प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज पंजाब के फरीदकोट में एक जनसभा को संबोधित किया। आगामी विधानसभा चुनावों में प्रधानमंत्री ने लोगों से बीजेपी-शिरोमणी अकाली दल के गठबंधन को चुनने का आग्रह करते हुए कहा कि पंजाब को एक ऐसी सरकार की जरूरत है जो लोगों की भलाई के लिए काम करे और उसके पास विकास का विजन हो।
प्रधानमंत्री ने कहा कि पंजाब एक बॉर्डर एरिया है इसलिए यहां के लोगों को ज्यादा सुरक्षा की जरूरत है। उन्होंने कहा, ‘पंजाब की सीमा पाकिस्तान से लगती है। सुरक्षा के लिहाज से राज्य को एक ऐसे सरकार की जरूरत है जो न केवल राज्य की जनता के लिए बल्कि पूरे देश की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है।’
श्री नरेंद्र मोदी ने श्री प्रकाश सिंह बादल की तारीफ करते हुए कहा कि वह एक बड़े नेता हैं। उन्होंने कहा, ‘श्री प्रकाश सिंह बादल एक बड़े नेता हैं जो केवल पंजाब के विकास के बारे में सोचते हैं। उन्होंने अपनी पूरी क्षमता के साथ राज्य में किसानों और युवाओं की भलाई के लिए काम किया है। लेकिन मैं वर्तमान परिदृश्य में उनके बारे में बोले जा रहे अपशब्दों को सुनकर मुझे काफी दुख हुआ।’
श्री मोदी ने आम आदमी पार्टी पर हमला करते हुए कहा, ‘जो लोग खुद ईमानदार नहीं हैं वो उनसे बादल साहब और पंजाब की जनता के बारे में अच्छा बोलने की अपेक्षा कैसे की जा सकती है? वे लोग दिल्ली में नाकाम हो गए और उन्हें गोवा और पंजाब में भी जीत नहीं मिलेगी।’ उन्होंने पंजाब के युवाओं को ड्रग एडिक्ट कहने के लिए भी आम आदमी पार्टी पर हमला बोला।
क्रांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए श्री मोदी ने कहा, ‘कांग्रेस के नेता पंजाब के युवकों को आतंकवादी मानते हैं, तो आखिर कैसे उन्हें स्वीकार किया जाए?’
प्रधानमंत्री ने कहा कि यहां यह हो सकता है कि हमारी सोच में राजनीतिक मतभेद हो लेकिन लोकतांत्रिक मूल्यों की सुरक्षा करना हमारे मूल में है, और हमने कभी तानाशाही को स्वीकार नहीं किया।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों का सर्वांगीण विकास चाहती है और उनकी भलाई के लिए कई महत्वपूर्ण कदम भी उठाए गए हैं। उन्होंने कहा, ‘हम अपने किसानों की समृद्धि चाहते हैं। हम उनकी आय को दोगुना करना चाहते हैं और उसके लिए कई महत्वपूर्ण कदम भी उठाए गए हैं। हमने फसल बीमा योजना की शुरुआत की। हमारी सरकार योजनाओं का मूल आधार किसानों की भलाई है।
इस दौरान पंजाब के मुख्य मंत्री श्री प्रकाश सिंह बादल के साथ बीजेपी और अकाली दल के कार्यकर्ताओं ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
Punjab shares its border with Pakistan. For security, the state needs a Govt committed to safety & security of people in the State: PM
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 29, 2017
Few people are speaking bad words about Badal Sahab. This is not acceptable for such a tall leader: PM
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 29, 2017
Those who are not honest, we cannot expect them to speak well about Badal Sahab. How can they think of welfare of people in Punjab: PM
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 29, 2017
There can be differences in our political thinking but protecting democratic rights must be at the core. Dictatorship is not tolerable: PM
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 29, 2017
Congress labelled youth of state as terrorists. Few others called them drug addicts. How can that be accepted: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 29, 2017
What matters most for Badal Sahab is welfare of Punjab, its farmers & the people: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 29, 2017
We want our farmers to prosper. We want their incomes to double and hence have initiated several measures: PM
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 29, 2017
We brought the Fasal Bima Yojana. Our Govt's initiatives are formulated keeping welfare of farmers at its centre: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 29, 2017
I urge people in Punjab to elect a Govt that is committed to welfare of people of the state: PM
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 29, 2017