प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज ‘टाईम्स नाऊ’ अद्भुत भारतीय सम्मान 2016 प्रदान किए। यह सम्मान विपरीत परिस्थितियों में महान उपलब्धि हासिल करने के लिए दिए गए।
प्रधानमंत्री ने कहा कि सम्मान पाने वालों की जीवन यात्रा हीरे के समान है, जिसे पहचान और चमक पाने से पहले कठोर परिस्थितियों से गुजरना पड़ता है।
प्रधानमंत्री ने इस बात पर दुख जताया कि अधिकतर चर्चा सत्ता में रहने वालों या सत्ताधारी वर्ग के जीवन के आसपास घूमती रहती है। उन्होंने कहा कि जो लोग बड़ी से बड़ी बाधाओं और विपरीत परिस्थितियों में भी कड़ा संघर्ष कर आदर्श लक्ष्य हासिल करते या समाज सेवा करते हैं, उनको कम ही पहचान मिल पाती है। प्रधानमंत्री ने कहा कि देश में सैकड़ों युवाओं को समाज का जिम्मेदार सदस्य बनाने के लिए प्रेरित करने वाले शिक्षक के योगदान पर शायद ही ध्यान दिया जाता है, जबकि छोटे स्तर के राजनीतिक कार्यकर्ताओं को भी सम्मान दिया जाता है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि विश्व भर में महान उपलब्धि हासिल करने वाले वे लोग हैं जिन्होंने अपनी निजी बाधाओं और कठिनाइयों से पार पाकर समाज में योगदान दिया है। प्रधानमंत्री ने रामायण और महाभारत के कई उदाहरण देते हुए कहा कि यह बात भारतीय इतिहास और पौराणिक कथाओं में नजर आती है। उन्होंने पंज प्यारे और क्षत्रपति शिवाजी की सेना के साहसी मराठा योद्धाओं को भी याद किया।
प्रधानमंत्री ने टाईम्स नाऊ को ऐसे अद्भुत भारतीयों की खोज कर सम्मानित करने के लिए बधाई दी। उन्होंने सम्मान पाने वालों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उनके कार्यों से अन्य लोग भी प्रेरित होंगे।
It is a misfortune that a lot of things that were written were only about royalty, rulers, their styles: PM @narendramodi @TimesNow
— PMO India (@PMOIndia) January 14, 2016
Those society considers inferior, they have a major contribution to society & their contribution can't be forgotten: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) January 14, 2016
It is the 'small' people who shape history and bring a change in society: PM @narendramodi at Amazing Indians Awards @TimesNow
— PMO India (@PMOIndia) January 14, 2016
Why is it that a teacher who shaped many lives has no road or 'chowk' after him or her whereas a corporator does: PM @narendramodi @TimesNow
— PMO India (@PMOIndia) January 14, 2016
After this programme people will get to know about those who have been awarded and the work they have done: PM @narendramodi @TimesNow
— PMO India (@PMOIndia) January 14, 2016
दुनिया में जिन्होंने कुछ किया है, उन्होंने काफी कष्ट भी झेले हैंः प्रधानमंत्री
— DD न्यूज़ (@DDNewsHindi) January 14, 2016