प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एनडीए सरकार के दो साल पूरे होने के अवसर पर आज ओडिशा के बालासोर में विकास पर्व रैली को संबोधित किया।
अपने संबोधन की शुरुआत करते हुए उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार ‘सबका साथ, सबका विकास’ के मंत्र में विश्वास करती है। प्रधानमंत्री ने कहा कि वे शासन के सभी क्षेत्रों में लोगों की भागीदारी को अत्यंत महत्वपूर्ण मानते हैं। उन्होंने आगे कहा, “सरकारों और लोगों को एक साथ मिलकर काम करना चाहिए।”
प्रधानमंत्री ने कहा कि गरीबों के कल्याण को केंद्र में रखकर सरकारी नीतियों निर्धारित की जानी चाहिए। इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया कि विकास चौतरफा होना चाहिए और देश का कोई भी हिस्सा विकास यात्रा में छूटना नहीं चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत सरकार पूर्वी भारत के विकास के लिए प्राथमिकता से काम कर रही है। ओडिशा के बारे में बोलते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, "ओडिशा प्राकृतिक संसाधनों से समृद्ध राज्य है और समुद्र तट पर स्थित है। लेकिन अभी भी गरीबी को कम करने के लिए बहुत कुछ करने की ज़रूरत है।”
श्री नरेन्द्र मोदी ने लैंगिक समानता के बारे में बात की और कहा कि देश में लड़कियों को लेकर मानसिकता बदलने की ज़रूरत है। प्रधानमंत्री ने आगे कहा, “जब लैंगिक समानता की बात आती है तो आज भी कईयों की मानसिकता 18वीं सदी की ही है जिसे बदलने की ज़रूरत है। बेटियों हमारा गौरव हैं। हमने बालिकाओं के जन्म को प्रोत्साहित करने के लिए ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ कार्यक्रम की शुरुआत की। प्रधानमंत्री मोदी ने यह भी बताया कि कैसे सरकार ने भारत भर के कई स्कूलों में छात्राओं के लिए अलग शौचालयों का निर्माण किया। श्री मोदी ने कहा, “छात्राओं द्वारा बीच में स्कूल छोड़ने की दर देखकर मैं काफ़ी चिंतित हो गया था और यही कारण है कि हमने स्कूलों में बड़े पैमाने पर शौचालय निर्माण का काम शुरू किया।”
श्री मोदी ने देश भर के बच्चों को अच्छी शिक्षा मिलने और बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य पर भी बल दिया। उन्होंने सर्व शिक्षा अभियान और मिशन इंद्रधनुष का उल्लेख करते हुए बताया कि कैसे इन कार्यक्रमों के माध्यम से जमीनी स्तर पर बदलाव आ रहा है।
प्रधानमंत्री ने सरकार द्वारा ग्रामीण विद्युतीकरण के क्षेत्र में किये जा रहे कार्यों का भी उल्लेख किया। उन्होंने कहा, “आजादी के इतने वर्षों बाद भी देश के 18,000 से अधिक गांवों में अभी तक बिजली की सुविधा नहीं थी। हमने मिशन मोड में उन गांवों का विद्युतीकरण करने का कार्य शुरू किया। अब हम न सिर्फ़ उन्हें बिजली दे रहे हैं बल्कि उन्हें सशक्त कर रहे हैं।”
मुद्रा योजना पर बोलते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि कैसे देशभर के 3.5 करोड़ से अधिक उभरते उद्यमियों को इससे लाभ मिला है। श्री नरेन्द्र मोदी ने यह भी बताया कि कैसे स्टार्ट-अप इंडिया और स्टैंड-अप इंडिया योजनाओं से युवाओं को लाभ मिल रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उज्ज्वला योजना का भी उल्लेख किया जिसके तहत अगले तीन साल में गरीबी रेखा से नीचे के पांच करोड़ परिवारों को निःशुल्क गैस कनेक्शन उपलब्ध कराये जाएंगे ताकि ग्रामीण भारत को धुंआ मुक्त बनाया जा सके।
इस समारोह में पार्टी के कई नेताओं ने भी भाग लिया।
Earlier governments thought they run the nation. And we saw the results of such a thought. We believe in Sabka Saath, Sabka Vikas: PM
— narendramodi_in (@narendramodi_in) June 2, 2016
We want the element of Jan Bhagidari in all areas of governance. Governments and people must work together: PM @narendramodi in Odisha
— narendramodi_in (@narendramodi_in) June 2, 2016
Development has to be all round. No part of the nation should be left out of the development journey: PM @narendramodi in Odisha
— narendramodi_in (@narendramodi_in) June 2, 2016
At the core of our initiatives are the poor and the welfare of the poor: PM @narendramodi https://t.co/XsWUQJmYa4 pic.twitter.com/5L7EdMRYh7
— narendramodi_in (@narendramodi_in) June 2, 2016
Odisha is a state blessed with natural resources and a coastline. But still lot more needs to be done to mitigate poverty: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) June 2, 2016
Eastern part of India has to develop further. We are giving priority to the development of these parts of India: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) June 2, 2016
When it comes to gender equality, many mindsets are like those that prevailed in 18th century. It must change: PM @narendramodi @MinistryWCD
— narendramodi_in (@narendramodi_in) June 2, 2016
We have initiated Beti Bachao, Beti Padhao movement. See how well girl students are performing in the various examinations: PM @MinistryWCD
— narendramodi_in (@narendramodi_in) June 2, 2016
Mission Indradhanush was launched and all these initiatives are aimed at bringing a change at grass root level: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) June 2, 2016
Drop out rates among girl students worried me. That is why toilet constitution in schools was initiated at a large scale: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) June 2, 2016
Our children must not only be healthy but also receive proper education: PM @narendramodi in Odisha
— narendramodi_in (@narendramodi_in) June 2, 2016
The start up India stand up India initiative is aimed at benefitting the youth: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) June 2, 2016
See the development wherever there are BJP governments: PM @narendramodi in Odisha
— narendramodi_in (@narendramodi_in) June 2, 2016