प्रधानमंत्री मोदी ने आज दुबई में बतौर मुख्य अतिथि छठे वर्ल्ड गवर्नमेंट समिट को संबोधित किया।
प्रधानमंत्री ने कहा कि वर्ल्ड गवर्नेंट समिट में मुझे मुख्य अतिथि के रूप में बुलाना न सिर्फ मेरे लिए बल्कि 125 करोड़ भारतीयों के लिए गर्व की बात है।
कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अब टेक्नोलॉजी विचार की गति से बदल रही है। टेक्नोलॉजी वैश्विक परिवर्तन का प्रमुख साधन है। टेक्नोलॉजी की सुलभता और उसके प्रसार ने आम आदमी का सशक्तिकरण किया है और इस सशक्तिकरण को ‘मिनिमम गवर्मेंट, मैक्सिमम गवर्नेंस’ से बढ़ावा मिला है। ई-गवर्नेंस का 'E' दरअसल effective, efficient, easy, empower और equitable का पहला अक्षर है।
उन्होंने कहा कि हमें 6 R का पालन करने की आवश्यकता है। रिड्यूस, रियूज, रिसाइकिल, रिकवर, रिडिजाइन, एण्ड रिमैन्यु्फैक्चरिंग को फॉलो करें, जो हमें ‘आनंद’ के द्वार तक पहुंचा सकता है।
Stem cells और regeneration technique जैसी वैज्ञानिक उपलब्धियों ने कठिन बीमारियों के इलाज का ही नहीं, बल्कि अंग-भंग के भी उपचार का रास्ता दिखाया है।
— PMO India (@PMOIndia) February 11, 2018
मौसम के पूर्वानुमान से किसान अपनी फसल बचा और बढ़ा सकते हैं. लाखो-करोड़ो को disaster मैनेजमेंट के ज़रिये बचाया जा सका है: PM
विकास का पहलू यह भी है कि पाषाण युग से औद्योगिक क्रांति के सफ़र में हज़ारों साल गुज़र गए. उसके बाद संचार क्रांति तक सिर्फ 200 वर्षों का समय लगा. और वहां से डिजिटल क्रान्ति तक फासला कुछ ही सालों में तय हो गया: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) February 11, 2018
Technology की सुलभता और उसके प्रसार ने आम आदमी का सशक्तिकरण किया है और इस empowerment को 'मिनिमम गवर्मेंट, मैक्सिमम गवर्नेंस' से बढ़ावा मिला है.
— PMO India (@PMOIndia) February 11, 2018
E-governance का 'E' दरअसल effective, efficient, easy, empower और equitable का पहला अक्षर है: PM @narendramodi
तमाम तरक्की के बावजूद दुनिया से गरीबी और कुपोषण ख़त्म नहीं हुए हैं. लेकिन दूसरी ओर धन, समय और संसाधन का बड़ा हिस्सा मिसाईलों और बमों की क्षमता बढ़ाने में लग रहा है। हमें सचेत रहना होगा कि हम टेक्नोलॉजी को विकास का साधन बनाएं, विनाश का नहीं: PM Modi
— PMO India (@PMOIndia) February 11, 2018
Watch: https://t.co/7ipwKA1lAZ
कभी-कभी ऐसे लगता है कि मानव टेक्नोलॉजी को प्रकृति पर विजय का ही नहीं उस से संघर्ष का साधन बनाने की भूल कर रहा है। इस की कीमत बहुत भारी है.
— PMO India (@PMOIndia) February 11, 2018
मानवता के भविष्य के लिए हमें प्रकृति के साथ संघर्ष नहीं, सहजीवन का रास्ता चाहिए: PM @narendramodi
आज के समय में इस रास्ते पर छः महत्त्वपूर्ण कदम हैं छः 'R': Reduce, Reuse, Recycle, Recover, Redesign और Remanufacture. यह कदम हमें जिस मंज़िल तक पहुँचायेंगे वह होगी 'Rejoice', यानि आनंद: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) February 11, 2018
देश में चल रहे infrastructure और दूसरे developmental कार्यक्रम की मैं खुद हर महीने विडियो कांफ्रेंस द्वारा समीक्षा करता हूँ. इसमें सभी सम्बंधित राज्य और केंद्र सरकार के मंत्रालय जुड़ते हैं. इस समीक्षा का नाम है प्रगति, जिसका अर्थ होता है progress: PM
— PMO India (@PMOIndia) February 11, 2018
हम interconnected, interlinked और interdependent संसार में जी रहे हैं. बहुत हद तक हमारी समस्याएं अविभाज्य हैं और उनके समाधान भी. यह तय है कि आने वाले दशकों में विश्व के सामने जो समस्याएं आएंगी, उनका हल मिलकर निकालना होगा. और इसमें टेक्नोलॉजी की बड़ी भूमिका रहेगी: PM
— PMO India (@PMOIndia) February 11, 2018