मोदी सरकार ने महिलाओं के नेतृत्व वाले विकास को केंद्र में रखा है तथा प्रधानमंत्री मोदी ने हमेशा नारी-शक्ति को नई ऊंचाइयों तक पहुंचने के लिए प्रोत्साहित करना अपना व्यक्तिगत प्रयास बनाया है। विभिन्न सरकारी योजनाओं के माध्यम से भी प्रधानमंत्री मोदी ने इस लक्ष्य को प्राप्त करने का प्रयास किया है।
महिला उद्यमी और G20-एम्पावर की अध्यक्ष संगीता रेड्डी ने वर्ष 2020 में पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान की एक घटना का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने उन्हें G20-एम्पावर की अध्यक्ष के रूप में एक प्रभावशाली कार्यकाल के लिए सलाह दी क्योंकि यह उद्योग जगत ही है जो एक अर्थव्यवस्था तथा एक देश को और अधिक ऊंचाइयों तक ले जाता है।
उन्होंने आगे कहा कि पीएम मोदी ने उन्हें एक प्रेरक पत्र भेजा, जिसमें उन्होंने लिखा कि वह चाहते हैं कि G20-एम्पावर, 'द न्यू इंडियन वुमन' को शोकेस करे; ऐसी महिलाएं जो न केवल पावर में हैं बल्कि जमीनी स्तर पर भी सशक्त हैं। उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री मोदी न केवल महिला विकास बल्कि भारत में महिलाओं के नेतृत्व वाले विकास के भी अग्रदूत रहे हैं।
Businesswoman and Chair of G20 EMPOWER @drsangitareddy highlights PM Modi's focus on the G20 as a platform to showcase the empowerment of women at the grassroots level and women-led development in India.#ModiStory pic.twitter.com/Xg0IBkz35O
— Modi Story (@themodistory) September 10, 2023