प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज असम के रंगपारा और पंचग्राम में विभिन्न रैलियों को संबोधित किया। उनके संबोधन के कुछ अंश:
असम में बदलाव की बयार बह रही है जो कांग्रेस को और इसके 15 साल के कुशासन को जड़ से उखाड़ फेंकेगी एवं असम में विकास का अभ्युदय होगा। अब कांग्रेस को उसके पापों की सजा भुगतनी ही पड़ेगी।
सर्बानंद के नेतृत्व में असम में आनंद ही आनंद होगा, ये मैं आपको विश्वास दिलाता हूँ।
गोगोई साहब कहते हैं कि उनकी लड़ाई मोदी से है। हमारी संस्कृति कहती है कि बुजुर्गों का सम्मान करना चाहिए, लड़ाई नहीं। हमारी लड़ाई भ्रष्टाचार, गरीबी, बेरोजगारी, अशिक्षा, बेईमानी और अंधश्रद्धा से है।
कल गोगोई जी ने बोल दिया कि मोदी जी को विकास दिखता नहीं, क्योंकि उनकी आंखों में मोतियाबिंद है लेकिन अगर कोई व्यक्ति अंधा भी हो तो भी उसे यह पता चल जाएगा कि असम में कितना विकास हुआ है। ये असम की जनता का अपमान है।
आप चाहे बिजली काट दो या अंधेरा कर दो लेकिन आप के काले कारनामे दिख ही जाएंगें। हिन्दुस्तान की जनता कांग्रेस के कुशासन और भ्रष्टाचार से भलीभांति परिचित है। इस बार के चुनाव में जनता असम में कांग्रेस का पूरी तरह से सफाया कर देगी।
बैंकों का पैसा लेकर भागने वालों से पैसे वापस लाकर रहूँगा। वह पैसा बैंकों का नहीं, देश के गरीबों का है। उन्होंने अमीरों के लिए पैसे लुटाने को बैंक खोले, हमने गरीबों के लिए बैंकों में खाते खुलवाए।
पहले सारा देश बिचौलिए चलाते थे, जब से मोदी आया है, बिचौलियों की दुकानें बंद हो गई हैं। इसलिए ये चिल्ला रहे हैं और दिन रात मोदी को बदनाम करने में लगे हुए हैं।
60 सालों तक कांग्रेस ने गरीबों के नाम पर राजनीति कर ली, यह अब नहीं चलनेवाला।
कांग्रेस को जहां से वोट पाने की उम्मीद होती है, वह वहीं के सरकारी योजनाओं पर खर्च करती है। असम में लगभग एक करोड़ से अधिक लोग अभी भी गरीबी रेखा से नीचे जीने को विवश हैं। चायबागानों में काम करने वाले मेहनतकश लोगों की स्थिति दयनीय है, बेरोजगारी और अशिक्षा का बोलबाला है, तरुण गोगोई जी की सरकार ने असम के गरीबों के सपने को चूर-चूर करके रख दिया है। गो-गो सर बड़े जादूगर हैं, इन्होंने असम में लगभग 32000 कारखानों पर ताले लगा दिए।
मैं विकास के अपने तीन एजेंडे पर काम कर रहा हूं - पहला है विकास, दूसरा है तेज गति से विकास और तीसरा है चारों तरफ विकास। हमारी सारी समस्याओं का समाधान विकास में ही निहित है।
क्या आपमें से कोई ऐसा अमीर था जिसे मोदी ने पीएम बनते ही गरीब बना दिया, ऐसी कोई घटना है? ये गरीबी देश में 60 साल तक शासन करने वाले कांग्रेस ने दी है।
आप मोदी की आलोचना करना चाहते हैं तो कीजिये, पर जनता की आँखों पर पट्टी मत बांधिए। जनता को अपने काले कारनामों का हिसाब तो दीजिये। इस देश में लगभग 55 सालों तक कांग्रेस का शासन रहा है, असम में लगातार 15 वर्षों से कांग्रेस की ही सरकार है, 10 सालों तक असम से ही प्रधानमंत्री रहे, लेकिन फिर भी राज्य में गरीबी चरम पर है। कांग्रेस को इसका हिसाब जनता को देना पड़ेगा।
2022 तक हर गरीब परिवार को उनका अपना घर देना चाहता हूँ - यह मेरा सपना है। इसके लिए तिजोरी खाली करनी पड़े तो कर दूंगा, लेकिन गरीबों के लिए घर बनाकर रहूँगा। गरीबों के घर बनाने के लिए केंद्र द्वारा दी गई राशि में से असम सरकार के खजाने से मात्र एक तिहाई पैसे ही निकल पाये है, बाँकी पैसा बैंकों में ही सड़ रहा है। ऐसी सरकार को सत्ता में बने रहने का कोई हक़ नहीं है।
हमने विकास में पिछड़ गए देश के पूर्वोत्तर इलाके को रेल कनेक्टिविटी से जोड़ने के लिए अभियान चलाया है। इसके लिए डेढ़ साल में इतनी राशि खर्च कर दी गई है जितनी राशि आजादी के बाद से लेकर आजतक खर्च नहीं की गई। इसी तरह हमने गाँवों में सड़कों का जाल बिछाने के लिए लगभग 12000 करोड़ रुपये की राशि आवंटित की है।
जहां इतना पानी हो फिर भी लोग प्यासे हों और उन्हें शुद्ध पीने का पानी नसीब न हो, यह बड़े दुर्भाग्य की बात है। तरुण गोगोई जी इस बात का जवाब दें कि आखिर यह परिस्थिति असम में पैदा किसने की।
हमें बच्चों के लिए पढ़ाई की व्यवस्था करनी है, बुजुर्गों को दवाई मुहैय्या करानी है और नौजवानों के कमाई के लिए रोजगार के नए अवसर पैदा करने हैं। हम विकास की तीन मूलभूत सुविधाएं बिजली, पानी और सड़क जन-जन तक जल्द-से-जल्द पहुंचाने के लिए कृतसंकल्पित हैं।
आज दुनिया भर में भारत की जय-जयकार हो रही है, यह मोदी की जयकार नहीं, सवा सौ करोड़ हिन्दुस्तानी जनता की जय-जयकार है।
हम 'ए फॉर असम' का सपना लेकर चले हैं।
इस बार असम में विकास का एक नया युग आरम्भ करने एवं राज्य में विकास की प्रतीक भाजपा गठबंधन की बहुमत की सरकार बनाने के लिए बटन दबाना है।
This meeting was scheduled relatively early but such is your affection that you have turned up in large numbers: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 27, 2016
I will repay your love with development in Assam: PM @narendramodi in Assam https://t.co/ccj7GJ3sjW @bjpassampradesh #ModiInAssam
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 27, 2016
Lack of good governance in Assam for 15 years will end and there'll be a new dawn of progress in Assam: PM @narendramodi in Rangapara
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 27, 2016
Why has this place not received the development it deserves. Who has made Assam poor: PM @narendramodi @bjpassampradesh #ModiInAssam
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 27, 2016
For 15 years people reposed faith in them but they betrayed the people and their aspirations: PM @narendramodi on the Congress
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 27, 2016
15 years in Assam, 60 years at the Centre & a PM from here for a decade... But please tell us what you did for Assam: PM to Congress
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 27, 2016
Why is the CM saying I am fighting Modi. This is a democracy. We have to fight corruption, poverty: PM @narendramodi @bjpassampradesh
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 27, 2016
Our culture teaches us to respect elders. Tarun Gogoi Sahab is very senior. I respect him. He should fight corruption & poverty instead: PM
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 27, 2016
.@narendramodi : In last 5 manifesto of Congress they have just reshuffled their promises. None of which is fulfilled
— BJP Assam Pradesh (@bjpassampradesh) March 27, 2016
.@narendramodi : We work on 3 agenda 1)Development 2) Development at fast pace 3) Development everywhere
— BJP Assam Pradesh (@bjpassampradesh) March 27, 2016
Why was it that earlier the poor had no access to banks. Congress nationalised banks in the name of poor but poor didn't go there: PM
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 27, 2016
Middlemen won't have it good anyone. Their games went on for years but no longer. That's why they dislike Modi: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 27, 2016
After forming the Government we did a lot of work for bettering rail connectivity in the Northeast: PM @narendramodi @bjpassampradesh
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 27, 2016