प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिल्ली स्थित भारतीय जनता पार्टी के मुख्यालय में आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। प्रेस वार्ता के दौरान पीएम मोदी ने पिछले पांच साल में अपनी सरकार की उपलब्धियों की चर्चा की। उन्होंने बताया कि उनकी सरकार पारदर्शी और प्रभावी तरीके से समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने में सफल रही। चुनाव प्रचार के दौरान कठिन परिश्रम करने के लिए उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ पत्रकारों की भी प्रशंसा की।