प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रतिष्ठित सिंगापुर व्याख्यान दिया। श्री ली कुआन यू को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए प्रधानमंत्री ने उन्हें व्यक्तिगत रूप से प्रेरणास्त्रोत बताया। उन्होंने दोनों देशों के बीच मजबूत संबंधों की सराहना करते हुए कहा, “भारत और सिंगापुर अतीत में विभिन्न अवसरों पर एक साथ रहे हैं।”
प्रधानमंत्री ने वैश्विक आर्थिक मुद्दों के बारे में बात की और एनडीए सरकार भारत में किये जा रहे बदलावों का उल्लेख किया।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “आतंकवाद सिर्फ मानव जीवन का नुकसान ही नहीं बल्कि अर्थव्यवस्थाओं को भी प्रभावित कर सकता है।” श्री नरेन्द्र मोदी ने आगे कहा कि भारत सभी के लाभ के लिए समुद्र को सुरक्षित, संरक्षित और मुक्त रखने के लिए हरसंभव सहयोग देगा।