"महागठबंधन" को लेकर एक प्रश्न का उत्तर देते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कार्यकर्ताओं से इस बारे में चिंता न करने और हर भारतीय के कल्याण के लिए काम करना जारी रखने को कहा। उन्होंने कहा कि महागठबंधन वंशवाद की राजनीति पर आधारित एक गठबंधन है। उन्होंने आगे कहा कि विपक्षी दलों की यह नकली एकता एक चुनावी जुमला है क्योंकि विपक्षी दलों के पास 21वीं शताब्दी भारत की आकांक्षाओं को पूरा करने का कोई एजेंडा नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय नागरिक वर्तमान और भविष्य के लिए भी भाजपा की सरकार चाहते हैं।
प्रधानमंत्री जी ने पार्टी कार्यकर्ताओं से प्रदेश की जनता के ज्ञान में विश्वास रखने को कहा। उन्होंने कहा कि लोग भाजपा की सरकारों द्वारा किए गए विकास कार्यों और विपक्ष के खोखले और सनसनीखेज एजेंडे के बीच अंतर देख रहे हैं।
श्री नरेन्द्र मोदी ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के नेतृत्व में सरकार की विभिन्न उपलब्धियों, जैसे खाद्य उत्पादन के लिए कृषि कर्मण पुरस्कार जीतना, साइल हेल्थ कार्ड योजना में प्रदेश का उल्लेखनीय प्रदर्शन, विश्व स्तरीय पीडीएस प्रणाली की स्थापना और उच्च गुणवत्ता वाले बुनियादी ढांचे का निर्माण करना आदि, की सराहना की। उन्होंने इस बात पर भी खुशी व्यक्त की कि छत्तीसगढ़ पूर्व देश के प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी के विज़न को साकार कर रहा है।
कार्यकर्ता को पार्टी की नींव जैसा बताते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कार्यकर्ताओं से सरकारी योजनाओं और उपलब्धियों के बारे में जनता को सही जानकारी देने का आग्रह किया। साथ ही, उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं से नरेंद्र मोदी ऐप को विभिन्न मुद्दों की जानकारी के मुख्य स्रोत की तरह इस्तेमाल करने का भी आग्रह किया।
कार्यकर्ताओं के साथ अपने इस संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कैसे Health for All, Housing for All, बैंकिंग और बीमा सुविधा जैसी सरकारी योजनायें कतार में खड़े अंतिम व्यक्ति के सशक्तिकरण के लिए बनाई गईं हैं और अन्तोदय के इसी मार्गदर्शी विज़न से भाजपा ने देश के लोगों का विश्वास और प्रेम जीता है।
इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले चार वर्षों में सरकार की उपलब्धियों का विवरण किया। इस पर उन्होंने Ease of Doing Business, देशभर में बढ़िया इंफ्रास्ट्रक्चर के निर्माण और शैक्षिक सुधारों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने सूक्ष्म, लघु और माध्यम उद्यमियों के सशक्तिकरण के लिए सरकार द्वारा हाल ही में लिए गए ऐतिहासिक निर्णयों का भी उल्लेख किया।
इसके बाद पार्टी कार्यकर्ताओं से अपने समय का कुछ हिस्सा सामाजिक कार्य में लगाने का भी आग्रह किया। उन्होंने कहा कि ऐसा करना न केवल उनके व्यक्तित्व का विकास करेगा बल्कि उन्हें व्यक्तिगत संतुष्टि भी देगा। इस अवसर पर प्रधानमंत्री जी ने देशभर के कार्यकर्ताओं को दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।
दीपावली मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के विजय का उत्सव है। अरण्य में भगवान राम की यात्रा के बाद हुई उनकी लंका विजय का उत्सव। और इस यात्रा में एक नहीं, कई बार संवाद का महत्व दर्शाया गया है: PM @narendramodi https://t.co/mbuI7iBRZc
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 3, 2018
परशुराम-लक्ष्मण संवाद, भगवान राम और निषादराज का संवाद, सुग्रीव-हनुमान और श्रीराम का संवाद, मां सीता और लंकापति रावण का संवाद और शंकर पार्वती का संवाद: PM @narendramodi https://t.co/mbuI7iBRZc
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 3, 2018
Karyakartas from Korba are interacting with PM @narendramodi. Watch https://t.co/mbuI7iBRZc
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 3, 2018
यह हम सबके लिए गर्व की बात है कि ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में हमारे देश की रैंकिंग एक वर्ष में 100 से ऊपर चढ़कर 77वें नंबर पर आ गई है। यह टीम इंडिया की वजह से संभव हुआ है। एक राष्ट्र के रूप में यह हमारी मजबूत होती अर्थव्यवस्था और तेज प्रगति का परिचायक है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 3, 2018
2014 में हम ईज ऑफ डूइंग बिजनेस रैंकिंग में 142वें नंबर पर थे और आज 2018 में 77वें स्थान पर आ चुके हैं। मात्र 4 साल में 65 अंकों के इस उछाल से स्पष्ट है कि 2014 की तुलना में आज देश करीब-करीब दोगुना बेहतर स्थिति में है: PM @narendramodi https://t.co/mbuI7iBRZc
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 3, 2018
2013-14 में कुल Patents की संख्या लगभग 4000 थी। 2017-18 में इनकी संख्या 13,000 से अधिक हो गई। यह कोई संयोग नहीं है, बल्कि सुनियोजित सुधारों का परिणाम है। इन्हीं कदमों की वजह से आज दुनिया का सबसे बड़ा स्टार्टअप इकोसिस्टम भारत के पास है: PM @narendramodi https://t.co/mbuI7iBRZc
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 3, 2018
2013-14 की तुलना में 2017-18 में हमारा प्रत्यक्ष विदेशी निवेश यानि FDI पहले से ही दोगुना हो चुका है और यह सिलसिला आगे बढ़ता ही रहेगा। इसका मतलब हुआ कि भारत में और ज्यादा निवेश होगा, जिससे और अधिक अवसर मिलेंगे। साथ ही आर्थिक विकास में भी और तेजी आएगी: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 3, 2018
भारत में कभी Potential की कमी नहीं रही। अब वह Potential, Performance में परिवर्तित हुआ है, जिससे देश Progress कर रहा है: PM @narendramodi https://t.co/mbuI7iBRZc
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 3, 2018
अब एक Virtuous Cycle की शुरुआत हुई है, Potential->Performance->Progress, और फिर Higher Potential->Better Performance->More Progress: PM @narendramodi https://t.co/mbuI7iBRZc
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 3, 2018
छत्तीसगढ़ एक ऐसा राज्य है, जो शुरू से ही विविधता का अनुपम सौंदर्य बिखेरता रहा है। ये एक प्राचीन भूमि है जिसका अपना समृद्ध इतिहास है। लेकिन एक राज्य के रूप में ये अभी-अभी 18 साल का हुआ है। एक युवा और ऊर्जावान राज्य: PM @narendramodi https://t.co/mbuI7iBRZc
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 3, 2018
18 साल का युवा राज्य होने के बावजूद छत्तीसगढ़ के दामन में उपलब्धियों की अनगिनत कहानियां हैं और इसी मज़बूत नीव के बल पर विकास की नई ऊँचाइयो को छूने में समर्थ है: PM @narendramodi https://t.co/mbuI7iBRZc
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 3, 2018
साल 2016 में छत्तीसगढ़ को देश का पहला ‘Power-Cuts Free’ राज्य होने का गौरव हासिल हुआ। इस राज्य को भारत के ‘Power Hub‘ के रूप में पहचान मिल चुकी है: PM @narendramodi https://t.co/mbuI7iBRZc
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 3, 2018
एक तरफ जहां माओवादी बड़ी संख्या में सरेंडर कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ हजारों किलोमीटर की सड़कें, सैकड़ों मोबाइल टावर और बड़ी संख्या में अस्पताल, स्कूल, कॉलेज और आईटीआई हैं, जिनसे राज्य के विकास को नई गति मिली है: PM @narendramodi https://t.co/mbuI7iBRZc
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 3, 2018
एक नौजवान को बेहतरीन प्रदर्शन के लिए क्या चाहिए होता है? Stability और Opportunity. भाजपा उसे ये दोनों ही उपलब्ध कराने में सक्षम है। छत्तीसगढ़ में @drramansingh जी के नेतृत्व में हुए अभूतपूर्व कामकाज ने इसे सिद्ध कर दिखाया है: PM @narendramodi https://t.co/mbuI7iBRZc
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 3, 2018
Karyakartas from Bulandshahr are now interacting with Prime Minister @narendramodi. Watch: https://t.co/mbuI7iBRZc
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 3, 2018
बूथ स्तर का कार्यकर्ता पार्टी की नींव होता है। और भाजपा का तो ये सौभाग्य है कि हमारे पास लाखों-करोड़ों की संख्या में महनतकश-निश्वार्थ कार्यकर्ता हैं, जिन्होंने अपने खून-पसीने से इसे सींचा है और अपने बूथ को मजबूत बनाकर रखा है: PM @narendramodi https://t.co/mbuI7iBRZc
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 3, 2018
एक कार्यकर्ता होने के नाते हमें जानकारियों के विषय में Updated भी रहना चाहिए। विषयों की पूरी जानकारी होनी चाहिए: PM @narendramodi https://t.co/mbuI7iBRZc
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 3, 2018
विपक्ष झूठ पर झूठ फैलाने में लगा है। जनता को गुमराह करने में जुटा है। कुछ नेता तो झूठ की मशीन की तरह है। जब भी मुँह खोलते है -धड़ -धड़ झूठ निकलना शुरू हो जाता है: PM @narendramodi https://t.co/mbuI7iBRZc
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 3, 2018
The Prime Minister is speaking about the exciting new features on the NaMo App. Get the app now! https://t.co/kMYWtUmN7j
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 3, 2018
जब सवा सौ करोड़ देशवासी मिलकर एक कदम आगे बढ़ाएंगे तो हमारा देश सवा सौ करोड़ कदम आगे बढ़ेगा: PM @narendramodi https://t.co/mbuI7iBRZc
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 3, 2018
2014 से पहले हमारे देश में सिर्फ 5 जलमार्ग थे, और उनमें से भी एक ही थोड़ा-बहुत ऑपरेशनल था। आज आपको यह जानकर प्रसन्नता होगी कि सिर्फ चार साल के भीतर ही हमारी सरकार ने देश में 100 से अधिक नेशनल वॉटरवेज की पहचान करके उन्हें विकसित करने का काम शुरू किया है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 3, 2018
देश की सबसे तेज चलने वाली शताब्दी ट्रेन 1988 में पटरी पर आई थी। इसके बाद 30 साल तक तेज गति वाली ट्रेनों के बारे में बहुत ज्यादा सोचा ही नहीं गया। जबकि, अपने देश में संसाधनों या जनता के सामर्थ्य में कभी कोई कमी नहीं थी: PM @narendramodi https://t.co/mbuI7iBRZc
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 3, 2018
अब जाकर भारत में जो सेमी हाई स्पीड ट्रेन बनी है, उसमें दुनिया की अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं। इसे Train 18 का नाम दिया गया है और इसकी लागत भी दुनिया में बनी इस तरह की दूसरी ट्रेनों की तुलना में बहुत ही कम है: PM @narendramodi https://t.co/mbuI7iBRZc
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 3, 2018
ब सरकार की नीयत ठीक होती है, वो Speed एवं Scale के आधार पर काम करती है तो उसे जनता का भी साथ मिलता है और सफलताएं भी निश्चित रूप से मिलती हैं: PM @narendramodi https://t.co/mbuI7iBRZc
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 3, 2018
Karyakartas from Rajasthan's Sikar are interacting with PM @narendramodi. Watch: https://t.co/mbuI7iBRZc
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 3, 2018
अंत्योदय वो Guiding Principle है, वो आधार है, जिस पर सरकार काम कर रही है। ये एक विचार प्रक्रिया है, जो हर भाजपा कार्यकर्ता की रगों में है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 3, 2018
चाहे गरीब हो, शोषित हो, वंचित हो, आदिवासी हो या फिर माताएं-बहनें हो, हमारा लक्ष्य तब तक काम करते रहना है, जब तक कि अंतिम व्यक्ति तक उसका लाभ न पहुंच जाए।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 3, 2018
गरीबों को सशक्त, आत्मनिर्भर बनाने एवं उनके दीर्घकालिक और प्रगतिशील विकास के लिए हम कुछ सिद्धांतो पर काम कर रहे हैं: PM
सबके लिए स्वास्थ्य- आज गरीब से गरीब व्यक्ति के लिए भी बेहतर से बेहतर इलाज करा पाना संभव हो गया है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 3, 2018
आयुष्मान भारत के माध्यम से हमने मेडिकल बिल के भुगतान की समस्या से गरीबों को मुक्ति दिला दी है: PM @narendramodi https://t.co/mbuI7iBRZc
सबके लिए घर - प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीबों के लिए घर बनाने का काम काफी तेजी से चल रहा है। 1 करोड़ 25 लाख घर तैयार किए गए हैं: PM @narendramodi https://t.co/mbuI7iBRZc
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 3, 2018
सबके लिए बैंक एकाउंट - जनधन योजना ने तो कई बाधाओं को दूर कर दिया है। इसने इस धारणा को भी खत्म कर दिया कि बैंकिंग सिस्टम गरीबों के लिए नहीं है। आज ग़रीब का हक़ का पैसा DBT के माध्यम से ग़रीब के बैंक accounts में सीधा जा रहा है: PM @narendramodi https://t.co/mbuI7iBRZc
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 3, 2018
सबके लिए सुरक्षा बीमा: हमने करीब 14 करोड़ लोगों को सुरक्षा बीमा कवर प्रदान किया है: PM @narendramodi https://t.co/mbuI7iBRZc
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 3, 2018
योजनाओं का लाभ हर के पास : आज डिजिटल इंडिया कार्यक्रम यह सुनिश्चित कर रहा है कि सरकार जो कुछ भी कर रही है, लाभार्थियों तक उसकी पहुंच कम से कम समय में बस एक बटन के क्लिक पर हो जाए। आज, एक गरीब व्यक्ति के हाथ में एक मोबाइल उसके लिए सशक्तिकरण का एक साधन बन गया है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 3, 2018
हमारी भाजपा सरकारों का विजन है कि हम जो भी करें, समग्रता में करें। हमारी सोच और हमारे काम का तरीका टुकड़े-टुकड़े में नहीं, चीज़ों को पूर्णता से करना है। हमने देश में एजुकेशन सिस्टम को सुधारने के लिए जो भी कदम उठाए हैं, उसमें इसी विचार का प्रवाह है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 3, 2018
एक शिक्षित व्यक्ति ही प्रगतिशील समाज और समृद्ध राष्ट्र के निर्माण में अपनी प्रभावशाली भूमिका निभा सकता है। इसलिए हमारी सरकार का प्रयास है कि स्कूल स्तर से ही बच्चों को ऐसी शिक्षा मिले जो उन्हें आस-पास के समाज से जोड़ने वाली हो, आत्मनिर्भर बनाने वाली हो: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 3, 2018
शिक्षा केवल पुस्तकों को पढ़ने तक ही सीमित नहीं होनी चाहिए, बल्कि शिक्षा ऐसी होनी चाहिए जो व्यक्ति के जीवन निर्माण से ले करके समाज की जरूरतों और राष्ट्र के निर्माण तक में काम आए: PM @narendramodi https://t.co/mbuI7iBRZc
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 3, 2018
Karyakartas from Kota are now interacting with PM @narendramodi. Watch: https://t.co/mbuI7iBRZc
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 3, 2018
हम अपने MSME सेक्टर का सम्मान करते हैं और उस पर भरोसा भी करते हैं। हमारे MSME सेक्टर भारत की विकास गाथा की रीढ़ हैं: PM @narendramodi https://t.co/mbuI7iBRZc
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 3, 2018
MSMEs सेक्टर को आसानी से ऋण उपलब्ध कराने का विशेष महत्व है। अब उन्हें एक करोड़ तक का लोन 59 मिनट में उपलब्ध होगा।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 3, 2018
इसके अलावा 500 करोड़ से ज्यादा के टर्नओवर वाली कंपनियों को TReDS प्लेटफॉर्म पर लाया गया है ताकि कैश फ्लो में कोई परेशानी न आए: PM @narendramodi
हमने न सिर्फ Environmental Clearances की संख्या काफी कम कर दी है, बल्कि इसे लेकर Self Certification को भी स्वीकार करने की व्यवस्था बना दी है। MSME सेक्टर पर यह हमारा भरोसा दिखाता है: PM @narendramodi https://t.co/mbuI7iBRZc
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 3, 2018
जब लोगों ने जीएसटी को लेकर सरकार के प्रति भरोसा जताया है तो हमने भी जीएसटी से पंजीकृत MSMEs के लोन पर लगने वाले कई तरह के ब्याज पर छूट देने का ऐलान कर दिया। ईमानदार लोगों को सम्मानित करने का यह प्रयास है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 3, 2018
सरकारी कंपनियों के लिए ये अनिवार्य कर दिया है कि वे अपनी जरूरत की 25 प्रतिशत चीजें MSME सेक्टर से खरीदें। जिसमें से अब करीब 3% खरीद महिलाओं के स्वामित्व वाले MSME से ही किया जाना है: PM @narendramodi https://t.co/mbuI7iBRZc
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 3, 2018
सभी कंपनियों के लिए GeM प्लेटफॉर्म से जुड़ना अनिवार्य कर दिया है, जहां से सरकारी दफ्तर अपनी जरूरतों का सामान ऑनलाइन खरीद सकते हैं। इसका सबसे अधिक लाभ छोटे कारोबारियों को मिल रहा है, जिनके पास अब बड़े कारोबारियों के बराबर ही समान अवसर उपलब्ध है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 3, 2018
इंस्पेक्टर राज खत्म करने के लिए हमने यह सुनिश्चित किया गया है कि अब कोई भी अधिकारी किसी MSMEs को अनुचित तरीके से टारगेट न कर पाए। इसके लिए कौन सा इंस्पेक्टर किस कंपनी में जाएगा, इसका फैसला अब कंप्यूटराइज्ड सिस्टम से होगा, वो भी Random Allotment के जरिए: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 3, 2018
Karyakartas from Tikamgarh are interacting with PM @narendramodi. Watch: https://t.co/mbuI7iBRZc
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 3, 2018
हम लोगों को देश के Destiny की चिंता हैं, उनको Dynasty की चिंता है: PM @narendramodi https://t.co/mbuI7iBRZc
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 3, 2018