प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मिजोरम में हुए विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को मिले समर्थन के लिए राज्य की जनता का आभार व्यक्त किया। उन्होंने चुनाव के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत और प्रयासों की भी सराहना की।
पीएम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर कहा, "मैं उन सभी का धन्यवाद करना चाहता हूं जिन्होंने भाजपा का समर्थन किया। हमारी पार्टी हमेशा यह सुनिश्चित करने के लिए काम करेगी कि मिजोरम प्रगति की नई ऊंचाइयों को छुए। मैं अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं की मेहनत की सराहना करता हूं, जिन्होंने राज्य के लोगों तक पहुंचकर हमारे सुशासन के एजेंडे को रेखांकित किया।"
प्रधानमंत्री ने पार्टी के डॉ. के. बेइचुआ और श्री के. ह्राह्मो को विधायक चुने जाने पर बधाई दी तथा भविष्य की उनकी सफल विधायी यात्रा की कामना की।
I would like to thank all those who supported @BJP4Mizoram. Our Party will always work to ensure Mizoram scales new heights of progress. I appreciate the hardwork of our Party workers who reached out to the people of the state and highlighted our agenda of good governance.
— Narendra Modi (@narendramodi) December 4, 2023
I…