प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी आज सूरत पहुंचे। उन्होंने सूरत हवाई अड्डे की टर्मिनल बिल्डिंग के विस्तार की आधारशिला रखी, जिससे सूरत और दक्षिणी गुजरात क्षेत्र में कनेक्टीविटी बढ़ेगी और समृद्धि आएगी।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने कहा, ‘ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के लिए, इस देश के बुनियादी ढांचे में सुधार करना आवश्यक है और सूरत हवाई अड्डे का विस्तार इस दिशा में एक प्रयास है।’ सूरत हवाई अड्डा टर्मिनल की इमारत का विस्तार 25,500 वर्ग मीटर क्षेत्र में 354 करोड़ रुपये की लागत से किया जा रहा है। यह पर्यावरण की दृष्टि से अनुकूल इमारत होगी, जिसमें सौर ऊर्जा और एलईडी रोशनी का इस्तेमाल किया जा रहा है। नए टर्मिनल का कार्य पूरा हो जाने पर यहां से एक वर्ष में 26 लाख यात्री आ-जा सकेंगे जबकि इस समय यहां से केवल 4 लाख यात्रियों की आवाजाही होती है। प्रधानमंत्री ने कहा कि एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान जल्दी ही सूरत को शाहजाह से जोड़ेगी। शुरू में प्रत्येक सप्ताह दो उड़ानें होगी, जिन्हें बाद में दोगुना कर सप्ताह में चार बार कर दिया जाएगा।
प्रधानमंत्री ने कहा कि उड़ान योजना के अंतर्गत हवाई सम्पर्क को बढ़ावा देने के लिए कुछ और हवाई अड्डों को शामिल किया गया है और अब लोग अपने सम्बद्ध स्थानों से यहां पहुंच सकते है। उन्होंने कहा, ‘हम चाहते हैं कि हवाई यात्रा तक सबकी पहुंच हो। उड़ान ने भारत में हवाई सम्पर्क को बढ़ाने में मदद की है। उड़ान ने भारत के हवाई नक्शे पर 40 हवाई अड्डे को शामिल कर दिया है। सरकार की देश भर में ऐसे और हवाई अड्डे विकसित करने की योजना है।’
सरकार द्वारा शुरू किए गए विकास कार्यों को उजागर करते हुए उन्होंने कहा कि पूर्ण बहुमत वाली सरकार मजबूत फैसले कर सकती है और देश के विकास के लिए स्वतंत्र होकर कार्य कर सकती है। उन्होंने जोर देकर कहा, ‘क्योंकि आपने हमें बहुमत दिया है इसीलिए हम कठोर फैसले करने में सक्षम हैं’। एनडीए सरकार पूर्व की सरकारों के विपरीत मध्यम वर्ग के लिए कार्य कर रही है।
अपनी सरकार और यूपीए के कार्यों की तुलना करते हुए श्री मोदी ने कहा कि, ‘हमारे चार वर्ष के शासन में, हमने 1.30 करोड़ मकानों का निर्माण किया, जबकि उन्होंने 25 लाख घर बनाए।’ उन्होंने कहा कि, ‘अब हमारे पास 400 से अधिक पासपोर्ट कार्यालय है, जबकि 2014 में उनकी संख्या केवल 80 थी।’
प्रधानमंत्री ने सूरत में प्रधानमंत्री आवास योजना के कुछ लाभान्वितों को चाबियां सौंपी। उन्होंने कहा कि सरकार मिशन मोड पर काम कर रही है और वह देश के गरीबों और मध्यम वर्ग का जीवन आसान बनाने के लिए कार्य कर रही है, ‘सरकार ने पिछले चार वर्षों में शहरों में रहने वाले गरीबों के लिए 13 लाख से अधिक मकानों का निर्माण किया है और 37 लाख मकानों का निर्माण चल रहा है।’
आजादी के आंदोलन में सूरत की भूमिका को याद करते हुए श्री मोदी ने आशा व्यक्त की कि निवेश में वृद्धि के साथ एक दशक में यह शहर दुनिया में सबसे तेजी से विकसित शहरों में से एक के रूप में उभरेगा।
बाद में प्रधानमंत्री ने सूरत में अत्याधुनिक सुपर स्पेशियलिटी रसीलाबेन सेवंतीलाल शाह वीनस अस्पताल का उद्घाटन किया। उन्होंने अस्पताल में प्रदान की गई सुविधाओं को देखा। जनसमूह को संबोधित करते हुए उन्होंने बताया कि किस प्रकार आयुष्मान भारत ने लोगों को सस्ती स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने में प्रमुख भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि अधिक संख्या में जेनेरिक दवाएं अब लोगों के लिए उपलब्ध हैं जिससे न केवल स्वास्थ्य सेवाओं के खर्च में कमी आई है बल्कि अनेक बहुमूल्य जीवन को बचाया जा सका है।
दांडी से लौटने के बाद शाम को प्रधानमंत्री सूरत इंडोर स्टेडियम में न्यू इंडिया युवा सम्मेलन को संबोधित करेंगे। दांडी में वह राष्ट्रीय नमक सत्याग्रह स्मारक का अनावरण करेंगे। इस स्मारक में महात्मा गांधी और ऐतिहासिक दांडी नमक यात्रा के दौरान उनके साथ चलने वाले 80 सत्याग्राहियों की प्रतिमाएं है जिन्होंने ब्रिटिश शासन के खिलाफ समुद्र के पानी से नमक बनाया था। यहां 24 बोलते भित्ति चित्र 1930 के ऐतिहासिक नमक सत्याग्रह से जुड़ी विभिन्न घटनाओं और कथाओं को दर्शाते हैं।
सूरत का बापू के नमक सत्याग्रह से बहुत गहरा नाता रहा है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 30, 2019
सूरत के सैकड़ों सत्याग्रही तो बापू के साथ जुड़े ही थे, साथ में ये देश के उन पहले सेंटर्स में एक था जहां दांडी मार्च से भी पहले नमक कानून का विरोध हुआ था: PM @narendramodi
सूरत ने गांधी जी के मूल्यों को हमेशा से सम्मान दिया है। स्वच्छता हो, स्वाबलंबन हो या फिर स्वदेशी, गांधी जी के दर्शन को सूरत ने ज़मीन पर उतारा है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 30, 2019
हमारी सरकार देश में ईज़ ऑफ लिविंग और ईज़ ऑफ डूइंग बिजनेस की नई संस्कृति विकसित करने में जुटी है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 30, 2019
इसके लिए देश में इंफ्रा-स्ट्रक्चर के विकास, कनेक्टिविटी के विकास पर बल दिया जा रहा है: PM @narendramodi
सूरत तो देश के उन शहरों में है जो विश्व की सबसे तेज़ी से विकसित हो रही हमारी अर्थव्यवस्था में चार चाँद लगाता है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 30, 2019
हाल में आई एक अंतर्राष्ट्रीय रिपोर्ट के बारे में आपको भी पता होगा।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 30, 2019
इस रिपोर्ट में कहा गया है कि आने वाले 10-15 वर्षों में दुनिया के सबसे तेज़ी से विकसित होते टॉप-टेन शहरों में सभी के सभी भारत के होंगे: PM @narendramodi
सरकार हवाई कनेक्टिविटी से पूरे देश को जोड़ने में जुटी है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 30, 2019
इसके लिए बीते 3-4 वर्षों में तेज़ गति से काम किया गया है।
इसी का परिणाम है कि 17 एयरपोर्ट्स को अपग्रेड या एक्सपेंड किया जा चुका है और अनेक एयरपोर्ट में काम तेज़ी से चल रहा है: PM @narendramodi
मेरा ये सपना रहा है कि हवाई चप्पल पहनने वाला भी हवाई सफर कर सके।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 30, 2019
इसके लिए ही उड़े देश का आम नागरिक यानि उड़ान योजना शुरु की थी।
आज मुझे ये बताते हुए खुशी है कि उड़ान ने देश को दुनिया के सबसे तेज़ी से बढ़ते एविएशन मार्केट में शामिल करने में बड़ी मदद की है: PM @narendramodi
एयर-कनेक्टिविटी के साथ-साथ ये भी ध्यान रखा जा रहा है कि पासपोर्ट के लिए लोगों को बड़े शहरों के चक्कर न लगाने पड़ें।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 30, 2019
साल 2014 में देश में पासपोर्ट केंद्रों की कुल संख्या करीब 80 थी, जो अब बढ़कर 400 से ज्यादा हो चुकी है: PM @narendramodi
केंद्र सरकार देश के गरीब और मध्यम वर्ग के हर व्यक्ति के जीवन को सरल और सुगम बनाने में पूरी ईमानदारी से जुटी हुई है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 30, 2019
बीते साढ़े 4 वर्षों में शहर में रहने वाले गरीब भाई-बहनों के लिए 13 लाख से अधिक घर बनाए जा चुके हैं और 37 लाख घरों पर काम चल रहा है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 30, 2019
शहरों में लगभग 70 लाख नए और बनाने के लिए सरकार स्वीकृति दे चुकी है: PM @narendramodi
इसी तरह देश के ग्रामीण इलाकों में भी साल 2014 के बाद से 1 करोड़ 30 लाख से ज्यादा घरों का निर्माण किया जा चुका है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 30, 2019
ये संख्या अपने आप में कितनी बड़ी है, इसका अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि पहले की सरकार ने अपने कार्यकाल में सिर्फ 25 लाख घर बनवाए थे: PM @narendramodi
कुछ लोग सवाल पूछते हैं कि न कि नोटबंदी से क्या फायदा हुआ?
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 30, 2019
उन्हें ये सवाल उन युवाओं से भी पूछना चाहिए जिन्हें नोटबंदी के बाद कम हुई घरों की कीमतों का लाभ मिलना शुरू हुआ है।
उस गरीब और मध्यम वर्ग से ये सवाल पूछना चाहिए, जिसका घर का सपना अब साकार होना संभव हुआ है: PM
हमारी सरकार ने रेरा कानून बनाकर अब ये भी सुनिश्चित किया है कि गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों की कमाई हाउसिंग प्रोजेक्ट्स में फंसे नहीं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 30, 2019
रेरा कानून के तहत 30-35 हजार बिल्डरों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है और तय नियम के मुताबिक लाखों घरों का निर्माण कर रहे हैं: PM @narendramodi
जब सरकार में इच्छा-शक्ति हो, तो कैसे परिवर्तन आता है, इसका एक उदाहरण LED बल्ब भी है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 30, 2019
पहले जो LED बल्ब 350 रुपए तक में मिलता था, अब उसे 40-50 रुपए में उपलब्ध कराया जा रहा है: PM @narendramodi
बीते साढ़े चार साल में सरकार ने 32 करोड़ LED बल्ब वितरित किए हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 30, 2019
इस वजह से लोगों के बिजली बिल में 16 हजार 500 करोड़ रुपए की बचत हुई है: PM @narendramodi
पहले युवा अगर अपना रोजगार करने के बारे में सोचता था, तो उसे बैंक से कर्ज लेते समय गारंटी की समस्या आती थी।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 30, 2019
हमारी सरकार मुद्रा योजना के तहत अब तक 15 करोड़ से ज्यादा लोन बिना बैंक गारंटी दे चुकी है: PM @narendramodi
इसके तहत लोगों को अपना रोजगार शुरू करने के लिए बिना बैंक गारंटी 7 लाख करोड़ रुपया सरकार की तरफ से दिया गया है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 30, 2019
इनमें से 4 करोड़ 25 लाख से ज्यादा ऐसे लोग हैं जिन्होंने पहली बार कर्ज लिया है।
यानि बीते साढ़े चार साल में देश को 4 करोड़ 25 लाख नए उद्यमी भी मिले हैं: PM
एक तरफ हम पूरी शक्ति से पुरानी व्यवस्था की कमियों को बदलने में जुटे हैं, नया भारत बनाने में जुटे हैं, वहीं दूसरी तरफ कुछ ऐसे भी लोग हैं जो हमारे इन प्रयासों का मजाक उड़ाते हैं: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 30, 2019
वो लोग जिन्होंने बीते 6-7 दशक में देश की सुध नहीं ली, सिर्फ अपनी चिंता की, वो बदलते हुए इस भारत को देख नहीं पा रहे हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 30, 2019
ऐसे नकारात्मक सोच वाले लोगों की परवाह किए बिना, हम आगे बढ़ने वाले हैं: PM @narendramodi