"PM Modi campaigns in Delhi"
"I am here to serve you and walk shoulder to shoulder with you: PM Modi"
"Ours is a Government for the poor and dedicated to the poor: PM Modi in Delhi"
"Elect a Government with whom I can work shoulder to shoulder towards making a positive difference in your lives: PM Modi"
"The Yamuna can become the pride of Delhi, says PM Modi"
"प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली में प्रचार किया"
"मैं यहां आपकी सेवा के लिए हूं और कंधे से कंधा मिलाकर आपके साथ चलूंगा: प्रधानमंत्री मोदी"
"हमारी सरकार गरीबों के लिए है और गरीबों को समर्पित है: प्रधानमंत्री मोदी"
"एक ऐसी सरकार चुनिये जिसके साथ आपके जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए मैं कंधे से कंधा मिलाकर काम कर सकूं: प्रधानमंत्री मोदी, दिल्ली में"
"प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यमुना दिल्ली के लिए गर्व का कारण बन सकती है"

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार 31 जनवरी 2015 को दिल्ली में चुनाव प्रचार किया और लोगों से दिल्ली विधानसभा चुनावों में भाजपा को पूर्ण बहुमत देने की अपील की। श्री मोदी ने प्रत्याशियों के नामों का उल्लेख किया और डॉक्टर किरन बेदी का जिक्र करते हुए कहा, "इस बार कृष्णानगर दिल्ली को नया मुख्यमंत्री देगा।"
प्रधानमंत्री ने कहा कि दिल्ली के विधानसभा चुनाव केवल अगल मुख्यमंत्री या विधायक चुनने के लिए नहीं हैं, बल्कि ये इस बात के लिए भी हैं कि दुनिया के सामने भारत की कैसी छवि होगी। प्रधानमंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि भाजपा ऐसी सरकार देने के लिए कृत संकल्प है, जो उन सभी समस्याओं का समाधान करेगी जिससे दिल्ली की जनता पिछले 15 वर्षों से जूझ रही है। श्री मोदी ने कहा, "मैं यहां कोई कुर्सी पाने के लिए नहीं आया हूं। मैं यहां आपकी सेवा के लिए आया हूं और आपके कंधे से कंधा मिलाकर चलूंगा।"

innr_delhirly_01022015

प्रधानमंत्री ने एक ऐसी सरकार चुनने पर जोर दिया जो दिल्ली के नागरिकों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाए। दूसरी पार्टियों का उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि लोग बार-बार गुमराह नहीं हो सकते। श्री मोदी ने कहा, "जो लोग बड़ी-बड़ी बातें करते हैं, उनका ट्रैक रिकॉर्ड देखें। ये लोग ऐसे हैं, जिन्होंने जमानत जब्त कराने में वर्ल्ड रिकॉर्ड बना रखा है और इसके बावजूद लोगों को गुमराह करते हैं।"
श्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में एक स्थिर सरकार की जरूरत पर बल दिया। उन्होंने कहा, "दिल्ली को एक स्थिर सरकार की जरूरत है। किरन जी दिल्ली को अच्छी तरह जानती हैं। उन्हें प्रशासनिक अनुभव है। वो दिल्ली को नई ऊचाइयों पर ले जाएंगी।" साथ ही श्री मोदी ने कहा कि इससे पहले दिल्ली और हरियाणा दोनों में ही कांग्रेस की सरकारें थीं, लेकिन उनके बीच असहमति के कारण दिल्ली को पानी के संकट का सामना करना पड़ा। प्रधानमंत्री ने कहा कि जैसे ही हरियाणा में भाजपा की सरकार आई, समस्या का समाधान हो गया।

innr_delhirly_2_01022015

श्री मोदी ने ये भी स्पष्ट किया कि भाजपा की सरकार हमेशा गरीबों को लिए काम करती है। उन्होंने कहा, "मैंने पहले दिन से ही ये साफ किया है कि हमारी सरकार गरीबों के लिए है और गरीबों के लिए समर्पित है।" श्री मोदी ने उम्मीद जताई की आजादी की 75वीं वर्षगांठ तक दिल्ली की सभी झुग्गी-झोपड़ियों को हटाकर उनकी जगह पक्के मकान बना दिए जाएंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि यमुना ऐसी बन सकती है, जिस पर दिल्ली को गर्व हो।
इस अवसर पर पार्टी अध्यक्ष अमित शाह, दिल्ली में भाजपा की मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार डॉक्टर किरन बेदी, केंद्रीय मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन और श्री महेश शर्मा सहित कई भाजपा नेता उपस्थित थे।

Explore More
140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी
Cabinet extends One-Time Special Package for DAP fertilisers to farmers

Media Coverage

Cabinet extends One-Time Special Package for DAP fertilisers to farmers
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
सोशल मीडिया कॉर्नर 2 जनवरी 2025
January 02, 2025

Citizens Appreciate India's Strategic Transformation under PM Modi: Economic, Technological, and Social Milestones