प्रधानमंत्री मोदी ने आरोग्य मंथन समारोह को संबोधित किया। पीएम मोदी ने कहा कि जब गरीब का बच्चा स्वस्थ होता है, जब घर का एकमात्र कमाने वाला स्वस्थ होकर फिर काम पर निकलता है, तब आयुष्मान होने का अर्थ समझ में आता है। प्रधानमंत्री ने कहा कि आयुष्मान भारत न्यू इंडिया के क्रांतिकारी कदमों में से एक है। ये भारत के रूप में 130 करोड़ लोगों के सामूहिक संकल्प और सामर्थ्य का प्रतीक है।