उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत करते हुए पीएम मोदी ने निवारक स्वास्थ्य देखभाल पर जोर दिया और कहा कि इससे गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों को सबसे अधिक मदद मिलती है। प्रधानमंत्री ने इसके साथ-साथ कहा कि स्वास्थ्य देखभाल भी सस्ती होनी चाहिए।
मतदाता पंजीकरण पर एक कार्यकर्ता के प्रश्न का उत्तर देते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उन लोगों के लिए जो सेना, नौसेना, वायु सेना, बीएसएफ, सीआरपीएफ, एसएसबी इत्यादि में कार्यरत हैं, उनके लिए चुनाव आयोग ने सर्विस वोटर रजिस्ट्रेशन का प्रावधान किया है। इसका उपयोग उनके परिवार वाले भी कर सकते हैं। यह बहुत ही सरल है।
पीएम मोदी ने कहा, “एक नागरिक होने के नाते यह हम सभी का अधिकार भी है और कर्तव्य भी है कि हम यह सुनिश्चित करें कि हमारा नाम मतदाता सूची में हो। हमारा ही नहीं हमारे आसपास के लोगों का नाम भी मतदाता सूची में हो, ऐसी जागरूकता आवश्यक है।”
सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की पहुंच बढ़ाने में भाजपा कार्यकर्ताओं की भूमिका पर जोर देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि यह सुनिश्चित करना हम कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है कि केंद्र की सभी महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ ज्यादा से ज्यादा लोगों को मिले।
21 से 23 जनवरी के बीच वाराणसी में आयोजित होने वाले ‘प्रवासी भारतीय दिवस’ के बारे में बोलते हुए उन्होंने काशीवासियों से आग्रह करते हुए कहा, “दुनिया भर के भारतवंशी काशी आएंगे तो वे काशी की कौन सी छवि लेकर जाएंगे इस पर हम अभी से सोचे और काम करें। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रत्येक नागरिक को योगदान देना चाहिए।” उन्होंने काशीवासियों से ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान को सफल बनाने का आग्रह किया।
आज तीसरा दिन है जब काशी के कार्यकर्ताओं से बातचीत करने का अवसर मिल रहा है। सोमवार को जिले औऱ महानगर के कार्यकर्ताओं से बात हुई और कल मंडल स्तर के कार्यकर्ताओं से: PM @narendramodi #KashiWithModi https://t.co/9B6T3032js
— narendramodi_in (@narendramodi_in) August 29, 2018
संघठन को मज़बूत करने, मतदाता पंजीकरण और verification के लिए अभियान, जन-कल्याणकारी योजनाओं से लोगों को जोड़ने से लेकर आने वाले प्रवासी भारतीय दिवस में काशीवासियों की भागीदारी …..ऐसे अनेक विषयों पर इन दो दिनो में चर्चा हुई: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) August 29, 2018
Our focus is on preventive healthcare. This helps the poor and middle class people the most. Along with this, healthcare must also be affordable: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) August 29, 2018
Ex Soldier Upendra Nath Rai asks PM @narendramodi about service voter registration. https://t.co/9B6T3032js
— narendramodi_in (@narendramodi_in) August 29, 2018
वे लोग जो आर्मी, नेवी, एयरफोर्स, BSF, CRPF, SSB इत्यादि में कार्यरत हैं, उनके लिए चुनाव आयोग ने सर्विस वोटर रजिस्ट्रेशन का प्रावधान किया है। इसका उपयोग उनके परिवार वाले भी कर सकते हैं | यह बहुत ही सरल है: PM @narendramodi #KashiWithModi https://t.co/9B6T3032js
— narendramodi_in (@narendramodi_in) August 29, 2018
एक नागरिक होने के नाते यह हम सभी का अधिकार भी है और कर्तव्य भी है कि हम यह सुनिश्चित करें कि हमारा नाम मतदाता सूची में हो। हमारा ही नहीं हमारे आसपास के लोगों का नाम भी मतदाता सूची में हो, ऐसी जागरूकता आवश्यक है: PM @narendramodi #KashiWithModi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) August 29, 2018
मतदान के अधिकार पर हमें गर्व होना चाहिए। क्योंकि, इसके द्वारा हमें देश का भविष्य निर्धारित करने का बहुत बड़ा अवसर मिलता है: PM @narendramodi #KashiWithModi https://t.co/9B6T3032js
— narendramodi_in (@narendramodi_in) August 29, 2018
PM @narendramodi appreciates Shri Anand Srivastava for highlighting positive news through social media. https://t.co/9B6T3032js
— narendramodi_in (@narendramodi_in) August 29, 2018
भारत में अब हर गाँव में बिजली है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) August 29, 2018
भारत में अब हर school में शौचालय है।
भारत दुनिया में सबसे ज़्यादा मोबाइल मैन्युफ़ैक्चर करने वाले देशों में से एक है।
भारत दुनिया में सबसे तेज़ बढ़ने वाली aviation market है: PM @narendramodi
भारत दुनिया की सबसे तेज़ बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) August 29, 2018
भारत दुनिया में सबसे तेजी से ग़रीबी भी मिटा रहा है।
भारत में जितने लोग आज AC ट्रेन से travel करते हैं, उससे ज़्यादा लोग plane से सफर कर रहे हैं: PM @narendramodi
अब ज़रा सोचिए, ये बातें किस भारतीय को गर्व से नहीं भर देंगी। सरकार की योजनाओं को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुँचाना हमारा दायित्व है ताकि समाज का हर वर्ग इन योजनाओं का लाभ ले सके: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) August 29, 2018
अगले महीने 15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक ‘स्वच्छता ही सेवा’ का एक देशव्यापी अभियान शुरू हो रहा है। इस दौरान हम सब मिलकर काशी में क्या-क्या कर सकते है इसकी योजना अभी से बनानी चाहिए: PM @narendramodi #KashiWithModi https://t.co/9B6T3032js
— narendramodi_in (@narendramodi_in) August 29, 2018
आगामी 21 से 23 जनवरी तक प्रवासी भारतीय दिवस काशी में आयोजित होने वाला है। दुनिया भर के भारतवंशी काशी आएंगे तो वे काशी की कौन सी छवि लेकर जाएंगे इस पर हम अभी से सोचे और काम करे: PM @narendramodi #KashiWithModi https://t.co/9B6T3032js
— narendramodi_in (@narendramodi_in) August 29, 2018