प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज नोएडा के सेक्टर 62 में दिल्ली - मेरठ एक्सप्रेसवे की आधारशिला फलक का अनावरण किया।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने ब्रितानी शासन से आजादी के लिए 1857 के आंदोलन में मेरठ की भूमिका का स्मरण किया और कहा कि दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे प्रदूषण से मुक्ति प्रदान करेगा।
विकास के लिए लोगों की आकांक्षाओं का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि अच्छी सड़कें विकास की प्रथम पूर्व- शर्तों में से एक हैं। उन्होंने कहा कि यह एक्सप्रेसवे पश्चिमी उत्तर प्रदेश में विकास को बढ़ावा देगा। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी की स्वर्णिम चतुर्भुज परियोजना एवं प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के जरिये देश को आपस में जोड़ने के विजन का स्मरण किया।
प्रधानमंत्री ने किसानों के लिए पर्याप्त सिंचाई सुविधाएं सुनिश्चित करने के लिए प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना समेत अन्य विकास योजनाओं की चर्चा की।
प्रधानमंत्री ने कहा कि श्रेणी - III एवं श्रेणी - IV वर्गों में सरकारी नौकरियों के लिए साक्षात्कार को खत्म करने के द्वारा सरकार 1 जनवरी, 2016 को देश के युवाओं को एक अनोखा उपहार दे रही है।
प्रधानमंत्री ने सभी राजनीतिक दलों से 2016 में एक संकल्प करने की अपील की कि वे संसद का कार्य चलने देंगे और गरीबों के लाभ के लिए काम करेंगे। उन्होंने कहा कि भारत के नागरिकों ने अपने प्रतिनिधियों का निर्वाचन संसद में बहस करने, परिचर्चा करने एवं विचार-विमर्श करने के लिए किया है इसलिए यह उनका दायित्व है।
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के राज्यपाल श्री राम नाईक, केंद्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरी, केंद्रीय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. महेश शर्मा एवं केंद्रीय राज्य मंत्री श्री पी राधाकृष्णन भी उपस्थित थे।
Vajpayee ji worked to connect India through Golden Quadrilateral Project. To connect rural India, he launched PM Gram Sadak Yojana: PM Modi
— PMO India (@PMOIndia) December 31, 2015
We are not merely constructing a road, this is a highway to development: PM Modi at foundation stone ceremony for Delhi-Meerut Expressway
— PMO India (@PMOIndia) December 31, 2015
We are abolishing interview process for class 3 & 4 employees. Now appointments will happen strictly on basis of merit: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) December 31, 2015
I urge all political parties that the people of India have elected us to discuss, debate, deliberate in Parliament. It is our duty: PM Modi
— PMO India (@PMOIndia) December 31, 2015
I urge political parties to take a resolution for 2016 that they will let Parliament function and work for the benefit of poor: PM Modi
— PMO India (@PMOIndia) December 31, 2015