प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुणे मेट्रो की आधारशिला रखी
भारत तेजी से शहरीकरण की ओर बढ़ रहा है और इसलिए यह जरूरी हो जाता है कि हम ग्रामीणों के जीवन को बेहतर बनाने की दिशा में भी काम करें: प्रधानमंत्री
शहरों के विकास के लिए पर्याप्त रूप से योजना बनाई जानी चाहिए: प्रधानमंत्री
भारत सरकार तेजी से रर्बन मिशन की दिशा में काम कर रही है: नरेंद्र मोदी
हमें गांवों के स्वरूप और आत्मा को ध्यान में रखते हुए उसमें अच्छी सुविधाओं का विकास करना चाहिए: प्रधानमंत्री
8 नवम्बर के बाद विकास के लिये समर्पित शहरी स्थानीय निकायों की आय में बढ़ोतरी हुई है: प्रधानमंत्री
इस देश में कानून की नजर में सब कोई बराबर है और सभी को नियमों का पालन करना पड़ेगा: प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने आज पुणे मेट्रो परियोजना (फेज-I) की आधारशिला रखी।

इस दौरान एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत तेजी से शहरीकरण की ओर बढ़ रहा है इसलिए यह आवश्यक हो जाता है हम दो दिशाओं में काम किया जिसमें ग्रामीण जीवन की गुणवत्ता में सुधार और उसके लिए एक दीर्घकालीक योजनाओं के बारे में विचार करना शामिल है, ताकि हम उन चुनौतियों को कम कर सकें जिनका शहरी क्षेत्र सामना कर रहे हैं।

भविष्य की तैयारियों के बारे में बात करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि सभी चीजों को राजनीतिक दृष्टिकोण से नहीं देखा जा सकता। उन्होंने कहा कि हमें शहरों की विकास के लिए बड़े स्तर पर सोचने की आवश्यकता है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार रर्बन मिशन पर तेजी से काम कर रही है, जिसमें उन क्षेत्रों के विकास पर ध्यान दिया जा रहा है जो तेजी से विकास कर रहे हैं और शहरीकरण की ओर बढ़ रहे हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि वर्तमान में हम जो कर रहे हैं वो जरूरी है लेकिन हमें एक ऐसे तंत्र की जरूरत है जो भविष्य की जरूरतों को भी पूरा कर सके। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार का यह प्रयास है कि जिन भी परियोजनाओं की शुरुआत की गई है उस समय पर पूरा किया जाए।

प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार गैस ग्रिड, पानी ग्रिड, डिजिटल नेटवर्क और अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी का लाभ उठाने के लिए काम कर रही है, और किसानों की मदद के लिए तकनीक का इस्तेमाल कर रही है।

उन्होंने कहा कि इस देश में कानून के लिए सभी लोग बराबर हैं और सभी को नियमों का पालन करना होगा। उन्होंने कहा कि अगर काला धन और भ्रष्टाचार जैसी बुराईयों को खत्म करने का पहले ही प्रयास किया जाता तो आज हमें यह सख्त कदम उठाने की जरूरत नहीं पड़ती।

प्रधानमंत्री ने कहा कि अब समय आ गया है कि पुणे ऑनलाइन बैंकिंग और उसमें निहित सुविधाओं को अपनाएं और इसमें अपनी अग्रणी भूमिका निभाए।

प्रधानमंत्री ने कहा, इस देश में 125 करोड़ भारतीयों की आवाज को सुना जाएगा और इस आवाज को कुछ लोग नहीं दबा सकते।

पूरा भाषण पढ़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए

Explore More
140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी
GST collections 7.3% up in December, totaling Rs 1.77 lakh crore

Media Coverage

GST collections 7.3% up in December, totaling Rs 1.77 lakh crore
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
ओएनडीसी ने छोटे व्यवसायों को सशक्त बनाने और ई-कॉमर्स में क्रांति लाने में योगदान दिया है: प्रधानमंत्री
January 02, 2025

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने छोटे व्यवसायों को सशक्त बनाने और ई-कॉमर्स में क्रांति लाने में ओएनडीसी के योगदान का उल्‍लेख करते हुए आज कहा कि यह विकास और समृद्धि को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

श्री पीयूष गोयल की एक्स पोस्ट पर प्रतिक्रिया व्‍यक्‍त करते हुए श्री मोदी ने लिखा:

"ओएनडीसी ने छोटे व्यवसायों को सशक्त बनाने और ई-कॉमर्स में क्रांति लाने में योगदान दिया है। इस तरह से विकास और समृद्धि को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।"