विकसित देश विकासशील देशों को तरक्की के लिए कार्बन स्पेस में जगह देने में उदारता दिखाएं: प्रधानमंत्री मोदी #COP21
भारत का अपने 1.25 अरब लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए तेजी विकास करना आवश्यक; 30 करोड़ लोग उर्जा के उपयोग से वंचित: प्रधानमंत्री
लोग और ग्रह एक-दूसरे से जुड़े हैं; मानव समुदाय की भलाई और प्रकृति आपस में संबद्ध: प्रधानमंत्री मोदी #COP21
2030 तक हम 2005 के स्तर से 33 से 35% फीसदी उत्सर्जन कम कर लेंगे: प्रधानमंत्री मोदी #COP21
जलवायु न्याय के अंतर्गत हमारे पास जो थोड़ा कार्बन स्पेस है, उसमें विकासशील देशों को ज्यादा जगह दी जानी चाहिए: प्रधानमंत्री मोदी #COP21
विकसित देशों को विकासशील देशों में सभी के लिए स्वच्छ ऊर्जा की उपलब्धता सुनिश्चित करते हुए इसे सस्ता और सुलभ बनाना चाहिए: प्रधानमंत्री
हमें पारंपरिक ऊर्जा की जरूरत है। हमें इसे स्वच्छ बनाना चाहिए: प्रधानमंत्री मोदी #COP21

राष्ट्रपति ओलांद, महामहिम

पेरिस का जख्म अभी भरा नहीं है। लेकिन मैं आपकी सहनशीलता और संकल्प की प्रशंसा करता हूं। पूरी दुनिया आज जिस मजबूती के साथ फ्रांस और पेरिस के साथ खड़ी है इसके लिए मैं उसे सलाम करता हूं।

अगले कुछ दिनों तक हम इस पृथ्वी का भाग्य तय करेंगे। हम ऐसा इसलिए कर रहे हैं क्योंकि हमें जीवाश्म ईंधन से चलने वाले औदयोगिक युग के परिणाम खास कर गरीबों के जीवन में पड़ने वाले इसके परिणामों के बारे में पता है।

समृद्ध लोगों के पास मजबूत कार्बन फुटप्रिंट हैं। लेकिन इसके साथ ही विकास की सीढ़ी पर नीचे मौजूद लोग भी आगे बढ़ने के लिए जगह मांग रह हैं।

इसलिए विकल्प आसान नहीं है। लेकिन हम जागरूक हैं और हमारे पास प्रौद्योगिकी (टेक्नोलॉजी) भी है। अब हमें राष्ट्रीय इच्छाशक्ति और वास्तविक वैश्विक साझीदारी की जरूरत होगी।

लोकतांत्रिक भारत को 1.25 अरब लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए तेजी से तरक्की करनी होगी। भारत की इस आबादी में के 30 करोड़ लोगों की ऊर्जा तक पहुंच नहीं है।

हम ऐसा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। पृथ्वी और इसके लोगों को अलग नहीं किया जा सकता। यह हमारी प्राचीन मान्यता है। हमारे यहां माना जाता है और मानव और प्रकृति एक है।

इसलिए हमने 2030 तक के लिए महत्वाकांक्षी लक्ष्य निर्धारित किए हैं। इस समय तक हम प्रति इकाई जीडीपी के लिए उत्सर्जन सघनता को 2005 के स्तर से 33 से 35 फीसदी तक घटा देंगे। और हमारी स्थापित क्षमता का 40 प्रतिशत गैर जीवाश्म ईंधन से पैदा होगा।

हम इस लक्ष्य को नवीकरणीय ऊर्जा के विस्तार क जरिये हासिल करेंगे। उदाहरण के लिए 2022 तक हम 175 गीगावाट नवीकरणीय ऊर्जा का उत्पादन करेंगे। हम अपने वन क्षेत्र को इतना बढ़ा देंगे कि यह कम से कम 2.5 अरब टन कार्बन डाइऑक्साइड को सोख ले।

हम लेवी लगा कर और सब्सिडी घटा कर जीवाश्म ईंधन पर अपनी निर्भरता घटा रहे हैं। जहां भी संभव है हम ईंधन स्रोतों में बदलाव कर रहे हैं। शहरों और सार्वजनिक परिवहन प्रणाली को बदल रहे हैं।

मैं यह आशा करता हूं कि दुनिया के विकसित देश महत्वाकांक्षी लक्ष्य निर्धारित कर उनकी ओर पूरी गंभीरता से बढ़ेंगे। यह सिर्फ ऐतिहासिक जिम्मेदारी का सवाल नहीं है। उनके पास कार्बन उत्सर्जन में कटौती और बेहद मजबूत प्रभाव पैदा करने की गुंजाइश भी है।

और, जलवायु न्याय इस बात की भी मांग करता है कि जो थोड़ी कार्बन स्थल हमारे पास बचे हैं, उसमें विकासशील देशों को तरक्की करने की पर्याप्त जगह मिलनी चाहिए।

इसका मतलब यह है कि विकसित देशों को 2020 तक कार्बन उत्सर्जन में कटौती के लिए बढ़-चढ़ कर कदम उठाने पड़ेंगे। इसमें क्योटो समझौते की दूसरी प्रतिबद्धता का समर्थन, शर्तों को हटाना और लक्ष्यों का दोबारा निर्धारण शामिल है।

समानता का सिद्धांत सबके लिए बराबर है लेकिन कार्बन उत्सर्जन, इसे लागू करने और इसके नए तरीके अपनाने में अलग-अलग जिम्मेदारियां हमारी साझी कोशिश का आधार हैं। इसके अलावा और कोई भी चीज नैतिक तौर पर गलत होगी और असमानता पैदा वाली साबित होगी।

समानता का मतलब यही है कि राष्ट्रीय प्रतिबद्धता भी कार्बन जगह घेरने वाले देशों के हिसाब से भी तय होनी चाहिए।

इसलिए किसी भी अनुकूलन और क्षति और हानि पर एक मजबूत समझौते की जरूर है। विकसित देशों को पूरी विकासशील दुनिया में स्वच्छ ऊर्जा उपलब्ध कराने, इन्हें सस्ता करने और इस तक पहुंच आसान करने की अपनी जिम्मेदारी पूरी करनी होगी।

इसलिए हम 2020 तक हर साल 100 अरब डॉलर जुटाने के लिए विकसित देशों से उम्मीद लगाए हुए हैं। ताकि विकासशील देशों में कार्बन उत्सर्जन में कटौती और अनुकूलन का काम पूरा हो सके। उन्हें यह काम विश्वसनीय, पारदर्शी और अर्थपूर्ण ढंग से करना होगा।

ऊर्जा मनुष्य की मूलभूत जरूरत है। इसलिए हमें महत्वाकांक्षी तकनीकी पहल की जरूरत है। लेकिन इसका उद्देश्य सिर्फ बाजार का फायदा नहीं होना चाहिए। इससे सार्वजनिक उद्देश्य भी पूरा होना चाहिए। इसके लिए हमें ग्रीन क्लाइमेट फंड को बढ़ाना होगा ताकि यह प्रौद्योगिकी और बौद्धिक संपत्ति तक हमारी पहुंच बढ़ा सके।

हमें अभी भी पारंपरिक ऊर्जा की जरूरत है। हमें इसे स्वच्छ बनाना चाहिए न कि इसके इस्तेमाल को खत्म कर देना चाहिए। ऐसे इकतरफा कदमों के लिए कोई जगह नहीं होनी चाहिए, जो दूसरों के लिए आर्थिक रोड़ा बन जाएं।

हम हालात के उस आकलन का स्वागत करते हैं, जो पारदर्शी हो और समर्थन और प्रतिबद्धता को कवर करती हो और जो अलग-अलग जिम्मेदारियों पर आधारित हो।

आखिरकार, सफलता के लिए हमारी जीवनशैली में बदलाव जरूरी है। कम कार्बन युक्त भविष्य के लिए ऐसा करना संभव है।

महामहिम,

यहां 196 देशों की उपस्थिति यह साबित करती है कि हमारे पास एक साझा उद्देश्य के लिए एक होने का अवसर है।

अगर हम विवेक और साहस के साथ एक ईमानदार सामूहिक साझीदारी खड़ी कर पाते हैं तो सफल होंगे। यह साझीदारी ऐसी होनी चाहिए जो जिम्मेदारियों और क्षमताओं का आकांक्षाओं और जरूरतों के साथ संतुलन बिठा सके।

मुझे पूरा विश्वास है कि हम ऐसा कर सकेंगे।

धन्यवाद

Explore More
140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी
India’s organic food products export reaches $448 Mn, set to surpass last year’s figures

Media Coverage

India’s organic food products export reaches $448 Mn, set to surpass last year’s figures
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
प्रधानमंत्री ने तेल क्षेत्र (विनियमन एवं विकास) अधिनियम 1948 में प्रस्तावित संशोधनों के पारित होने की सराहना की
December 03, 2024

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज राज्यसभा में तेल क्षेत्र (विनियमन एवं विकास) अधिनियम 1948 में प्रस्तावित संशोधनों के पारित होने की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह एक महत्वपूर्ण कानून है, जो ऊर्जा सुरक्षा को बढ़ावा देगा और समृद्ध भारत में भी योगदान देगा।

एक्स पर किए गए केंद्रीय मंत्री श्री हरदीप सिंह पुरी के एक पोस्ट का जवाब देते हुए श्री मोदी ने लिखा:

“यह एक महत्वपूर्ण कानून है, जो ऊर्जा सुरक्षा को बढ़ावा देगा और समृद्ध भारत में भी योगदान देगा।”