भारत से वियतनाम के लिए बौद्ध धर्म का आगमन और वियतनाम के हिंदु चाम मंदिर हमारे पुराने सम्बन्धों का प्रमाणः पीएम
अंग्रेज़ों से आज़ादी प्राप्त करने के लिए वियतनामी लोगों की बहादुरी असली प्रेरणा देने वालीः पीएम मोदी
सामरिक भागीदारी से व्यापक सामरिक भागीदारी पर अपग्रेड करने का हमारा निर्णय इरादों को पूरा करने वाला और भविष्य में हमारे सहयोग को बढ़ाने वालाः पीएम
वियतनाम तेजी के साथ विकास कर रहा है और मज़बूत आर्थिक विकास कर रहा है। भारत उसकी इस विकास यात्रा में उसका दोस्त और पार्टनर बनने के लिए तैयारः पीएम मोदी
भारत और वियतनाम के बीच द्विपक्षीय वाणिज्यिक वचनबद्धता ही हमारा रणनीतिक उद्देश्यः पीएम
ऐतिहासिक रिश्तों, भौगोलिक निकटता, सांस्कृतिक सम्बन्धों और हमारे द्वारा साझा की जाने वाली रणनीतिक जगहों के कारण ASEAN भारत के लिए महत्वपूर्णः पीएम
महामहिम प्रधानमंत्री गुयेन जुआन फुक,

मीडिया के सदस्यों,

मुझे और मेरे प्रतिनिधिमंडल का गर्मजोशी से स्वागत और उदारतापूर्वक सत्कार करने के लिए धन्यवाद महामहिम। इससे पहले आज सुबह आपने व्यक्तिगत तौर पर मुझे हो चि मिन्ह का घर दिखाया। हो चि मिन्ह बीसवीं शताब्दी के सबसे बड़े नेताओं में से एक थे। मुझे यह विशेष सौभाग्य प्रदान करने के लिए धन्यवाद महामहिम। मैं वियतनाम के लोगों को भी उनके राष्ट्रीय दिवस पर बधाई देता हूं जिसे आपने कल ही मनाया है।
मित्रों,

हमारे समाजों के बीच संबंध 2000 वर्ष पुराना है। भारत से बौद्ध धर्म का वियतनाम आगमन और वियतनाम के हिंदू चाम मंदिरों के स्मारक इस बंधन के गवाह हैं। मेरी पीढ़ी के लोगों के लिए, वियतनाम हमारे दिलों में एक विशेष स्थान रखता है। औपनिवेशिक शासन से आजादी पाने में वियतनामी लोगों की बहादुरी एक सच्ची प्रेरणा रही है। और राष्ट्रीय एकीकरण में आपकी सफलता और राष्ट्र निर्माण के लिए प्रतिबद्धता आपके लोगों के चरित्र की ताकत दर्शाती हैं। भारत में हम आपके दृढ़ संकल्प की प्रशंसा की है, आपकी सफलता में आनंदित हुए हैं और आपकी राष्ट्रीय यात्रा में हमेशा साथ रहे हैं।

मित्रों,

प्रधानमंत्री फुक के साथ मेरी बातचीत व्यापक और उत्पादक रही। हमने द्विपक्षीय और बहुपक्षीय सहयोग के पूरे दायरे पर चर्चा की। हम अपने द्विपक्षीय संबंधों कों बढ़ाने और मजबूत करने के लिए सहमत हुए हैं। इस क्षेत्र के दो प्रमुख देश होने के नाते हमने यह भी महसूस किया कि साझा हित वाले क्षेत्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर भी हमें गठजोड़ करने की जरूरत है। हम इस क्षेत्र में बढ़ती आर्थिक संभावनाओं के दोहन के लिए भी सहमत हुए हैं। हमने इस क्षेत्र में उभरती चुनौतियों के मद्देनजर आपसी सहयोग की आवश्यकता पर भी बल दिया। सामरिक साझेदारी को व्यापक सामरिक साझेदारी में बदलने के हमारे निर्णय से हमारे भविष्य के सहयोग के लिए मार्ग प्रशस्त होगा। यह हमारे द्विपक्षीय सहयोग को एक नई दिशा, गति और अर्थ प्रदान करेगा। हमारे साझा प्रयास से इस क्षेत्र में स्थिरता, सुरक्षा और समृद्धि लाने में भी मदद मिलेगी।

मित्रों,

हमने महसूस किया कि हमारे लोगों के लिए आर्थिक समृद्धि लाने के हमारे प्रयासों के तहत साथ-साथ कदम उठाने की जरूरत है। इसलिए प्रधानमंत्री और मैं हमारे साझा हितों को आगे बढ़ाने के लिए हमारे रक्षा एवं सुरक्षा संबंधों को और गहराई देने के लिए सहमत हुए हैं। अपतटीय गश्ती नौकाओं के निर्माण के लिए समझौते पर आज हुए हस्ताक्षर हमारे रक्षा संबंधों को ठोस आकार देने के लिए उठाए गए कदमों में से एक है। रक्षा क्षेत्र में आपसी सहयोग को और गहराई देने के लिए वियतनाम के लिए 50 करोड़ डॉलर की नई डिफेंस लाइन ऑफ क्रेडिट की घोषणा करते हुए मुझे खुशी हो रही है। थोड़ी देर पहले हस्ताक्षर किए गए समझौते हमारे सहयोग की विविधता और गहराई की ओर इशारा करते हैं।

मित्रों,

वियतनाम तीव्र विकास और मजबूत आर्थिक वृद्धि के दौर से गुजर रहा है।

वियतनाम चाहता हैः

- अपने लोगों को सशक्त और समृद्ध बनाना;

- अपने कृषि का आधुनिकीकरण;

- नवाचार और उद्यमशीलता को प्रोत्साहित करना;

- अपना विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी आधार मजबूत करना;

- तेज आर्थिक विकास के लिए नई संस्थागत क्षमताएं सृजित करना

और

- एक आधुनिक राष्ट्र के निर्माण के लिए कदम उठाना।

भारत और इसके 1.25 अरब लोग इस सफर में वियतनाम के दोस्त और साझेदार बनने के लिए तैयार खड़े हैं। प्रधानमंत्री और मैं आज कई निर्णय लेने के लिए सहमत हुए ताकि हमारी साझेदारी के संकल्प को आगे बढ़ाया जा सके। न्हा ट्रांग के टेलीकम्युनिकेशंस यूनिवर्सिटी में एक साॅफ्टवेयर पार्क स्थापित करने के लिए भारत 50 लाख अमेरिकी डाॅलर के अनुदान की पेशकश करेगा। अंतरिक्ष सहयोग पर समझौते की रूपरेखा के जरिये वियतनाम अपने राष्ट्रीय विकास के उद्देश्यों को पूरा करने के लिए भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन के साथ हाथ मिला सकेगा। द्विपक्षीय वाणिज्यिक संबंध में सुधार भी हमारा सामरिक उद्देश्य है। इसके लिए 2020 तक 15 अरब डॉलर के व्यापार लक्ष्य को हासिल करने के उद्देश्य से व्यापार एवं कारोबार संबंधी नई संभावनाओं को भुनाया जाएगा। मैंने वियतनाम में जारी मौजूदा भारतीय परियोजनाओं और निवेश के लिए सुविधा की भी मांग की है। और, अपनी सरकार की विभिन्न योजनाओं एवं प्रमुख कार्यक्रमों का लाभ उठाने के लिए वियतनामी कंपनियों को आमंत्रित भी किया है।
मित्रों,

हमारे लोगों के बीच सांस्कृतिक संबंध सदियों पुराना है। हम हनोई में जल्द से जल्द भारतीय सांस्कृतिक केंद्र की स्थापना और उद्घाटन होने की उम्मीद करते हैं। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण माई सन के चाम स्मारकों के संरक्षण एवं मरम्मत का कार्य जल्द शुरू कर सकता है। मैं नालंदा महाविहार के शिलालेखों को यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल के रूप में जगह दिलाने में मदद के लिए वितयतनाम के नेताओं को धन्यवाद देता हूं।

मित्रों,

आसियान ऐतिहासिक संबंधों, भौगोलिक निकटता, सांस्कृतिक संबंध और सामरिक दृष्टि से भारत के लिए काफी महत्वपूर्ण है। यह हमारी ‘एक्ट ईस्ट’ नीति के केंद्र में है। भारत के लिए आसियान के समन्वयक के रूप में वियतनाम के नेतृत्व के तहत हम सभी क्षेत्रों में भारत-आसियान साझेदारी को मजबूती देने के लिए काम करेंगे।
महामहिम,

आपने काफी उदारता और अनुग्रह के साथ मेजबानी किया। वियतनामी लोगों के स्नेह ने मेरे हृदय का छू लिया। हमारी साझेदारी की प्रकृति और दिशा से हम संतुष्ट हो सकते हैं। ठीक उसी समय हमें अपने करारों में गति लाने पर भी ध्यान केंद्रित करना होगा। मैं आपके अतिथि सत्कार का आनंद लिया। आप और वियतनाम के नेतृत्व की भारत में मेजबानी करते हुए मुझे खुशी होगी। हम भारत में आपका स्वागत करने के लिए तत्पर हैं।

धन्यवाद।

बहुत-बहुत धन्यवाद।

Explore More
140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी
When PM Modi Fulfilled A Special Request From 101-Year-Old IFS Officer’s Kin In Kuwait

Media Coverage

When PM Modi Fulfilled A Special Request From 101-Year-Old IFS Officer’s Kin In Kuwait
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
प्रधानमंत्री रोजगार मेले के अंर्तगत 23 दिसंबर को केंद्र सरकार के विभागों और संगठनों में नवनियुक्त भर्तियों के लिए 71,000 से अधिक नियुक्ति पत्रों का वितरण करेंगे
December 22, 2024

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 23 दिसंबर को सुबह करीब 10:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से नवनियुक्त भर्तियों के लिए 71,000 से अधिक नियुक्ति पत्रों का वितरण करेंगे। इस अवसर पर वे उपस्थित लोगों को संबोधित भी करेंगे।

रोजगार मेला रोजगार सृजन को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता को पूरा करने की दिशा में एक कदम है। यह युवाओं को राष्ट्र निर्माण और आत्म-सशक्तिकरण में उनकी भागीदारी के लिए सार्थक अवसर प्रदान करेगा।

रोजगार मेला देश भर में 45 स्थलों पर आयोजित किया जाएगा। केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों के लिए भर्तियां हो रही हैं। देश भर से चयनित नए कर्मचारी गृह मंत्रालय, डाक विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, वित्तीय सेवा विभाग सहित विभिन्न मंत्रालयों/विभागों में शामिल होंगे।