प्रधानमंत्री मोदी ने 5 लोकसभा सीटें, होशंगाबाद, चतरा, पाली, गाजीपुर और मुंबई (उत्तर) से भारतीय जनता पार्टी के बूथ कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत की।
मध्य प्रदेश के होशंगाबाद से पार्टी के कार्यकर्ता द्वारा किए एक प्रश्न का उत्तर देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सरकार ने हर वर्ग और हर क्षेत्र के लोगों के कल्याण के लिए इतना काम करके दिखाया है, जिन पर सवाल उठाना कांग्रेस के लिए संभव नहीं है। यही कारण है कि उन्हें झूठ फैलाने की रणनीति का सहारा लेना पड़ रहा है। प्रधानमंत्री ने समाज का समग्र विकास सुनिश्चित करने के लिए राज्य सरकार की विभिन्न पहल के बारे में बात करते हुए कहा कि भाजपा की सरकार ने मध्य प्रदेश को बीमारू राज्य से बेमिसाल राज्य में परिवर्तित कर दिया है।
चतरा से पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि झारखंड में बीजेपी सरकार ने राज्य में लंबे समय से लंबित बुनियादी ढांचे और कल्याण परियोजनाओं को कैसे शुरू किया।
पीएम मोदी ने कहा कि स्टैच्यू ऑफ यूनिटी केवल ईंट-सीमेंट और आधुनिक इंजीनियरिंग का नमूना भर नहीं है। ये विशालकाय मूर्ति एक ऐसे व्यक्ति के सम्मान का प्रतीक है, जिसने अपना जीवन देश की एकता और अखंडता के लिए समर्पित कर दिया। प्रधानमंत्री ने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी को लेकर विपक्ष के रैवेये की आलोचना करते हुए कहा, “कभी वे इसे मेड इन चाइना बताते हैं। कभी वे जूते से इसकी तुलना करते हैं। वे बिना किसी तथ्य के लांछन लगाने में जुटे हैं और इस तरह से सरदार पटेल का अपमान करते हैं। नेताजी सुभाषचंद्र बोस के साथ इन्होंने यही किया, आचार्य कृपलानी के साथ यही हुआ और डॉक्टर बाबासाहेब अम्बेडकर के साथ भी यही हुआ था... लानत है ऐसी राजनीति पर।”
उत्तर मुंबई के बूथ कार्यकर्ता द्वारा पूछे गए एक प्रश्न का उत्तर देते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने आयुष्मान भारत योजना, मुद्रा योजना, स्टार्ट-अप इंडिया, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना जैसी कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बात करते हुए कहा कि सरकार की इन योजनाओं ने करोड़ो भारतीयों को सशक्त बनाने का काम किया है। पीएम मोदी ने कहा कि ये सभी उपलब्धियां केवल सरकार की नहीं बल्कि 130 करोड़ देशवासियों की उपलब्धियां हैं।
राजस्थान के पाली से पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत में प्रधानमंत्री ने पहली बार हासिल की कई उपलब्धियों के बारे में बात की। उन्होंने कहा, “आज देश के लगभग हर घर में बैंक खाता है - ये पहली बार हुआ है। आज देश का कोई भी गांव बिजली से वंचित नहीं है - ये भी पहली बार हुआ है। पहली बार ऐसा होगा कि देश के प्रत्येक घर में एलपीजी पहुंच जाएगी। पहली बार देश के 5 लाख से अधिक गांव आज खुले में शौच से मुक्त यानि ODF घोषित किए गए हैं।
नमो ऐप पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बातचीत के दौरान उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में एक पार्टी कार्यकर्ता द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “6 अप्रैल 1980 को भारत के पश्चिमी तट पर मुंबई में भाजपा की स्थापना हुई थी। भाजपा की स्थापना सिर्फ सरकार-सत्ता में आने के लिए नहीं हुई थी बल्कि मां भारती की सेवा करने और राष्ट्र की विकास यात्रा में अपना योगदान देने के लिए हुई थी। तब अटल जी ने कहा था - अंधेरा छटेगा, सूरज निकलेगा, कमल खिलेगा।”
पीएम मोदी ने आगे कहा, “कुछ वर्षों बाद अटल जी की कही हुई बात सच साबित हुई। 1984 में 2 सीटों से शुरू हुआ यह सफर 2014 में 282 सीटों तक पहुंच गया हैं। भाजपा के अलावा अब तक किसी भी पार्टी का इतनी जल्दी इतने बड़े पैमाने पर विस्तार नहीं हुआ है। हम कश्मीर में भी हैं, हम कन्याकुमारी में भी हैं। हम कच्छ में भी हैं, हम कामरूप में भी हैं। हमारी पार्टी एक ऐसी पार्टी है जो 24 घंटे सातों दिन निरंतर जन सेवा में जुटी रहती है। हम वो पार्टी नहीं हैं जो थकने, रुकने या झुकने में विश्वास करती है। आखिर यह किसका परिणाम है? यह भाजपा के कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत और कठोर परिश्रम का परिणाम है।”
प्रधानमंत्री ने देशवासियों को विजयादशमी की शुभकामनाएं देते हुए अपनी बातचीत समाप्त की।
मध्य प्रदेश में ऐसी हालत है कि हमारे विरोधियों के पास मुद्दे नहीं है। वे करेंगे भी तो क्या!!! विकास के हमारे कामकाज ने उन्हें इस प्रकार से हताश कर दिया है कि अब वे अनाप-शनाप हरकतों पर उतर आए हैं: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 17, 2018
मध्य प्रदेश में @ChouhanShivraj जी की सरकार ने हर वर्ग और हर क्षेत्र के लोगों के कल्याण के लिए इतना काम करके दिखाया है, जिन पर सवाल उठाना कांग्रेस के लिए संभव नहीं: PM @narendramodi https://t.co/YBKb9vnKm3
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 17, 2018
बेटियों के लिए लाडली लक्ष्मी योजना ने जहां परिवारों में खुशियां भरी हैं, वहीं किसानों को उनके पसीने की पूरी कीमत देने के लिए कई फसलों पर प्रोत्साहन राशि का भी प्रावधान किया गया है। जिससे मध्यप्रदेश कृषि के क्षेत्र में काफी आगे निकल गया है: PM @narendramodi https://t.co/YBKb9vnKm3
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 17, 2018
राज्य की मौजूदा सरकार ने सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाने के साथ ही, घरों में 24 घंटे बिजली देने का भी काम किया है। जनकल्याण संबल योजना से गरीबों को नई ताकत मिली है: PM @narendramodi https://t.co/YBKb9vnKm3
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 17, 2018
सस्ता राशन, पक्के मकान, नि:शुल्क इलाज, सस्ती बिजली, ग़रीबों की सामाजिक सुरक्षा भी सुनिश्चित की गई है। यही वो सरकार है, जिसने नर्मदा मैया का पानी क्षिप्रा में लाने का बहुत ही कठिन कार्य भी संभव कर दिखाया: PM @narendramodi https://t.co/YBKb9vnKm3
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 17, 2018
आप सब उस मध्य प्रदेश को भी देख चुके हैं, जो एक बीमारू राज्य था, लेकिन भाजपा की सरकार ने उसे बेमिसाल राज्य में परिवर्तित कर दिया है: PM @narendramodi https://t.co/YBKb9vnKm3
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 17, 2018
हमारे देश में Backward Districts के विकास के लिए योजनाएं तो आजादी के समय से बनती रही हैं। ये योजनाएं बनती रहीं, चलती रहीं। सरकारें भी बदलती रहीं, योजनाएं भी बदलती रहीं, परन्तु इन पिछड़े जिलों की किस्मत नहीं बदली: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 17, 2018
मेरा मानना है की इस स्थिति से बाहर निकालने के लिये पूरे देश को एक जुट होना पड़ेगा- सरकार, अधिकारी, जनप्रतिनिधि, जनता स्वयं हर कोई एक focused action plan के तहत काम करे। इसके लिए हमने Aspirational district का कार्यक्रम शुरू किया है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 17, 2018
सरकार ने देश में 115 Aspirational districts की पहचान की है और उसी भावना के अनुरूप उन्हें उनका उचित सम्मान दिलाने की ठानी है: PM @narendramodi https://t.co/YBKb9vnKm3
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 17, 2018
Karyakartas from Chatra, Jharkhand are interacting with PM @narendramodi. Watch LIVE https://t.co/YBKb9vnKm3
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 17, 2018
हमारी सरकार ने पिछले साल अगस्त में North Koel water Reservoir Project के लिए 1,622 करोड़ रुपये की मंजूरी देकर फिर से काम शुरू करवाया, जिसपर अभी कार्य चल रहा है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 17, 2018
यानि, ये हमारी इच्छाशक्ति और देश के नागरिकों के आशीर्वाद का परिणाम है कि हम एक मृतप्राय परियोजना में न केवल नई जान फूंकने में सफल रहे हैं, बल्कि इसे पूर्ण करने के संकल्प के साथ निरंतर जुटे भी हुए हैं: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 17, 2018
Statue of Unity केवल ईंट-सीमेंट और आधुनिक इंजीनियरिंग का नमूना भर नहीं है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 17, 2018
ये विशालकाय मूर्ति एक ऐसे व्यक्ति के सम्मान का प्रतीक है, जिसने अपना जीवन देश की एकता और अखंडता के लिए समर्पित कर दिया: PM @narendramodi https://t.co/YBKb9vnKm3
इस गगनचुंबी प्रतिमा का सौंदर्य केवल इसकी भव्यता में ही सीमित नहीं है, बल्कि देश के 130 करोड़ लोगों की भावना भी इसके साथ जुड़ी है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 17, 2018
Statue of Unity के जरिए सरदार पटेल के उत्तम विचार, उनका vision और संघर्ष की कहानी आने वाली पीढ़ी को हमेशा मिलती रहेगी: PM @narendramodi
भारत को प्रशासनिक तौर पर एकजुट करने के लिए सरदार पटेल ने देशी रियासतों को जितने कम समय में राजी कर लिया, वह किसी और के लिए शायद पूरे जीवन में भी करना संभव नहीं था: PM @narendramodi https://t.co/YBKb9vnKm3
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 17, 2018
इतिहास गवाह है कि सरदार पटेल के प्रति उनके (कांग्रेस) मन में तिरस्कार का कैसा भाव रहा है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 17, 2018
वे यह पचा नहीं सकते कि सरदार पटेल जैसे एक किसान पुत्र और अपने परिश्रम से इस ऊंचाई तक पहुंचने वाले ये नेता इतिहास का एक विशिष्ट हिस्सा बनें, इसलिए वे इसके बारे में झूठ फैला रहे हैं: PM
कभी वे इसे मेड इन चाइना बताते हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 17, 2018
कभी वे जूते से इसकी तुलना करते हैं...
वे बिना किसी तथ्य के लांछन लगाने में जुटे हैं और इस तरह से सरदार पटेल का अपमान करते हैं।
लानत है ऐसी राजनीति पर: PM @narendramodi https://t.co/YBKb9vnKm3
नेताजी सुभाषचंद्र बोस के साथ इन्होंने यही किया, आचार्य कृपलानी के साथ यही हुआ और डॉक्टर बाबासाहेब अम्बेडकर के साथ भी यही हुआ: PM @narendramodi https://t.co/YBKb9vnKm3
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 17, 2018
ओडिशा के पाइका विद्रोह के 200 वर्ष पूरे होने पर पिछले साल हमने उसमें शामिल रहे अमर बलिदानियों को याद किया: PM @narendramodi https://t.co/YBKb9vnKm3
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 17, 2018
ओडिशा के पाइका विद्रोह के 200 वर्ष पूरे होने पर पिछले साल हमने उसमें शामिल रहे अमर बलिदानियों को याद किया: PM @narendramodi https://t.co/YBKb9vnKm3
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 17, 2018
कुछ दिन पहले सर छोटू राम की प्रतिमा के अनावरण के लिए मैं रोहतक में था। उनके जैसे बहुमुखी व्यक्तित्व के बारे में लोगों को अधिक से अधिक पढ़ना चाहिए, जिन्होंने कृषि, सिंचाई, शिक्षा और भूमि सुधार के क्षेत्र में व्यापक स्तर पर कार्य किया था: PM @narendramodi https://t.co/YBKb9vnKm3
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 17, 2018
हमारी सरकार पंच तीर्थ के लिए भी काम कर रही है। ऐसा इसलिए क्योंकि ये पांच महत्वपूर्ण स्थल बाबासाहेब डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर से जुड़े हैं: PM @narendramodi https://t.co/YBKb9vnKm3
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 17, 2018
हमारी सरकार ने ही नेताजी के जीवन से जुड़ी महत्वपूर्ण फाइलें सार्वजनिक की थी। 70 साल के अधिकतर हिस्सों में जिस पार्टी ने देश पर शासन किया, उसने कभी ये बीड़ा नहीं उठाया: PM @narendramodi https://t.co/YBKb9vnKm3
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 17, 2018
Karyakartas from Mumbai North are interacting with PM @narendramodi. Watch - https://t.co/YBKb9v69uv
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 17, 2018
जब हम ‘सबका साथ, सबका विकास’ कहते हैं तो इसका अर्थ सीमित नहीं, बल्कि संपूर्ण है। मतलब, यह देश के हर वर्ग, हर क्षेत्र के समान विकास की बात तो है ही, हर परिवार के हर सदस्य की बेहतरी की भी अवधारणा है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 17, 2018
एक ओर जहां प्रसूता माता के स्वास्थ्य और पोषण के लिए सुरक्षित मातृत्व अभियान चल रहा है, तो दूसरी ओर शिशुओं को स्वस्थ रखने के लिए उसके पोषक भोजन का भी ध्यान रखा जा रहा है: PM @narendramodi https://t.co/YBKb9vnKm3
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 17, 2018
‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान’ से बेटियों की जन्म से पहले ही हत्या की प्रवृत्ति में लगाम लगाने की और बड़ा क़दम उठाया है, तो बेटियों की उच्च शिक्षा से लेकर अन्य बड़े खर्चों के लिए ‘सुकन्या समृद्धि योजना’ भी चलाई जा रही है: PM @narendramodi https://t.co/YBKb9vnKm3
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 17, 2018
स्व-रोजगार की बात करें तो एक तरफ जहां Start Up India योजना के तहत हज़ारों युवाओं को अपना खुद का Start Up शुरू करने का अवसर मिला है। वहीं दूसरी तरफ मुद्रा योजना के तहत छोटे व्यवसायियों को बिना गारंटी के 14 करोड़ से अधिक लोन दिए जा चुके हैं: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 17, 2018
पढ़ाई और कमाई के साथ-साथ दवाई भी सस्ती की गई है। जहां जन-औषधि केंद्र पर दवाइयां करीब 90 प्रतिशत कम दाम पर उपलब्ध हो रही हैं: PM @narendramodi https://t.co/YBKb9vnKm3
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 17, 2018
यह हम सभी के लिए खुशी और गर्व की बात है कि हमें जनता की सेवा करने का अवसर मिला और जितनी भी उपलब्धियां हैं, वो सिर्फ सरकार की नहीं बल्कि सवा सौ करोड़ देशवासियों की भी हैं। हमारी जितनी भी योजनाएं हैं, उन सबके मूल में आखिर देश का सामान्य जन और उसका कल्याण ही तो है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 17, 2018
आज देश के लगभग हर घर में बैंक खाता है- ये पहली बार हुआ है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 17, 2018
आज देश का कोई भी गांव बिजली से वंचित नहीं है- ये भी पहली बार हुआ है।
पहली बार ऐसा होगा कि देश के प्रत्येक घर में LPG पहुंच जाएगी।
आज देश के हर सरकारी स्कूलों में शौचालय है - यह भी पहली बार हुआ है: PM @narendramodi
पहली बार देश के 5 लाख से अधिक गांव आज खुले में शौच से मुक्त यानि ODF घोषित किए गए हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 17, 2018
अब देश में हवाई जहाज में यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या AC के यात्रियों से भी ज्यादा हो गई है- ऐसा भी पहली बार हुआ है: PM @narendramodi
योग को न सिर्फ दुनिया की मान्यता मिली है, बल्कि भारत की पहल पर United Nation ने 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस भी घोषित किया है - यह भी पहली बार हुआ है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 17, 2018
भारत इकट्ठे 104 सैटेलाइट स्पेस में और एक मंगल पर भेजने में सफल रहा है - यह भी पहली बार संभव हुआ है: PM @narendramodi
पहली बार भारत Ease of Doing Business रैंकिंग में 42 अंक की ऊंची छलांग लगाकर Top 100 देशों में शामिल हुआ है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 17, 2018
पहली बार इतने सारे टैक्स सिमटकर एकमात्र टैक्स जीएसटी में समाहित हो गए हैं: PM @narendramodi
पहली बार देखा गया है कि जनता ने भी अपनी सब्सिडी छोड़ी है - चाहे गैस की हो चाहे वो रेलवे की हो। और ये सब जनभागीदारी से ही संभव हो पाया है: PM @narendramodi https://t.co/YBKb9vnKm3
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 17, 2018
जिस तरह ‘यज्ञ’ कभी अकेले संभव नहीं होता, एक व्यापक जनसमूह इसका हिस्सा बनता है, ठीक उसी प्रकार समाज और राष्ट्र निर्माण के यज्ञ में भी अनेकों-अनेक देशवासी अपना सहयोग देते हैं और इसे संभव बनाते हैं: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 17, 2018
अब शहर हों या गांव हो, हर जगह सड़कें और हाइवे दोगुनी रफ़्तार में बन रहे हैं। 2013-14 में हाइवे का निर्माण 12 किमी प्रतिदिन की गति से होता था, जो 2017-18 में बढ़कर 27 किमी प्रतिदिन हो गया: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 17, 2018
आज देश के आखिरी गांव तक बिजली पहुंच चुकी है, और जिन 1 करोड़ 65 लाख घरों में अब तक अंधियारा छाया था, वहां भी अब रौशनी है, ये सब संभव बनाया है? हमारे करदाताओं ने... राष्ट्र निर्माण में योगदान के उनके संकल्प ने: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 17, 2018
आज साढ़े 5 करोड़ से ज़्यादा गरीब परिवारों को चूल्हे के धुएं से आज़ादी मिल चुकी है, इन सब के पास अपना रसोई गैस कनेक्शन है। यह भी संभव हुआ है तो हमारे करदाताओं के सहयोग से: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 17, 2018
Karyakartas from Ghazipur, Uttar Pradesh are interacting with the Prime Minister. Watch here - https://t.co/YBKb9vnKm3
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 17, 2018
6 अप्रैल 1980 को भारत के पश्चिमी तट पर मुंबई में भाजपा की स्थापना हुई थी।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 17, 2018
भाजपा की स्थापना सिर्फ सरकार-सत्ता में आने के लिए नहीं हुई थी बल्कि मां भारती की सेवा करने और और राष्ट्र की विकास यात्रा में अपना योगदान देने के लिए हुई थी: PM @narendramodi
तब अटल जी ने कहा था- अंधेरा छटेगा, सूरज निकलेगा, कमल खिलेगा!
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 17, 2018
और कुछ वर्षों बाद अटल जी की कही हुई बात सच साबित हुई।
1984 में 2 सीटों से शुरू हुआ यह सफर 2014 में 282 सीटों तक पहुंच गया हैं: PM @narendramodi https://t.co/YBKb9vnKm3
भाजपा के अलावा अब तक किसी भी पार्टी का इतनी जल्दी इतने बड़े पैमाने पर विस्तार नहीं हुआ है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 17, 2018
हम कश्मीर में भी हैं, हम कन्याकुमारी में भी हैं।
हम कच्छ में भी हैं, हम कामरूप में भी हैं।
हमारी पार्टी एक ऐसी पार्टी है जो 24 घंटे सातों दिन निरंतर जन सेवा में जुटी रहती है: PM
हम वो पार्टी नहीं हैं जो थकने, रुकने या झुकने में विश्वास करती है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 17, 2018
आखिर यह किसका परिणाम है?
यह भाजपा के कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत और कठोर परिश्रम का परिणाम है: PM @narendramodi
कांग्रेस और वामपंथी आज इतने सिमट गए हैं। आखिर उनकी ऐसी स्थिति क्यों हैं - ये उनके अहंकार का परिणाम है। वे जनता की उम्मीदों पर खरे उतरने में असफल रहे हैं: PM @narendramodi https://t.co/YBKb9vnKm3
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 17, 2018