प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज ब्राजील में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन से इतर ब्रिक्स व्यापार मंच को संबोधित किया। अन्य ब्रिक्स देशों के प्रमुखों ने भी व्यापार मंच को संबोधित किया।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि विश्व की आर्थिक वृद्धि में ब्रिक्स देशों का योगदान 50 प्रतिशत है। उन्होंने कहा कि वैश्विक स्तर पर मंदी के बावजूद, ब्रिक्स देशों ने आर्थिक विकास को गति दी, लाखों लोगों को गरीबी से बाहर निकाला और प्रौद्योगिकी एवं नवाचार में नई सफलताएं हासिल कीं।
प्रधानमंत्री ने इच्छा जाहिर करते हुए कहा कि ब्रिक्स देशों के अंदर व्यापार और निवेश के लक्ष्य और अधिक महत्वाकांक्षी होने चाहिए। उन्होंने ब्रिक्स देशों के बीच व्यापार की लागत को कम करने के लिए ब्रिक्स देशों से सुझाव भी मांगे। प्रधानमंत्री ने यह भी सुझाव दिया कि अगले ब्रिक्स शिखर सम्मेलन तक कम से कम पांच ऐसे क्षेत्रों की पहचान की जानी चाहिए, जिसमें ब्रिक्स देशों के बीच संयुक्त उपक्रम का गठन किया जा सके।
प्रधानमंत्री ने कहा कि कल शिखर सम्मेलन के दौरान नवाचार ब्रिक्स नेटवर्क और भविष्य के नेटवर्क के लिए ब्रिक्स संस्थान जैसी महत्वपूर्ण पहलों पर विचार किया जाएगा। उन्होंने निजी क्षेत्र से मानव संसाधन पर केंद्रित इन प्रयासों में शामिल होने का अनुरोध किया। उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि ब्रिक्स देशों को आपसी सामाजिक सुरक्षा समझौते पर भी विचार करना चाहिए।
प्रधानमंत्री ने कहा कि राजनीतिक स्थिरता, पूर्वानुमान योग्य नीति और व्यापार के अनुकूल सुधारों की वजह से भारत विश्व की सबसे खुली और निवेश के अनुकूल अर्थव्यवस्था है।
BRICS Business Forum- विश्व की आर्थिक वृद्धि में ब्रिक्स देशों का हिस्सा 50% है। विश्व में मंदी के बावजूद, ब्रिक्स देशों ने आर्थिक विकास को गति दी, करोड़ों लोगों को गरीबी से निकाला और Technology तथा Innovation में नई सफलताएँ हासिल कीं: PM @narendramodi pic.twitter.com/3JNwANoNN5
— PMO India (@PMOIndia) November 13, 2019
Intra-BRICS व्यापार और निवेश के targets और महत्वाकांक्षी होने चाहिए।हमारे बीच व्यापार की लागत को और कम करने के लिए आपके सुझाव उपयोगी होंगे: PM @narendramodi pic.twitter.com/aTFj2L1iSY
— PMO India (@PMOIndia) November 13, 2019
मैं यह सुझाव भी देना चाहूंगा कि अगले ब्रिक्स समिट तक ऐसे कम-से-कम पाँच क्षेत्रों की पहचान की जाये, जिनमें पूरकताओं के आधार पर हमारे बीच Joint Ventures बन सकते हैं: PM @narendramodi pic.twitter.com/XrHGHMj4iP
— PMO India (@PMOIndia) November 13, 2019
कल समिट के दौरान innovation BRICS Network, और BRICS Institution for Future Network जैसे महत्वपूर्ण initiatives पर विचार किया जाएगा।Private sector से मेरा अनुरोध है कि वे human resources पर केन्द्रित इन प्रयासों से जुड़ें: PM @narendramodi pic.twitter.com/tPdAJPql5M
— PMO India (@PMOIndia) November 13, 2019
हम पांच देशों को परस्पर Social Security Agreement पर भी विचार करना चाहिए: PM @narendramodi pic.twitter.com/fDEIUvZhkG
— PMO India (@PMOIndia) November 13, 2019
भारत Political Stability, Predictable Policy और Business Friendly Reforms के कारण दुनिया की सबसे open और investment friendly economy है: PM @narendramodi pic.twitter.com/p3S8vxSrou
— PMO India (@PMOIndia) November 13, 2019