प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के हरदोई और बाराबंकी में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा एक साथ 104 सैटेलाइट प्रक्षेपित करके वैज्ञानिकों ने जो देश का कीर्तिमान बढ़ाया है, उसकी पूरी दुनिया में तारीफ हो रही है। लेकिन देश के साथ उत्तर प्रदेश का विकास भी बहुत जरूरी है। श्री मोदी ने कहा कि हमारे लिए विकास मतलब “विद्युत, कानून-व्यवस्था और सड़क है।” उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के 1500 गांवों में से 1350 गांव में केंद्र सरकार ने बिजली पहुंचाई, लेकिन अखिलेश ने मात्र 3 गांव तक ही बिजली के खंभे लगवाए।
प्रधानमंत्री ने कहा कि फसल जीवन बीमा के तहत भारत सरकार किसानों की बीमा राशि का 98 प्रतिशत पैसा देती है, बावजूद इसके अखिलेश सरकार ने सिर्फ 14 प्रतिशत किसानों का ही बीमा करवाया जबकि दूसरे राज्यों में 50 से 60 प्रतिशत किसान प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ उठा रहे है। उन्होंने कहा कि जहां दूसरे राज्य 60 से 70 प्रतिशत गेंहूं किसानों से खरीदते है, वहीं अखिलेश सरकार ने सिर्फ 3 प्रतिशत गेहूं खरीदा।
प्रधानमंत्री ने बताया कि एक सैंपल सर्वे के मुताबिक नीमकोटिंग यूरिया से गेहूं किसानों की फसल 5 प्रतिशत बढ़ी है, वहीं धान और गन्ना किसानों की फसल में 15 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। साथ ही यूरिया की कालाबाजारी पर भी रोक लगी है।
प्रधानमंत्री ने जानकारी दी कि भारत सरकार ने एक महत्वपूर्ण फैसले के तहत कैंसर, डायबिटिज और हृदय रोग जैसी गंभीर बीमारियों के दवाओं की कीमतों में भारी कमी की है, जो कैंसर की दवाई पहले 30 हजार की आती थी, वो मात्र 3 हजार में मिलेगी। साथ ही एंजियोप्लास्टी के सामान्य स्टेंट की कीमत जो पहले 45 हजार थी, उसे घटाकर 7 हजार और विशिष्ट तरह के स्टेंट की कीमत 1.25 लाख से घटाकर 30 हजार की गई है।
प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि देश भर में 20 करोड़ एलईडी बल्ब लग चुके हैं, जिनमें से अकेले हरदोई में सवा लाख एलईडी बल्ब लगे हैं, जिससे लोगों के 11 हजार करोड़ रूपये की बचत हुई।
प्रधानमंत्री ने इस बात की भी जानकारी दी कि भारत सरकार ने उत्तर प्रदेश के 1.25 लाख परिवारों को मुफ्त बिजली कनेक्शन देने के लिए पैसा सुरक्षित रखा, लेकिन अखिलेश सरकार मात्र 13 हजार लोगों को ही बिजली कनेक्शन दे पाई।
श्री मोदी ने कहा कि उनकी सरकार बनते ही तुरंत ही छोटे किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा। व्यापारियों के हितों के लिए व्यापार कल्याण बोर्ड का गठन किया जाएगा। छह आईटी पार्क का निर्माण किया जायेगा। साथ ही 1000 करोड़ की लागत से विश्वकर्मा सर्व सम्मान योजना शुरू की जाएगी, जिसके तहत यूपी के दर्जी, सुनार, हलवाई, टोकरी बुनने वाला और दूसरे छोटे व्यापारियों को इस योजना से आर्थिक लाभ मिलेगा। साथ ही अब आलू, लहसून और प्याज भी समर्थन मूल्य से खरीदे जाएंगे। श्री मोदी ने कहा कि उनकी सरकार बनते ही तुरंत ही छोटे किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भाजपा सरकार बनने पर दिल्ली की तरह उत्तर प्रदेश में भी सरकारी नौकरियों में ग्रुप 3 और ग्रुप 4 में इंटरव्यू खत्म करके, नौकरियों में हो रहे भ्रष्टाचार को खत्म किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार गांव, गरीब, किसान, नौजवान और महिलाओं की सुरक्षा के लिए समर्पित है।
हरदोई का ये विशाल मैदान भी आज छोटा पड़ गया है, आज मेरे सामने ये केसरिया समुद्र है : पीएम मोदी pic.twitter.com/yOnmBV9pk1
— BJP (@BJP4India) February 16, 2017
यूपी में चुनाव के प्रथम दो चरण में यहाँ की जनता ने जो समर्थन दिया है, उसके लिए मैं आपका ह्रदय से आभार व्यक्त करता हूँ: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 16, 2017
उत्तरप्रदेश आगे बढ़ेगा, देश भी आगे बढ़ेगा। यूपी की धरती सामर्थ्यवान लोगों से भरी पड़ी है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 16, 2017
SP, Congress, BSP...they never thought about the bigger picture. All they did was to serve a select few guided by political calculations: PM
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 16, 2017
उत्तरप्रदेश के विकास के बारे में कभी सोचा नहीं गया। जो भी आया, उसने सिर्फ और सिर्फ अपने बारे में सोचा। लेकिन हमें यूपी का भाग्य बदलना है: PM
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 16, 2017
उत्तरप्रदेश का आशीर्वाद ही है कि एक गरीब मां का बेटा देश का प्रधानमंत्री बन गया: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 16, 2017
उत्तरप्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति ख़राब है। हमें यूपी को गुंडागर्दी से बचाना है। हमें यह स्थिति सुधारनी है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 16, 2017
यहाँ की राज्य सरकार को अपने परिवार की चिंता है लेकिन हमारे लिए पूरा उत्तरप्रदेश एक परिवार है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 16, 2017
उत्तर प्रदेश में चाहे गरीब हो, दलित हो, हर वर्ग के लोगों को अत्याचार सहना पड़ रहा है। ये काम बोल रहा है या कारनामे: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 16, 2017
The situation in UP due to the failure of the state government is such that we need to work to overcome this: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 16, 2017
हम सत्ता के लिए जीने वाले लोग नहीं हैं। उत्तर प्रदेश की जनता की भलाई हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 16, 2017
यूपी सरकार ने बुनकरों, किसानों के लिए कुछ नहीं किया। भाजपा ने अपने चुनावी संकल्प पत्र में छोटे किसानों का कर्ज माफ़ करने का निर्णय किया: PM
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 16, 2017
हमने यूरिया के नीम कोटिंग का काम किया जिससे किसानों को काफ़ी लाभ मिला है और कृषि उत्पादन में वृद्धि हुई है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 16, 2017
आपात स्थिति में किसानों की मदद के लिए हम कम प्रीमियम में फसल बीमा लेकर आए। जिनका काम बोलता है, उनका किसान नहीं बोलता है कि बीमा मिला: PM
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 16, 2017
Our Govt is for the poor, the underprivileged, the marginalized, the farmers: PM
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 16, 2017
यूपी में 50% शिक्षकों की भर्ती नहीं हुई। अब कोई बताये कि गरीब का बच्चा कहाँ पढ़ेगा? अस्पताल में दवाई नहीं। अब ये कौन सा काम बोल रहा है?: PM
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 16, 2017
Uttar Pradesh will progress only when SP, BSP & Congress are removed. I urge people in UP to elect a BJP Govt devoted to development: PM
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 16, 2017
यूपी में किसानों को फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य नहीं मिल रहा है। किसानों को उनका हक़ नहीं मिला रहा, ये कैसा काम बोलता है?: PM
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 16, 2017
हिंदुस्तान का भला तब होगा जब यहाँ के किसानों का भला होगा: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 16, 2017
SP government in Uttar Pradesh is anti-farmer. Centre allotted funds but why is it that farmers in the state are not benefited?: PM
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 16, 2017
What is the reason that SP government formed alliance with those who rubbished Lohia ji's ideals? : PM
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 16, 2017
Earlier urea for farmers used to go to chemical factories. We decided to neem coat them & now it benefits only the farmers: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 16, 2017
विकास से मेरा अर्थ है - किसानों को सिंचाई, बच्चों को पढ़ाई, युवाओं को कमाई और बुजुर्गों को दवाई: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 16, 2017
We have reduced stent prices. This will make treatment more affordable for the poor: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 16, 2017
Poor would be empowered when we eliminate corruption from society: PM https://t.co/0eCalu99qt
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 16, 2017
We've done away with interviews for class III & IV jobs. Now jobs are given on the basis of merit: PM
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 16, 2017
These elections are to change the fortunes of Uttar Pradesh. Elect a stable BJP Government: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 16, 2017