प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के मोडासा में जल आपूर्ति परियोजनाओं को देश को समर्पित किया। एक सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, "हमने यह सुनिश्चित किया है कि गुजरात के किसानों को हमारी विभिन्न सिंचाई योजनाओं के तहत पानी मिलता रहे।"
प्रधानमंत्री मोदी ने सुजलाम सुफलाम योजना के बारे में बात करते हुए कहा, "सुजलाम सुफलाम योजना ने हर गांव के घरों में पानी पहुंचाने में मदद की है और गुजरात के किसान इससे बेहद खुश हैं।" उन्होंने यह भी कहा कि कई किसान वत्रक जल आपूर्ति परियोजना का लाभ उठा रहे हैं।
वडनगर में बौद्ध धर्म के प्रभाव के बारे में बात करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, "बौद्ध तपस्वियों के लिए हजारों छात्रावास हैं। वे दुनिया भर से पर्यटकों को आकर्षित कर सकते हैं।"
ई-नाम के बारे में बात करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, "ई-नाम पूरे देश में किसानों को सही कीमत पर अपने उत्पादों को ऑनलाइन बेचने में मदद कर रहा है। 400 से अधिक कृषि बाजार ई-नाम से जुड़े हुए हैं। अब ई-नाम के माध्यम से किसान मोबाइल फोन पर अपने उत्पाद बेच सकते हैं। हमारी सरकार ने पूरे देश को एक बाजार बनाने का काम किया है।"
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के बारे में बात करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, "पहली बार हमारे पास फसल बीमा योजना के तहत न्यूनतम प्रीमियम पर फसलों की अधिकतम सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए किसानों के लिए फसलों का बीमा कराने की सुविधा है।"
We have ensured that farmers across Gujarat get water through our various irrigation schemes: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) June 30, 2017
We are ensuring that bus stations in Gujarat are comparable to airports in convenience & cleanliness: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) June 30, 2017
e-NAM is helping farmers sell their produce online at the right price across the entire country: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) June 30, 2017
We have introduced PM Fasal Bima Yojana to ensure maximum protection with minimum premium: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) June 30, 2017