“हम लंबे समय तक मां भारती की सेवा करने के लिए आए लोग हैं। हमें सदियों तक ये काम करना है और जिन आशाओं-आकांक्षाओं के कारण इस दल (भाजपा) का जन्म हुआ है, उन्हें पूरा किए बिना चैन से बैठना नहीं है।“
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ये बातें सोमवार को भारतीय जनता पार्टी मुख्यालय में जगत प्रकाश नड्डा को सर्वसम्मति से पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने के मौके पर अपने संबोधन में कहीं। उन्होंने कहा, ‘’हम सबके लिए अत्यंत गर्व का विषय है कि राजनीति में हम जिन आदर्शों और मूल्यों को लेकर चले थे, जिन आदर्शों और मूल्यों के लिए चार-चार, पांच-पांच पीढ़ियां खप गईं, भाजपा ने उन्हीं आदर्शों और मूल्यों को लेकर और राष्ट्र की आशा-अपेक्षा के अनुरूप अपने आप को ढाला है और विस्तार किया है।‘’
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “चुनावी मैदान को मैं कभी चुनौती नहीं मानता हूं। ये तो आते हैं, जाते हैं, चलते हैं। देश की आशाओं और आकांक्षाओं के अनुरूप कोटि-कोटि कार्यकर्ताओं को तैयार करना, उनको समर्पित भाव से आगे बढ़ाना और उन सबके सामूहिक पुरुषार्थ से देश को नई ऊंचाई पर ले जाना हमारा संकल्प है और हम इसलिए राजनीति में आए हैं।“ श्री मोदी ने कहा कि प्रारंभ से ही पार्टी का स्वभाव रहा है कि पार्टी के हॉरिजेंटली विस्तार के साथ ही कार्यकर्ताओं का भी वर्टिकल विस्तार होता रहे। इसी परंपरा के कारण भाजपा को नई-नई पीढ़ी मिलती चली जा रही है, जो अपने कालखंड में उत्तम से उत्तम सेवा करके पार्टी को आगे बढ़ाने में सक्षम है।
इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने यह भी कहा कि भाजपा अध्यक्ष के रूप में अमित शाह के कार्यकाल को हमेशा याद रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने काफी कम समय में विस्तार किया है, जनाकांक्षाओं से खुद को जोड़ा है और समयानुकूल परिवर्तन किया है। भाजपा सिर्फ संख्या बल पर नहीं, बल्कि जनसामान्य के दिलों में जगह बनाने वाली पार्टी है। श्री मोदी ने कहा, ‘’राजनीतिक दल के लिए सत्ता में रहते हुए संघर्ष करना आसान नहीं होता है। ऐसे समय में दल को चलाना और उसे आगे बढ़ाना अपने आप में एक बहुत बड़ी चुनौती होती है। हमने पहले की तुलना में पार्टी की शक्ति बहुत बढ़ाई है। विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र द्वारा पली-बढ़ी और पनपी हुई पार्टी के लिए यह बहुत बड़ी बात है।‘’
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यह उनका सौभाग्य रहा है कि पार्टी के वरिष्ठ जनों के मार्गदर्शन में उन्हें संगठन का काम करने का अवसर मिला है। उन्होंने कहा कि पार्टी के वरिष्ठजन कैसे भाजपा को आगे बढ़ाते रहे हैं और नए लोगों को मौका देते हैं, इसका उन्होंने लगातार अनुभव किया है। श्री मोदी ने विश्वास जताया कि नड्डा जी का नेतृत्व पार्टी कार्यकर्ताओं में नई प्रेरणा और ऊर्जा भरने का काम करेगा।
4-5 generations of Karyakartas have followed a set of ideals and principles.
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 20, 2020
It is based on these ideals that the BJP endeared itself to the people of India: PM @narendramodi
Sangathan and Sangarsh...
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 20, 2020
These are two foundations on which our party has been built.
When a Party is in Government, running the Party organisation brings with it its own set of challenges. But, under Amit Bhai the Party organisation scaled glorious heights: PM @narendramodi
Ours is not some temporary party or political arrangement.
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 20, 2020
Inspired by our ideals, we have been working for years and we will keep working in the years to come: PM @narendramodi
There are some people who dislike the very principles which guide us.
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 20, 2020
That is why, there are attempts to create problems.
For them, the problem is that the people of India are with us.
These are the same people rejected by the people of India: PM @narendramodi
Those rejected by the people have limited means but one of them is to spread falsehoods. They have a full eco-system for that.
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 20, 2020
BJP Karyakartas have always drawn their strength from the people of India. We do not need to seek validation an eco-system that will never accept us: PM