Quoteप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेतु भारतम परियोजना का शुभारंभ किया
Quoteराष्ट्रीय राजमार्ग पर सुरक्षित और सहज यात्रा के लिए पुल के निर्माण पर 50,000 करोड़ रुपये खर्च किये जाएंगे
Quoteसेतु भारतम परियोजना: 208 नए ओवर ब्रिज और अंडर ब्रिज बनाये जाएंगे
Quoteसेतु भारतम परियोजना: 1500 पुलों को चौड़ा किया जाएगा
Quoteएक देश के लिए सड़कों का वही महत्व है जो मानव शरीर में धमनियों और नसों का है: प्रधानमंत्री मोदी

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने पचास हजार करोड़ रुपए के निवेश से राष्ट्रीय राजमार्गों पर सुरक्षित और सुचारू यात्रा सुनिश्चित करने के लिए पुल निर्माण की महत्वाकांक्षी योजना “सेतु भारतम” का शुभारंभ किया।

|

योजना के अंतर्गत सभी राष्ट्रीय राजमार्गों को वर्ष 2019 तक रेलवे क्रांसिग रहित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

“सेतु भारतम” योजना में 208 नए “ पुलों के उपर सड़क और पुलों के नीचे सड़कों का निर्माण किया जाएगा। इसके साथ ही 1500 पुलों को चौड़ा, पुनः स्थापित और बदला जाएगा।

|

इस अवसर पर अपने संबोधन में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार इस दिशा में बहुत बड़ा परिवर्तन करने की आशा रखती है। देश के विकास के लिए अच्छे आधारभूत ढांचे की आवश्यकता पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि देश को सड़कों की आवश्यकता वैसे ही है जैसे मानव शरीर में धमनियों और नसों की आवश्यकता होती है।

|

प्रधानमंत्री श्री मोदी ने इस अवसर पर केंद्र सरकार द्वारा आधारभूत ढांचे के विकास के लिए रेलवे, सिचांई और डिजिटल कनेक्टीविटी आदि क्षेत्रों में केंद्र सरकार के कार्यक्रमों के संबंध में जानकारी भी दी।

|

पूरा भाषण पढ़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए

Explore More
140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी
PM Modi Distributes Over 51,000 Appointment Letters At 15th Rozgar Mela

Media Coverage

PM Modi Distributes Over 51,000 Appointment Letters At 15th Rozgar Mela
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने हरियाणा के नूंह में दुर्घटना में हुई लोगों की मृत्यु पर शोक व्यक्त किया
April 26, 2025

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने हरियाणा के नूंह में आज हुई दुर्घटना में लोगों की मृत्यु पर शोक व्यक्त किया। श्री मोदी ने कहा, "राज्य सरकार राहत और बचाव के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।"

प्रधानमंत्री कार्यालय ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट में कहा:

"हरियाणा के नूंह में हुआ हादसा अत्यंत हृदयविदारक है। मेरी संवेदनाएं शोक-संतप्त परिजनों के साथ हैं। ईश्वर उन्हें इस कठिन समय में संबल प्रदान करे। इसके साथ ही मैं हादसे में घायल लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। राज्य सरकार राहत और बचाव के हरसंभव प्रयास में जुटी है: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी"