Quoteप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय युवा दिवस का उद्घाटन किया
Quoteस्वामी विवेकानंद सभी युवाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत हैं: प्रधानमंत्री
Quote125 करोड़ लोग देश को नई ऊंचाई पर ले जाने के उद्देश्य के लिए एकजुट हो रहे हैं: प्रधानमंत्री मोदी
Quoteयुवा वो है जो अतीत से बेखबर अपने भविष्य के लक्ष्यों की दिशा में काम करता है: प्रधानमंत्री मोदी
Quoteशांति, एकता और सद्भाव के बिना विकास का कोई अर्थ नहीं है: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
Quoteभारत ने दुनिया को दिखा दिया है कि विविधताओं के इस देश में सभी को एकता के सूत्र में बांधने की विशिष्ट क्षमता है: प्रधानमंत्री मोदी
Quoteभारत का उद्देश्य अपने युवाओं को कौशल प्रशिक्षण और अवसर उपलब्ध कराना है ताकि वे इस सदी को भारतीय सदी बना सकें: प्रधानमंत्री
Quoteप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने “श्रम की गरिमा” पर ज़ोर दिया और कहा कि लोगों को इसके बारे में बताया जाना चाहिए
Quoteविकास के लिए भारत का उद्देश्य गरीबों और ग्रामीण जीवन में सकारात्मक बदलाव लाना होना चाहिए: प्रधानमंत्री मोदी
Quoteप्रधानमंत्री ने युवाओं से आग्रह किया कि वे 16 जनवरी को “स्टार्ट-अप इंडिया” के शुभारंभ समारोह में भाग लें

प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने आज रेस कोर्स मार्ग से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए छत्‍तीसगढ़ के नया रायपुर में राष्‍ट्रीय युवा दिवस के लिए उद्घाटन भाषण दिया।

प्रधानमंत्री ने कहा कि स्‍वामी विवेकानंद, जिनकी आज जयंती है, सभी युवाओं के लिए एक प्रेरणा थे और इस बात के एक बेहतरीन उदाहरण थे कि अल्‍प आयु अवधि में भी कितना कुछ हासिल किया जा सकता है।

|

प्रधानमंत्री ने कहा कि आज छत्‍तीसगढ़ में एकत्रित देश के विभिन्‍न हिस्‍सों से आए युवक देश की विविधता का प्रतिनिधित्‍व करते हैं, लेकिन वे भारत माता की सेवा करने के एक ही मंत्र से जुड़े हुए हैं।

उन्‍होंने कहा कि एकजुटता के इसी संकल्‍प ने एक दिन हमें आजादी दिलाई थी और आज यह भारत को नई ऊंचाइयों पर ले जा रहा है। उन्‍होंने कहा कि 125 करोड़ लोग राष्‍ट्र को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लक्ष्‍य से बंधे हुए हैं। उन्‍होंने कहा कि ऐसे राष्‍ट्र को, जो इतना अधिक युवा हो, उसके लक्ष्‍य एवं स्‍वप्‍न असीम होने चाहिए।

|


प्रधानमंत्री ने कहा कि परिभाषा के अनुसार युवा वह होता है, जो बिना अतीत की चिंता किए, अपने भविष्‍य के लक्ष्‍यों की दिशा में काम करता है।

प्रधानमंत्री ने सद्भाव और एकजुटता पर जोर दिया और कहा कि शांति, एकता, सद्भाव के बिना विकास का कोई अर्थ नहीं है। प्रधानमंत्री ने कहा कि बहरहाल, हम जितना भी विकसित क्‍यों न हो जाएं, शांति हमारी पहली आवश्‍यकता है। उन्‍होंने यह भी कहा कि भारत ने विश्‍व को प्रदर्शित कर दिया है कि ऐसी विविधता की भूमि के पास एकजुट बने रहने की एक अनूठी भावना है। प्रधानमंत्री ने कहा कि यह हमारे पूर्वजों की विरासत है जो वेद से विवेकानंद एवं उपनिषद से उपग्रह तक विस्‍तारित है।

श्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा कि भारत का लक्ष्‍य अपने युवकों को इस सदी को भारत का सदी बनाने के लिए क्षमताएं एवं कौशल प्रदान करना है। उन्‍होंने नक्‍सलवाद की समस्‍या के बावजूद इस दिशा में प्रगति करने के लिए छत्‍तीसगढ राज्‍य की प्रशंसा की।

प्रधानमंत्री ने श्रम के गौरव के महत्‍व पर जोर दिया और कहा कि इसे लोगों के बीच अनिवार्य रूप से अंतर्निविष्‍ट कराया जाना चाहिए। उन्‍होंने कहा कि विकास के लिए भारत का लक्ष्‍य गरीबों के जीवन, खासकर, गांव में रहने वाले गरीबों के जीवन को रूपांतरित करना होना चाहिए। उन्‍होंने युवकों से 16 जनवरी को नई दिल्‍ली में स्‍टार्ट अप इंडिया समारोह के शुभारंभ का साक्षी बनने की अपील की।

प्रधानमंत्री ने युवाओं से वर्ष 2019 एवं 2022 के लिए ठोस लक्ष्‍य बनाने की दिशा में विचार करने की अपील की जो महात्‍मा गांधी की 150वीं जयंती एवं स्‍वतंत्रता की 75वीं सालगिरह का वर्ष होगा।

पूरा भाषण पढ़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए

Explore More
140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी
Commercial LPG cylinders price reduced by Rs 41 from today

Media Coverage

Commercial LPG cylinders price reduced by Rs 41 from today
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
प्रधानमंत्री ने युवाओं को सीखने और व्यक्तिगत विकास के लिए गर्मियों की छुट्टियों का लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया
April 01, 2025

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज देश भर के युवा मित्रों को उनकी गर्मी की छुट्टियों के लिए शुभकामनाएं देते हुए उन्हें इस समय का उपयोग आनंद, सीखने और व्यक्तिगत विकास के लिए करने के लिए प्रोत्साहित किया।

एक्स पर लोकसभा सांसद श्री तेजस्वी सूर्या की एक पोस्ट का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री ने लिखा:

मैं अपने सभी युवा मित्रों को एक समृद्ध अनुभव और आनंदमय छुट्टियों की शुभकामनाएं देता हूँ। जैसा कि मैंने पिछले रविवार को #मनकीबात में कहा था, गर्मी की छुट्टियां आनंद लेने, सीखने और आगे बढ़ने का एक शानदार अवसर प्रदान करती हैं। इस दिशा में ऐसे प्रयास बहुत अच्छे हैं।