प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाशिवरात्रि के दिन आज गोंडा में विशाल जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि जनता के पास भी तीसरी आंख होती है जिसके जरिए वह सही-गलत सबकुछ देख लेती है। यही वजह है कि नोटबंदी के बाद तमाम तरह के झूठ फैलाए जाने के बावजूद जहां-जहां चुनाव हुए हैं जनता ने बीजेपी को आशीर्वाद दिया है।
पीएम मोदी ने कहा कि जबसे भ्रष्टाचार और कालाधन के खिलाफ लड़ाई शुरू की है, जिन-जिन का लुट गया है, वो एक जगह जमा हो गये हैं, इकट्ठे हो गये हैं।”
प्रधानमंत्री ने गोंडा के लोगों को भरोसा दिलाया कि वे शिक्षा के अपराधीकरण को खत्म कर देंगे। उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्रों के ठेकेदारी लेकर मोटी रकम के बदले चोरियां कराने का धंधा भी वे बंद करा देंगे। श्री मोदी ने कहा, “ शिक्षा से ये जो अपराध जुड़ गया है, वो समाज को आने वाली पीढ़ियों तक तबाह करके रख देता है।“
प्रधानमंत्री ने आश्चर्य जताया कि किसानों को सिर्फ गन्ने का समर्थन मूल्य देने में ही आनाकानी नहीं होती, उन्हें तोल भी कम मिलता है। उन्होंने कहा कि यहां तो कांटे पर भी चोरी होती है। प्रधानमंत्री ने भरोसा दिलाया कि वो इस चोरी को बंद करवा देंगे। श्री मोदी ने कहा- “ तौलने की आधुनिक तकनीक क्या हो, वो सीधे कंप्यूटर में दर्ज कैसे हो जाए ताकि बाद में कोई लीपापोती ना हो...टेक्नोलॉजी का पूरा अध्य्यन कर रास्ता निकालेंगे।“
श्री मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना ऐसी है जो किसानों को प्राकृतिक कारणों से बुआई नहीं करने की स्थिति में भी मुआवजा देती है। सिर्फ इतना ही नहीं, तैयार फसल अगर ओला, बारिश या किसी अन्य प्राकृतिक कारणों से नष्ट हो जाए, तब भी किसानों को बीमा का फायदा होता है। श्री मोदी ने आश्चर्य जताया कि उत्तर प्रदेश में महज 14 फीसदी किसानों का ही समाजवादी पार्टी की सरकार ने बीमा कराया है, जबकि बीजेपी शासित राज्यों में 50 फीसदी से ज्यादा किसानों का बीमा कराया जा चुका है। श्री मोदी ने पूछा, “ये किसानों के साथ अन्याय है कि नहीं?”
प्रधानमंत्री ने कहा कि वे यूपी बीजेपी को इस बात के लिए बधाई देना चाहते हैं कि उन्होंने छोटे किसानों की कर्ज माफी का फैसला किया है। एक सांसद के रूप में श्री मोदी ने यूपी की जनता को भरोसा दिलाया कि वे नयी सरकार की पहली मीटिंग में किसानों की कर्ज माफ कराने कराएंगे।
पीएम मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार लाल बहादुर शास्त्री और अटल बिहारी वाजपेयी जी के दिए मंत्र “जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान” को आगे बढ़ा रही है। प्रधानमंत्री ने कहा कि दुनिया अचंभित है कि भारतीय वैज्ञानिकों ने 104 सैटेलाइट एक साथ छोड़ने का करिश्मा कर दिखाया है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाकर विरोधी चाहे देश की फौज का जितना अपमान कर लें, लेकिन जवानों के हौंसले बुलन्द हैं। श्री मोदी ने कहा कि फौजी कहते हैं- “ऐसा मौका पहले मिला होता, तो शायद तस्वीर कुछ और होती।”
प्रधानमंत्री ने पिछले दिनों कानपुर में रेल दुर्घटना की याद दिलाते हुए कहा कि अब बात सामने आ रही है कि ये दुर्घटना नहीं, सीमा पार से षडयंत्र था। उन्होंने कहा कि नेपाल से सटे गोंडा की जिम्मेदारी ज्यादा है और इसलिए वो ऐसे लोगों को कतई जीतने ना दें जो माहौल खराब कर रहे हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी कोशिश है कि गरीब लोग भी अमीरों की बराबरी करें। इसलिए वे गरीबों के घर तक गैस का कनेक्शन पहुंचा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिन 5 करोड़ गरीबों के घर उन्होंने गैस कनेक्शन पहुंचाने में केंद्र सरकार जुटी है उनमें पौने दो करोड़ लोगों तक इसका लाभ पहुंच गया है। वहीं 20 करोड़ लोगों को रुपे कार्ड देकर उन्हें भी अमीरों से बराबरी का अहसास कराया है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि हम देश के सामान्य लोगों की जिन्दगी में बदलाव लाने के लिए काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे गरीबों के लिए काम करना चाहते हैं और उन्हें भी गरीबों का आशीर्वाद चाहिए।
Many people are expert in spreading lies but honest people have a third eye like Lord Shiva. They differentiate what is right or wrong: PM
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 24, 2017
After our decision of demonetisation, a few people are continuously spreading lies. They fear as all their wrong doings are now exposed: PM
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 24, 2017
I thank people of Odisha for reposing faith in the BJP. This shows people want clean & transparent governance: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 24, 2017
Results in Maharashtra are heartening for the BJP. I thank them too. Congress has been completely sidelined by the people: PM
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 24, 2017
Education system in Uttar Pradesh is gripped in corruption & crime. This adversely impacts future of the children. This must end: PM
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 24, 2017
Our Government would not tolerate wrong doings by SP, BSP with the farmers of UP. We will ensure that rights of farmers are protected: PM
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 24, 2017
Prime Minister is speaking about several aspects of Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana. Watch - https://t.co/MTilZefxJi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 24, 2017
We would waive off loans of small farmers, if we come to power in Uttar Pradesh: PM
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 24, 2017
Our armed forces did a commendable task. They destroyed terror camps across the border in the surgical strike. They've made nation proud: PM
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 24, 2017
Congress party, whom SP has allied with, never respected armed forces. They did not even take note of troubles our ex-servicemen faced: PM
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 24, 2017
Urge people of Uttar Pradesh to elect a BJP Government with full majority. We will ensure safety of people & security of the state: PM
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 24, 2017
Discrimination between rich & poor must end. We opened up bank accounts for the poor & empowered them financially: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 24, 2017