प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उत्तर प्रदेश के ‘पीएम स्वनिधि योजना’ के लाभार्थियों के साथ संवाद किया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पीएम स्वनिधि योजना से आज रेहड़ी-पटरी-ठेले वाले साथी फिर से आत्मनिर्भर होकर आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि 1 जून को पीएम स्वनिधि योजना को शुरू किया गया था और 2 जुलाई को ऑनलाइन पोर्टल पर इसके लिए आवेदन शुरू हो गए थे। योजनाओं पर इतनी गति देश पहली बार देख रहा है। पीएम ने कहा कि गरीबों का समग्र विकास, उनके जीवन को लेकर एक समग्र प्रयास, आज यह देश का संकल्प है।