Quoteकेन्‍या भारत का मूल्‍यवान मित्र और विश्‍वसनीय साझेदार है: प्रधानमंत्री मोदी
Quoteजन-जन का हमारा ऐतिहासिक संबंध हमारी व्‍यापक साझेदारी का मजबूत आधार है: प्रधानमंत्री मोदी
Quoteभारत विश्‍व अर्थव्‍यवस्‍था का चमकता स्‍थान है और केन्‍या मजबूत संभावनाओं की भूमि: प्रधानमंत्री मोदी
Quoteमुझे खुशी है कि केन्‍याता राष्‍ट्रीय अस्‍पताल में भारत में निर्मित अत्‍याधुनिक कैंसर उपचार मशीनी भाभाट्रोन की सुविधा होगी: मोदी
Quoteहमारे युवा की सफलता की संभावनाओं के बिना हमारे समाज विकसित नहीं हो सकते: प्रधानमंत्री मोदी
Quoteभारत और केन्‍या हिन्‍द महासागर से जुड़े हुये हैं। इसलिए समुद्री सुरक्षा के क्षेत्र में हमारे भूमिका महत्वपूर्ण है: प्रधानमंत्री
Quoteहमारी अर्थव्‍यवस्‍था और समाजों के बीच गहरे सम्‍पर्क से विश्‍वसनीय सहयोग का आधार तैयार होता है: प्रधानमंत्री
Quoteइस साल के अंत में केन्‍या में भारत महोत्‍सव का आयोजन किया जाएगा: प्रधानमंत्री मोदी
Quoteयदि हम वाणिज्यिक सम्‍पर्कों को और तेज बनाते हैं, तो हमारी अर्थव्‍यवस्‍थाएं लाभांवित हो सकती है: प्रधानमंत्री मोदी

महामहिम राष्‍ट्रपति उहुरू केन्‍याता,

उपराष्‍ट्रपति विलियम रूतो,

देवियों और सज्‍जनों,

महामहिम आपके द्वारा व्‍यक्‍त उदगारों के लिए आपको धन्‍यवाद,

मुझे नैरोबी आकर प्रसन्‍नता हुई है। मेरे तथा मेरे शिष्‍टमंडल के स्‍वागत और सत्कार के लिए मैं राष्‍ट्रपति केन्‍याता को धन्‍यवाद देता हूं। महामहिम मुझे बताया गया है कि आपके नाम ‘उहुरू’ का अर्थ है-स्‍वतंत्रता। एक प्रकार से आपकी जीवन यात्रा स्‍वतंत्र केन्‍या की यात्रा है। आज आपके साथ होना मेरे लिए सम्‍मान की बात है।

मित्रों,

केन्‍या भारत का मूल्‍यवान मित्र और विश्‍वसनीय साझेदार है। दोनों देशों के संबंध पुराने और समृद्ध हैं। हम दोनों देशों ने उपनिवेशवाद के विरूद्ध संघर्ष किया है। जन-जन का हमारा ऐतिहासिक संबंध हमारी व्‍यापक साझेदारी का मजबूत आधार है। यह संबंध बहु-आयामी हैं।

• कृषि और स्‍वास्‍थ्‍य से लेकर विकास सहायता तक।

• व्‍यापार और वाणिज्‍य से निवेश तक।

• हमारी जनता से लेकर क्षमता सृजन और नियमित राजनीतिक विचार से लेकर रक्षा और सुरक्षा सहयोग तक हमारे संबंध है।

महामहिम राष्‍ट्रपति और मैंने संबंधों के सभी पक्षों की समीक्षा की।

|



मित्रों,

भारत विश्‍व अर्थव्‍यवस्‍था का चमकता स्‍थान है और केन्‍या मजबूत संभावनाओं की भूमि। भारत केन्‍या का सबसे बड़ा व्‍यापारिक सहयोगी है और केन्‍या में निवेश करने वाला दूसरा सबसे बड़ा देश है। लेकिन इससे अधिक हासिल करने की संभावना है।

राष्‍ट्रपति और मैंने इस बात पर सहमति व्‍यक्‍त की कि हमारी अर्थव्‍यवस्‍थाएं लाभांवित हो सकती है :

• यदि हम वाणिज्यिक सम्‍पर्कों को और तेज बनाते हैं।

• यदि हम विविधता पूर्ण व्‍यापार करते हैं, यदि हम अपने निवेश संबंधों का और विस्‍तार करते है।

इससे क्षेत्रीय आर्थिक समृद्धि बढ़ेगी। इसमें सरकारें अपनी भूमिका निभायेंगी, लेकिन दोनों देशों के व्‍यापारों की भूमिका महत्‍वपूर्ण है। अपने वाणिज्यिक संबंधों को बढ़ाने की दोनों देशों की भूमिका महत्‍वपूर्ण है। मैं इस संदर्भ में आज होने वाली भारत केन्‍या बिजनेस फोरम की बैठक का स्‍वागत करता हूं। भारत और केन्‍या दो विकासशील देश हैं। हम दोनों नवाचारी समाज हैं। महत्‍वपूर्ण यह है कि प्रोसेस, उत्‍पाद और प्रौद्योगिकी न केवल हमारे समाजों के लिए प्रासंगिक है, बल्कि इससे अन्‍य विकासशील देशों की जनता के जीवन में भी सुधार आता है। एम-पेसा की सफलता नवाचार का ऐसा उदाहरण है, जिससे पूरी दुनिया में लाखों लोग सशक्‍त हुये हैं। दोनों पक्ष नवा‍चारी प्रौद्योगिकी के वाणिज्यिकरण में एक साथ काम कर रहे हैं और यह बात बिजनेस फोरम की बैठक में भी दिखेगी।

मित्रों,

विकास की बहु-आयामी साझेदारी हमारे द्विपक्षीय संबंध का आधार है। विकास की हमारी प्राथमिकता कमोबेश एक-दूसरे जैसी है। एक सच्‍चे और विश्‍वसनीय सहयोगी के रूप में भारत विकास के अपने अनुभव तथा विशेषज्ञता को साझा करने के लिए तैयार है और केन्‍या के विकास उद्देश्‍यों में रियायती ऋण और क्षमता सहायता के लिए साथ काम करने को तैयार है। कृषि के मशीनीकरण, कपड़ा तथा छोटे और मझौले क्षेत्र के विकास में परियोजनाओं को ऋण देने के लिए भारत आशंवित है। हम 60 मिलियन डॉलर के भारतीय ऋण से बिजली सम्‍प्रेषण योजना की प्रगति को लेकर उत्‍साहित है। केन्‍या का अति सफल जियोथर्मल क्षेत्र तथा एलईडी अधारित स्‍ट्रीट लाइटिंग जैसी ऊर्जा सम्‍पन्‍न परियोजनायें जैसे क्षेत्रों में हम एक साथ काम कर सकते है। मैं समझता हूं कि स्‍वास्‍थ्‍य क्षेत्र राष्‍ट्रपति उहुरू की प्रमुख प्राथमिकता है। भारत की मजबूती, विशेषकर फार्मास्‍युटिकल क्षेत्र में मजबूती, से केन्‍या में वहन करने योग्‍य और कारगर स्‍वास्‍थ्‍य प्रणाली का आकार देने में हम शामिल हो सकते हैं। इससे न केवल आपके समाज की आवश्‍यकताएं पूरी होंगी, बल्कि केन्‍या को क्षेत्रीय चिकित्‍सा केन्‍द्र बनने में भी मदद मिलेगी। इस संबंध में मुझे प्रसन्‍नता है कि प्रतिष्ठित केन्‍याता राष्‍ट्रीय अस्‍पताल में भारत में निर्मित अत्‍याधुनिक कैंसर उपचार मशीनी भाभाट्रोन की सुविधा होगी। हम एड्स बीमारी सहित आवश्‍यक दवाइयों और चिकित्‍सा उपकरण केन्‍या की जन स्‍वास्‍थ्‍य प्रणाली को दे रहे है।

मित्रों,

हम मानते हैं कि हमारे युवा की सफलता की संभावनाओं के बिना हमारे समाज विकसित नहीं हो सकते। इसके लिए हम शिक्षा, व्‍यवसायिक शिक्षा तथा कौशल विकास के क्षेत्र में केन्‍या के साथ सहयोग करने के लिए तैयार हैं।

मित्रों,

हम अपनी विकास चुनौतियों को लेकर सचेत हैं। राष्‍ट्रपति और मैं सुरक्षा और स्थिरता की चिंतायें साझा करते हैं। भारत और केन्‍या हिन्‍द महासागर से जुड़े हुये हैं। हमारी समुद्री परंपराएं मजबूत रही हैं। इसलिए समुद्री सुरक्षा के क्षेत्र में हमारे घनिष्‍ठ सहयोग की महत्‍वपूर्ण भूमिका सम्‍पूर्ण रक्षा और सुरक्षा में है। रक्षा सहयोग पर हुये सहमति ज्ञापन से हमारे रक्षा प्रतिष्‍ठानों के बीच संस्‍थागत सहयोग और मजबूत होगा। इसमें स्‍टाफ आदान-प्रदान, विशेषज्ञता और अनुभव को साझा करना, प्रशिक्षण और संस्‍था निर्माण, हाइड्रोग्राफी सहयोग और उपकरण आपूर्ति शामिल हैं। राष्‍ट्रपति और मैं यह मानते हैं कि आतंकवाद और अतिवादी विचारों के तेजी से फैलाव हमारी जनता, हमारे देश, क्षेत्र और सम्‍पूर्ण विश्‍व के लिए समान चुनौती है। हम साइबर सुरक्षा, मादक द्रव्‍यों के खिलाफ लड़ाई और मानव तस्‍करी सहित सुरक्षा साझेदारी और अधिक प्रगाढ़ बनाने पर सहमत हुये हैं।

मित्रों,

कल राष्‍ट्रपति और मैंने केन्‍या में भारतीय समुदाय के साथ अविस्‍मरणीय संवाद किया। जैसाकि राष्‍ट्रपति उहुरू ने कहा कि भारतीय मूल के बावजूद वे गौरवशाली कीनियाई है। हमारी अर्थव्‍यवस्‍था और समाजों के बीच गहरे सम्‍पर्क से विश्‍वसनीय सहयोग का आधार तैयार होता है। मुझे यह घोषणा करते हुए प्रसन्‍नता हो रही है कि इस साल के अंत में केन्‍या में भारत महोत्‍सव का आयोजन किया जाएगा।

महामहिम राष्‍ट्रपति उहुरू,

अंत में एक बार फिर मैं आपको, केन्‍या की सरकार और जनता को अपने स्‍वागत के लिए धन्‍यवाद देता हूं।

मैं तथा भारत की जनता भारत में आपके स्‍वागत के लिए आशान्वित है।

धन्‍यवाद।

बहुत-बहुत धन्‍यवाद।

Explore More
140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी
Over 28 lakh companies registered in India: Govt data

Media Coverage

Over 28 lakh companies registered in India: Govt data
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
प्रधानमंत्री ने छत्रपति शिवाजी महाराज को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की
February 19, 2025

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने छत्रपति शिवाजी महाराज को आज उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की है।

श्री मोदी ने एक्स पर लिखा;

“मैं छत्रपति शिवाजी महाराज को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। उनकी वीरता और दूरदर्शी नेतृत्व ने स्वराज की नींव रखी, पीढ़ियों को साहस और न्याय के मूल्यों को बनाए रखने के लिए प्रेरित किया। वह हमें एक मजबूत, आत्मनिर्भर और समृद्ध भारत के निर्माण के लिए प्रेरित करते हैं।”

“छत्रपति शिवाजी महाराज यांच्या जयंतीनिमित्त मी त्यंना ब्याज करतो।

त्यांच्या मापाने और दूरदर्शन नेतृत्व करने वाले स्वराजयाची पयाभरानी केली, जमुळे अनेक पिद्यंना गंभीरता और न्यायाची मूल्य जापान्याची प्रेरणा मिळली. ते आपल्याला एक बलशाली, आत्मनिर्भर और समृद्ध भारत घ्वन्यासाथी प्रेरणा देत आहेत।”