Quoteपीएम मोदी ने दावणगेरे, कर्नाटक में एक विशाल विकास पर्व रैली को संबोधित किया, एनडीए सरकार के दो साल की उपलब्धियों का उल्लेख किया
Quoteपिछले 2 वर्षों में एनडीए सरकार द्वारा शुरू की गई विभिन्न पहल से संपूर्ण भारत के लोगों के जीवन में बदलाव आया है: प्रधानमंत्री
Quoteहम इस देश को कभी भी गलत दिशा में जाने नहीं देंगे: प्रधानमंत्री
Quote प्रधानमंत्री ने कृषि क्षेत्र और किसानों के कल्याण के लिए सरकार द्वारा की गई पहल के बारे में विस्तार से बताया
Quoteप्रधानमंत्री ने सरकार की महत्वाकांक्षी स्वच्छ भारत अभियान की सफलता का श्रेय जनता को दिया
Quote‘गिव इट अप’ अभियान एक जन आंदोलन बन गया, एक करोड़ से ज्यादा लोगों ने स्वेच्छा से अपनी एलपीजी सब्सिडी छोड़ी: पीएम मोदी
Quoteभारत एक युवा राष्ट्र है और सरकार भारत के विकास हेतु युवा कार्यबल को एक दिशा देने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है: प्रधानमंत्री मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एनडीए सरकार के दो साल पूरे होने के अवसर पर आज दावणगेरे, कर्नाटक में एक विशाल विकास पर्व रैली को संबोधित किया। अपने संबोधन की शुरुआत में श्री नरेन्द्र मोदी ने रैली में भारी संख्या में भाग लेने के लिए कर्नाटक के लोगों का आभार व्यक्त किया। प्रधानमंत्री ने पिछले दो वर्षों में संपूर्ण भारत के लोगों के जीवन में बदलाव लाने के लिए एनडीए सरकार द्वारा शुरू की गई विभिन्न पहल का उल्लेख किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि एनडीए सरकार देश भर में लोगों के कल्याण के लिए अथक काम कर रही है और भारत अब प्रगति के पथ पर तेजी से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने आगे कहा, "हमने हमारी ताकत लोगों के कल्याण के लिए समर्पित कर दी है।”

|

पिछले सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि उनके लिए छोटे कार्य करना बेहतर है क्योंकि पिछले सरकार के बड़े कार्यों में बड़े घोटाले हुए थे। एक ईमानदार और पारदर्शी सरकार के बारे में बात करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "हम इस देश को कभी भी गलत दिशा में जाने नहीं देंगे।”

प्रधानमंत्री ने कृषि क्षेत्र और किसानों के कल्याण के लिए सरकार द्वारा की गई पहल के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कृषि सिंचाई योजना, मृदा स्वास्थ्य कार्ड, ई-नाम और ई-मंडियों आदि कई योजनाओं के बारे में बात की जिनके फ़लस्वरूप किसानों को बड़े पैमाने पर लाभ मिल रहा है। प्रधानमंत्री मोदी ने देश भर के गन्ना किसानों के कल्याण के लिए सरकार द्वारा उठाए जा रहे कदमों के बारे में बताया।

सरकार की महत्वाकांक्षी स्वच्छ भारत अभियान के बारे में बोलते हुए श्री मोदी ने इसकी सफलता का श्रेय जनता को देते हुए कहा कि सभी क्षेत्रों के लोगों ने न केवल इसकी प्रशंसा की बल्कि इसमें अपना योगदान भी दिया।

उन्होंने ‘गिव इट अप’ अभियान का भी जिक्र किया जिसके तहत एक करोड़ से ज्यादा लोगों ने स्वेच्छा से अपनी एलपीजी सब्सिडी छोड़ी और इसे एक जन आंदोलन बना दिया। प्रधानमंत्री ने इसके बाद उज्ज्वला योजना के बारे में भी बात की जिसके तहत अगले तीन साल में गरीबी रेखा से नीचे के पांच करोड़ परिवारों को निःशुल्क गैस कनेक्शन उपलब्ध कराये जाएंगे ताकि ग्रामीण भारत को धुंआ मुक्त बनाया जा सके।

|

प्रधानमंत्री मोदी ने यह भी कहा कि भारत एक युवा राष्ट्र है और सरकार भारत के विकास के लिए युवा कार्यबल को एक दिशा देने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। उन्होंने बताया कि कैसे कौशल भारत जैसी पहल से भारत के युवाओं को कौशल पर ध्यान देने में मदद मिल रही है। प्रधानमंत्री ने ग्रुप-सी एवं डी की सरकारी नौकरियों के लिए इंटरव्यू समाप्त करने के केंद्र सरकार के निर्णय का भी उल्लेख किया।

इस समारोह में भाजपा के कई नेता उपस्थित थे।

Explore More
हर भारतीय का खून खौल रहा है: ‘मन की बात’ में पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

हर भारतीय का खून खौल रहा है: ‘मन की बात’ में पीएम मोदी
26th global award: PM Modi conferred Brazil's highest honour — ‘Grand Collar of National Order of Southern Cross’

Media Coverage

26th global award: PM Modi conferred Brazil's highest honour — ‘Grand Collar of National Order of Southern Cross’
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
प्रधानमंत्री ने गुजरात के वडोदरा जिले में पुल ढहने से हुई जनहानि पर शोक व्यक्त किया
July 09, 2025
Quoteप्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से अनुग्रह राशि की घोषणा की

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने गुजरात के वडोदरा जिले में एक पुल के ढहने से हुई जनहानि पर गहरा दुख व्यक्त किया है। श्री मोदी ने दुर्घटना में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है।

प्रधानमंत्री ने मृतक के निकटतम परिजन को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2-2 लाख रुपए तथा घायलों को 50,000 रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की।

प्रधानमंत्री कार्यालय ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया:

"गुजरात के वडोदरा ज़िले में एक पुल के ढहने से हुई जनहानि बेहद दुखद है। जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी संवेदना। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ।

प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से प्रत्येक मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे: प्रधानमंत्री @narendramodi"