प्रधानमंत्री ने अलीगढ़ में एक जनसभा को संबोधित किया
हमारा लक्ष्य ग्रामीण भारत को धुआं रहित बनाना है, हमने गरीबों को गैस कनेक्शन देने के लिए उज्जवला योजना की शुरुआत की: प्रधानमंत्री
हम अपने किसानों की समृद्धि चाहते हैं। हम उनकी भलाई के लिए हर संभव कदम उठाएंगे: प्रधानमंत्री 
उत्तर प्रदेश के 'स्कैम' की जरूरत नहीं है। इसे एक ऐसी बीजेपी सरकार की जरूरत है जो विकास और गरीबों एक बुजुर्गों की भलाई के लिए समर्पित है: प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक जनसभा को संबोधित किया। समारोह में श्री मोदी ने कहा कि उनकी सरकार भ्रष्टाचार और कालाधन के खिलाफ लगातार संघर्ष कर रही है - “2014 में सत्ता में आने के बाद से ही हमने भ्रष्टाचार को कम करने और भ्रष्ट लोगों के खिलाफ कार्रवाई के लिए कदम उठाया है।“

यूपी में समाजवादी पार्टी की सरकार पर हमला बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि यूपी सरकार को राज्य में विकास की चिन्ता नहीं है जबकि उद्योग धंधे लगातार बंद हो रहे हैं। उन्होंने कहा - “अलीगढ़ के ताले मशहूर हैं लेकिन यूपी सरकार की लापरवाही की वजह से राज्य में उद्योगों में ताले लग रहे हैं।“ पीएम मोदी ने कहा - “हमारा फोकस है वि-का-स यानी विद्युत, कानून, सड़क।“

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उनकी सरकार एक के बाद एक कई योजनाएं लेकर आयी हैं ताकि बेरोजगारों के लिए रोजगार के अवसर पैदा हो सकें। उन्होंने कहा - “हम चाहते हैं कि हमारे युवा तरक्की करें। हमने मुद्रा योजना शुरू की जिससे उन्हें लोन मिले और वे खुद उद्योग खड़े कर सकें।“

श्री मोदी ने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश में अपराधियों में कानून का खौफ नहीं है। इसलिए “मैं जनता से आग्रह करता हूं कि ऐसे लोगों को सत्ता से उखाड़ फेंकें जो अपराधियों को संरक्षण देते हैं।“

प्रधानमंत्री ने गन्ना किसानों के कल्याण के लिए कदम उठाने की भी बात कही। उन्होंने 14 दिनों के भीतर किसानों को भुगतान का वादा किया। उन्होंने कहा - “हमने गन्ना किसानों के कल्याण के लिए भी कदम उठाए हैं। लेकिन सवाल उठाया कि यूपी सरकार क्यों नहीं किसानों के हितों की रक्षा कर पा रही है।“ श्री मोदी ने कहा- “हम चाहते हैं कि हमारे किसान समृद्ध हों। हम उनके फायदे के लिए सभी संभव उपाय करेंगे।”

विपक्षी नेताओं की आलोचना करते हुए पीएम मोदी ने कहा- “हर पार्टी बाबा साहेब अम्बेडकर के आदर्शों का राजनीतिकरण कर रही है। लेकिन हम चाहते हैं कि हर कोई डॉ अम्बेडकर के योगदान को जानें।”

श्री मोदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के लोगों को SCAM के खिलाफ लड़ने की जरूरत है। SCAM का मतलब है- समाजवादी पार्टी, कांग्रेस, अखिलेश यादव और मायावती। उन्होंने कहा- “उत्तर प्रदेश के लोगों को SCAM की जरूरत नहीं है। इन्हें बीजेपी सरकार चाहिए जो विकास, गरीबों और बुजुर्गों के कल्याण के लिए समर्पित है।”

श्री मोदी ने लोगों से अपील की कि वे उत्तर प्रदेश में विकास के लिए वर्तमान सरकार को उखाड़ फेंकें। समारोह में बीजेपी के कई नेता और भारी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता और स्थानीय जनता मौजूद रही।

पूरा भाषण पढ़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए

Explore More
140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी
Indian economy ends 2024 with strong growth as PMI hits 60.7 in December

Media Coverage

Indian economy ends 2024 with strong growth as PMI hits 60.7 in December
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
सोशल मीडिया कॉर्नर 17 दिसंबर 2024
December 17, 2024

Unstoppable Progress: India Continues to Grow Across Diverse Sectors with the Modi Government