प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के दावोस संवाद को संबोधित किया। उन्होंने ‘चौथी औद्योगिक क्रांति - मानवता की भलाई के लिए प्रौद्योगिकी का उपयोग’ विषय पर बात की। प्रधानमंत्री ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत आंदोलन, ग्लोबल गुड और ग्लोबल सप्लाई चेन के लिए प्रतिबद्ध है। आयोजन के दौरान प्रधानमंत्री ने सीईओ के साथ भी बातचीत की।
