Quoteप्रधानमंत्री मोदी ने सुमुल पशु चारा संयंत्र का उद्घाटन किया, तीन लिफ्ट सिंचाई योजनाओं के लिए शिलान्यास किया
Quoteसुमुल ने कई लोगों को सशक्त बनाया है, गुजरात के आदिवासी समुदायों को भी इससे लाभ मिला है: प्रधानमंत्री मोदी 
Quoteजब सहकार (को-ऑपरेटिव) और सरकार एक साथ मिलकर काम करती है तो जो सकारात्मक परिणाम मिलते हैं, सुमुल उसी का एक उदाहरण: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने आज दक्षिणी गुजरात के बाजीपुर में एसयूएमयूएल कैटल फीड प्लांट का उद्घाटन किया। उन्होंने तापी जिले के व्यास टाउन और जेसीनपुर-डोल्वान समूहों के लिए लिफ्ट सिंचाई योजनाओं और पीने के पानी की आपूर्ति से संबंधित योजना के लिए आधारशिला भी रखी।

|

 

|

 

|

 

|

 

|

इस अवसर पर एकत्रित जन समूह को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने इस क्षेत्र के लिए लंबे समय से किए गए कामों को याद किया। उन्होंने कहा कि एसयूएमयूएल-सूरत जिला सहकारी दूध उत्पादक संघ लिमिटेड- से आसपास के लोग सशक्त होंगे। उन्होंने कहा कि उमरगांव से अंबाजी तक बदलाव हुआ है औऱ इससे गुजरात के आदिवासी समुदायों को लाभ मिलेगा। यहां एसयूएमयूएल में हम सहकार(कॉपरेटिव) और सरकार के मिलकर काम करने का सकारात्मक बदलाव देख रहे हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि एसयूएमयूएल किसान और दुग्ध उत्पादकों के करीब से काम करने को दर्शा रहा है।

|

 

|

 

|

प्रधानमंत्री ने कहा कि तापी जिला गुजराज के नए जिलों में से एक है और वह उल्लेखनीय प्रगति को देखकर खुश हैं।

|

प्रधानमंत्री ने कृषि क्षेत्र में मूल्य वृद्धि के लिए कहा और प्रति व्यक्ति दूध उत्पादन बढ़ाने पर भी ध्यान केंद्रित करने को कहा।

Explore More
हर भारतीय का खून खौल रहा है: ‘मन की बात’ में पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

हर भारतीय का खून खौल रहा है: ‘मन की बात’ में पीएम मोदी
UPI Transactions More Than Double In Eight Years As Digital Payments Gain Momentum, Says Minister

Media Coverage

UPI Transactions More Than Double In Eight Years As Digital Payments Gain Momentum, Says Minister
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
उज़्बेकिस्तान के राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री से टेलीफोन पर बात की
August 12, 2025
Quoteराष्ट्रपति मिर्ज़ियोयेव ने आगामी 79वें स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री और भारत के लोगों को शुभकामनाएं दी
Quoteदोनों नेताओं ने द्विपक्षीय सहयोग के कई प्रमुख क्षेत्रों में प्रगति की समीक्षा की
Quoteदोनों नेताओं ने भारत और मध्य एशिया के बीच सदियों पुराने संबंधों को और मज़बूत करने की प्रतिबद्धता दोहराई

उज़्बेकिस्तान के राष्ट्रपति महामहिम श्री शौकत मिर्ज़ियोयेव ने आज प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से टेलीफोन पर बात की।

राष्ट्रपति मिर्ज़ियोयेव ने भारत के 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री और भारत की जनता को हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई दी।

दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय सहयोग के कई प्रमुख क्षेत्रों— व्यापार, संपर्क (कनेक्टिविटी), स्वास्थ्य, प्रौद्योगिकी और लोगों के बीच संबंधों सहित द्विपक्षीय सहयोग में हुई प्रगति की समीक्षा की।

इसके अलावा, दोनों नेताओं ने आपसी हित के क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी विचार विमर्श किया और भारत व मध्य एशिया के बीच सदियों पुराने संबंधों को और सुदृढ़ करने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया।

दोनों नेताओं ने आपसी संपर्क बनाए रखने पर सहमति व्यक्त की।