हमारी सभी योजनाओं का उद्देश्य गरीबों को सशक्त करना है: प्रधानमंत्री मोदी
भारत के गरीब कड़ी मेहनत करने के लिए अवसर चाहते हैं और अपना कौशल दिखाना चाहते हैं: प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने दीव हवाई अड्डे पर एक सभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि हमें दीव को दिव्य बनाना है। श्री मोदी ने नारा दिया, “हमारा दीव बने दिव्य।” उन्होंने दीव के लोगों से कहा कि इस मंत्र के साथ हम ये संकल्प ले सकते हैं कि आजादी के 75 साल पूरा होने पर 2022 तक हम प्रतिव्यक्ति आमदनी को दुगुना कर देंगे।

प्रधानमंत्री ने कहा कि महिला दिवस पर इस बात पर खुशी जतायी कि दीव की जनसंख्य़ा में महिलाओं का अनुपात पुरुष से ज्यादा है। यहां अगर 1000 पुरुष हैं तो 1040 महिलाएं।

पीएम मोदी ने कहा कि ग्लोबल वार्मिंग के कारण पूरी दुनिया चिंतित है, बड़े-बड़े समिट हो रहे हैं। लेकिन, श्री मोदी ने कहा, “दीव दुनिया को संदेश देने की ताकत रखता है।” श्री मोदी ने कहा कि दीव में बिजली की खपत नौ मेगावाट है लेकिन इसी दीव ने दस मेगावाट से ज्यादा सूर्य ऊर्जा का उत्पादन कर मिसाल कायम की है।

प्रधानमंत्री ने खास तौर से इस बात का जिक्र किया कि दीव के लोगों ने उनके स्वागत में जो स्वच्छता अभियान चलाया, वो उन्हें याद रहेगा। श्री मोदी ने कहा,” मैं आपका बहुत आभार प्रकट करता हूं कि आपने स्वच्छता के अभियान को घर-घर गली-गली पहुंचाने के लिए जनभागीदारी से काम किया।”

प्रधानमंत्री ने कहा कि दीव टूरिज्म के लिए उत्तम जगह है। अगर दीव में स्वच्छता को लेकर जीरो कॉम्प्रमाइज विकसित हो जाए, तो केवल सफाई देखकर इस छोटे से नगर में दुनिया के लोग आएंगे। टूरिज्म के लिए जो चाहिए, वो सबकुछ यहां है। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा, “ भारत सरकार भी पूरी तरह दीव में टूरिज्म के विकास के लिए लगातार प्रयास कर रही है। उसके कारण यहां के आर्थिक जीवन में बदलाव आएगा।”

प्रधानमंत्री ने कहा कि गुजरात सरकार से हुए समझौते के मुताबिक मां नर्मदा का पानी दीव में घर-घर पहुंचने वाला है। उन्होंने कम पानी में गुजारा की परंपरा को आगे बढ़ाने की जरूरत भी बतलायी। श्री मोदी ने कहा कि यहां करीब-करीब हर घर में वर्षा का पानी जमा करने के लिए जमीन के अंदर टैंक रखने की परंपरा है। प्रधानमंत्री ने वाटर हार्वेस्टिंग का अभियान चलाने की भी अपील की।

प्रधानमंत्री ने कहा कि छोटे-छोटे गरीब मछुआरों के लिए सरकार एक योजना लेकर आ रही है। इस योजना के तहत गरीब मछुआरों को आधुनिक नौकाएं दी जाएंगी, जिन्हें लेकर वे समुद्र के अंदर 12 नॉटिकल मील तक जाकर भी मछली पकड़ सकेंगे। इससे उनकी आमदनी बढ़ जाएगी।

प्रधानमंत्री ने कहा कि नयी योजना के बाद मछुआरों को बिचौलियों से मुक्ति मिल जाएगी। योजना का फायदा नेता, व्यापारी, उद्योगपति नहीं ले पाएगा। इसका फायदा सिर्फ और सिर्फ मछलीमार ही ले पाएगा। उन्होंने मछुआरों को मुद्रा योजना के तहत एक करोड़ रुपये लोन लेकर समूह में काम करने का भी सुझाव दिया।

प्रधानमंत्री ने कहा कि दीव चाहे तो हिन्दुस्तान का पहली ऐसी इकाई बन सकता है जहां एक भी व्यक्ति बिना घर का नहीं होगा। श्री मोदी ने कहा, “ भारत सरकार पैसे देने के लिए तैयार है। प्रशासन इसको लागू करे, लेकिन बेईमानी नहीं होनी चाहिए। मेरा बेईमानी से झगड़ा है।”

Explore More
140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी
India’s Biz Activity Surges To 3-month High In Nov: Report

Media Coverage

India’s Biz Activity Surges To 3-month High In Nov: Report
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
प्रधानमंत्री 24 नवंबर को 'ओडिशा पर्व 2024' में हिस्सा लेंगे
November 24, 2024

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 24 नवंबर को शाम करीब 5:30 बजे नई दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 'ओडिशा पर्व 2024' कार्यक्रम में भाग लेंगे। इस अवसर पर वह उपस्थित जनसमूह को भी संबोधित करेंगे।

ओडिशा पर्व नई दिल्ली में ओडिया समाज फाउंडेशन द्वारा आयोजित एक प्रमुख कार्यक्रम है। इसके माध्यम से, वह ओडिया विरासत के संरक्षण और प्रचार की दिशा में बहुमूल्य सहयोग प्रदान करने में लगे हुए हैं। परंपरा को जारी रखते हुए इस वर्ष ओडिशा पर्व का आयोजन 22 से 24 नवंबर तक किया जा रहा है। यह ओडिशा की समृद्ध विरासत को प्रदर्शित करते हुए रंग-बिरंगे सांस्कृतिक रूपों को प्रदर्शित करेगा और राज्य के जीवंत सामाजिक, सांस्कृतिक और राजनीतिक लोकाचार को प्रदर्शित करेगा। साथ ही विभिन्न क्षेत्रों के प्रमुख पेशेवरों एवं जाने-माने विशेषज्ञों के नेतृत्व में एक राष्ट्रीय सेमिनार या सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।