प्रधानमंत्री मोदी ने दादा वासवानी के निधन पर शोक व्यक्त किया। पीएम मोदी ने कहा, “दादा वासवानी के निधन के दुख को व्यक्त करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं है। वह समाज के लिए जिये और गरीबों व जरूरतमंदों की करुणापूर्ण सेवा की। उन्होंने लड़कियों की शिक्षा व स्वच्छता के लिए काफी कार्य किए।”
कुछ पुराने क्षणों को याद करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि दादा जे.पी. वासवानी मेरे लिए मार्गदर्शक थे। लगभग 28 साल पहले मुझे अमेरिका में विश्व धार्मिक सम्मेलन में उनके साथ शामिल होने का सम्मान मिला था। वे स्पष्टवादी थे। साल 2013 में मुझे पुणे में उनके साथ नर्सिंग कॉलेज का उद्घाटन करने का मौका मिला। उनके आशीर्वाद ने मुझे हमेशा साहस दिया है। प्रधानमंत्री मोदी ने याद किया कि उन्हें पिछले वर्ष अगस्त में दादा वासवानी के 99वें जन्मदिन समारोह को संबोधित करने का अवसर मिला था।
पीएम मोदी ने दादा वासवानी के मूल्यों और उनके द्वारा किए गए कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा उनके विचार, उनकी शिक्षाएं और सामाजिक सेवा के प्रति उनके प्रयास सभी के लिए प्रेरणास्त्रोत रहेगें।