प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतनयाहू ने तेल अवीव में सीईओ फोरम की पहली बैठक की अध्यक्षता की। बैठक को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत-इजरायल की साझेदारी में एक नया अध्याय शुरू हो रहा है जिससे दोनों देशों के लोगों के जीवन में बदलाव आएगा।
इजरायल को स्टार्ट-अप देश के रूप में जाना जाता है। यहां इनोवेशन और इंक्यूबेशन का पारिस्थितिकी तंत्र है जिसका श्रेय इजरायली उद्यमियों को जाता है। उन्होंने भारत सरकार के 'मेक इन इंडिया' कार्यक्रम का उल्लेख करते हुए कहा कि भारत को एक वैश्विक विनिर्माण केंद्र के रुप में स्थापित करने का काम किया जा रहा है।
प्रधानमंत्री मोदी ने भारत में इज ऑफ डुइंग बिजनेस के लिए भारत सरकार द्वारा की जा रही विभिन्न पहल के बारे में भी बताया। पीएम मोदी ने जीएसटी को भारत का सबसे बड़ा आर्थिक सुधार बताते हुए कहा कि भारत अब एक आधुनिक, पारदर्शी, स्थिर एवं अनुमानित कर व्यवस्था की दिशा में आगे बढ़ रहा है।
प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा, "भारत और इजरायल के सीईओ साथ मिलकर विश्व में कई आवश्यक सुधार ला सकते हैं"।
दोनों नेताओं ने भारत-इजरायल इनोवेशन ब्रिज का उद्घाटन किया।