पालन करना होगा। उन्होंने कहा कि अगर काला धन और भ्रष्टाचार जैसी बुराईयों को खत्म करने का पहले ही प्रयास किया जाता तो आज हमें यह सख्त कदम उठाने की जरूरत नहीं पड़ती।

प्रधानमंत्री ने कहा कि अब समय आ गया है कि पुणे ऑनलाइन बैंकिंग और उसमें निहित सुविधाओं को अपनाएं और इसमें अपनी अग्रणी भूमिका निभाए।

प्रधानमंत्री ने कहा, इस देश में 125 करोड़ भारतीयों की आवाज को सुना जाएगा और इस आवाज को कुछ लोग नहीं दबा सकते।

पूरा भाषण पढ़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए

Explore More
140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी
Mann Ki Baat: Who are Kari Kashyap and Punem Sanna? PM Modi was impressed by their story of struggle, narrated the story in Mann Ki Baat

Media Coverage

Mann Ki Baat: Who are Kari Kashyap and Punem Sanna? PM Modi was impressed by their story of struggle, narrated the story in Mann Ki Baat
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
प्रधानमंत्री ने अमेरिका के पूर्व-राष्ट्रपति श्री जिमी कार्टर के निधन पर शोक व्यक्त किया
December 30, 2024

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज अमेरिका के पूर्व-राष्ट्रपति श्री जिमी कार्टर के निधन पर शोक व्यक्त किया।

एक्स पर एक पोस्ट में उन्होंने लिखा:

"अमेरिका के पूर्व-राष्ट्रपति श्री जिमी कार्टर के निधन से बहुत दुःख हुआ। वे एक महान दूरदर्शी राजनेता थे, जिन्होंने वैश्विक शांति और सद्भाव के लिए अथक प्रयास किया। भारत-अमेरिका के बीच संबंधों को मजबूत बनाने में उनके योगदान ने एक स्थायी विरासत छोड़ी है। उनके परिवार, मित्रों और अमेरिका के लोगों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं।"