प्रधानमंत्री मोदी ने भारत-रूस बिजनस समिट को संबोधित करते हुए अपनी सरकार की आर्थिक उपलब्धियां गिनाईं तो और भारत-रूस के बीच व्यापारिक संबंधों को विस्तार देने के अवसरों का भी उल्लेख किया। पीएम मोदी ने रूस के व्यापारिक प्रतिनिधिमंडल से भारत में बिजनेस के विशाल मौकों का लाभ उठाने की अपील की। प्रधानमंत्री ने कहा कि 2017-18 में भारत का रूस के साथ व्यापार 20 प्रतिशत बढ़ा है। इसी से उत्साहित होकर सरकार लगातार प्रयासरत है कि रूस का भारत में निवेश और बढ़े। रूस की कंपनियों को भारत में निवेश करने में सुविधा हो, इसके लिए हमने रसिया प्लस नाम से एक व्यवस्था खड़ी की है। दोनों देशों के बीच आर्थिक सहयोग बढ़ाने के लिए जॉइंट वर्किंग ग्रुप काम कर रहे हैं। 23 प्रॉजेक्ट्स की पहचान भी हो चुकी है।
दुनिया में बदलाव आना सामान्य बात है।
— PMO India (@PMOIndia) October 5, 2018
बहुत कुछ बदल गया है और बदल रहा है।
पर भारत और रुस की दोस्ती नहीं बदली।
हम खुशनसीब हैं कि हमारे साथ सद्भाव और मैत्री की गंगा और वोल्गा हमेशा थी, हैं और रहेंगी: PM
रूस की कंपनियों को भारत में निवेश करने में सुविधा हो, इसके लिए हमने 'Russia Plus' नाम से एक व्यवस्था खड़ी की है।
— PMO India (@PMOIndia) October 5, 2018
र्थिक सहयोग को और बढ़ाने के लिए Joint Working Group काम कर रहे हैं।
ऐसे सहयोग से निश्चित ही दोनों देशों के बीच Business Activities और बढ़ेंगी: PM
चाहे घरेलू नीति हो या फिर विदेश में भारत की छवि,
— PMO India (@PMOIndia) October 5, 2018
चाहे आर्थिक प्रगति हो या टेक्नॉलॉजी का विस्तार,
चाहे सुधार कार्यक्रम हों, ईज आफ डूइंग बिजनेस हो,
चाहे Investor Friendly माहौल बनाना हो या फिर Business Friendly Policies,
सभी क्षेत्रों में भारत एक मॉडल बन रहा है: PM
पिछले वर्षों में FDI के क्षेत्र में भी हमने काफी Reforms किए हैं।
— PMO India (@PMOIndia) October 5, 2018
आज हम FDI की दृष्टि से सबसे खुली अर्थव्यवस्था हैं।
भारत में 90% से ज्यादा मंजूरियां अब Automatic Route पर दी जा रहीं हैं।
इसी का परिणाम है कि हमारी FDI पिछले 3 साल में लगभग दोगुना हुई है: PM
भारत Technology में नए अविष्कारों के क्षेत्रों, जैसे AI, IoT, 3D Printing के जरिए Industry 4.0 की तरफ आगे बढ़ चुका है।
— PMO India (@PMOIndia) October 5, 2018
भारत में Next Gen Infrastructure के लिए चौतरफा काम हो रहा है।
Speed, Scale & Skill पर जोर देते हुए हम 21वीं सदी की आवश्यकताओं को समझते हुए आगे बढ़ रहे हैं: PM
मैं भारत के Systemic Reforms, Transparent Resource Allocation, Reliability of Policy और Resurgence of Huge Middle Class का लाभ उठाने के आह्वान के साथ अपनी बात समाप्त करता हूं: PM
— PMO India (@PMOIndia) October 5, 2018