प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को नगालैंड के तुएनसांग (Tuensang) में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। वहां उपस्थित भारी जन-समुदाय को देखकर उन्होंने कहा, "हमारा देश कितना विविध है, कितना विस्तृत है, फिर भी कितना एकजुट है, उसका अहसास यहां नगालैंड आकर होता है। अलग-अलग जनजातीय समुदाय, लेकिन जन-गण का गान सभी एक स्वर में करते हैं। ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ की विहंगम तस्वीर आज यहां देख रहा हूं। " प्रधानमंत्री ने कहा, कि सबका साथ, सबका विकास के मंत्र के साथ जब सभी राज्यों, सभी समाज को साथ लेकर चलने का ईमानदारी से प्रयास होता है, तभी इतनी बड़ी तादाद में आकर लोग आशीर्वाद देते हैं।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बीते कुछ वर्षों में वहां आई राजनीतिक अस्थिरता का जिक्र करते हुए कहा, कि अब आगे बढ़ने का समय है। 4 साल में 4 कैबिनेट की स्थिति बनना ठीक नहीं है। इसलिए, ऐसी स्थिर सरकार की आवश्यकता है, जो नागालैंड के विकास के लिए काम करे। उन्होंने कहा कि यहां की राजनीतिक समस्या के समाधान के लिए हमारी सरकार गंभीरता से प्रयास कर रही है। अगले कुछ महीनों में नगालैंड के लोगों के लिए सम्मानजनक और उनके राजनीतिक अधिकारों का आदर करने वाला समाधान प्राप्त करने की उम्मीद है। नगालैंड के लोगों की इस चिंता का समाधान हमारे देश को और मजबूत करेगा।
श्री नरेन्द्र मोदी ने कहा, कि हमारी सरकार नगालैंड की भलाई के लिए उठ रही हर आवाज का सम्मान करती है। लोकतंत्र में आस्था रखने वाले हर व्यक्ति के साथ हमारी सरकार ने बातचीत का रास्ता हमेशा खुला रखा है। तुएनसांग (Tuensang)में भी जो संगठन हैं, यहां की सिविल सोसाइटी है, उसकी चिंताओं पर, उनसे बातचीत के लिए हमारी सरकार हमेशा तैयार है। नगालैंड के लोगों के अधिकारों की सुरक्षा हमारा कर्तव्य है। यहां की अनूठी जीवन शैली भारत का राष्ट्रीय गौरव है और उसकी रक्षा के लिए 'केंद्र सरकार और मैं स्वयं भी पूरी तरह प्रतिबद्ध हूं।' उन्होंने ये भी कहा कि पूर्वी नगालैंड EMPO एरिया बहुत पिछड़ा क्षेत्र है। नगालैंड के साथ-साथ EMPO एरिया पर भी सरकार विशेष ध्यान देगी।
प्रधानमंत्री के अनुसार नगालैंड के प्रतिभावान लोगों ने देश के विकास में अमूल्य योगदान दिया है। सभी क्षेत्रों में नगालैंड के लोगों ने अपने भारत का मान बढ़ाया है। वो नगालैंड के लोगों के कठिन परिश्रम, बहादुरी के हमेशा प्रशंसक रहे हैं। नगालैंड के लोगों के संकल्प और योगदान से ही न्यू इंडिया और न्यू नगालैंड का सपना साकार होगा। वो इसलिए भी नगालैंड के लोगों के प्रशंसक हैं, क्योंकि उन्होंने शांति और स्थायित्व के लिए प्रयास किया है।
उन्होंने कहा कि भारत की विकास गाथा तब तक पूरी नहीं होगी, जब तक देश का संतुलित विकास न हो। पूर्वी भारत का विकास पश्चिमी भाग के बराबर न हो। इसलिए, उन्होंने अष्टलक्षमी प्रदेश के विकास पर विशेष बल दिया है। सरकार एक्ट ईस्ट पॉलिसी पर काम कर रही है, जिसका लक्ष्य भारत के साथ पूर्व के देशों, विशेषकर आसियान और बांग्लादेश के लोगों के बीच आपसी संबंध बढ़ाना है। इससे पूरे पूर्वोत्तर में आर्थिक समृद्धि बढ़ेगी। म्यांमार के साथ बेहतर संबधों का सीमा पार व्यापार के लिए बेहतर इस्तेमाल किया जा सकता है।
श्री नरेन्द्र मोदी के मुताबिक केंद्र सरकार ने इस क्षेत्र में इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास पर बहुत जोर दिया है। उन्होंने कहा कि, "पूर्वोत्तर के लिए मेरा विजन है, ट्रांसफॉर्मेशन बाय ट्रांसपोर्टेशन।" सरकार ने हाल ही में नॉर्थ-ईस्ट स्पेशल इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट स्कीम को मंजूरी दी है। इसके तहत इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास के लिए केंद्र सरकार सौ प्रतिशत फंडिंग करती है। इसके तहत तीन वर्षों में लगभग 5,300 करोड़ रुपये देगी। नई योजना में मोटे तौर पर वॉटर सप्लाई, पावर, कनेक्टिविटी और विशेष रूप से पर्यटन तथा शिक्षा एवं स्वास्थ्य और सामाजिक क्षेत्रों के इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ावा देने वाली योजनाओं का निर्माण शामिल है। सरकार के सभी मंत्रालयों में इस क्षेत्र के विकास के लिए 10 प्रतिशत राशि रखना अनिवार्य किया गया है। प्रधानमंत्री के अनुसार नगालैंड में कनेक्टिविटी की समस्या दूर करने के लिए केंद्र सरकार लगातार प्रयास कर रही है। 4 साल से कम समय में नेशनल हाइवे का विस्तार 1,000 किलोमीटर से 1,500 किलोमीटर हो चुका है। अभी वहां लगभग 6,000 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है। अगले 3-4 साल में क्षेत्र की सड़कों पर सरकार 10,000 करोड़ रुपये खर्च करने वाली है। रेल कनेक्टिविटी के लिए पूर्वोत्तर में 5,500 करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च कर रही है। उत्तर-पूर्व की हर राजधानी को ब्रॉडगेज से जोड़ने का काम हो रहा है। 3 हजार करोड़ रुपये की लागत से दीमापुर-कोहिमा नई रेल लाइन का काम भी शुरू हो चुका है।
श्री मोदी के अनुसार देश के दूर-दराज क्षेत्रों को जोड़ने के लिए शुरू की गई उड़ान योजना के तहत दीमापुर से शिलॉन्ग एयरपोर्ट के लिए प्रस्ताव आया है। ये सेवा शुरू होने से यहां के लोगों को शिलॉन्ग तक सीधी फ्लाइट की सुविधा मिलेगी। नगालैंड में पावर कनेक्टिविटी सुधारने के लिए केंद्र लगभग 1 हजार करोड़ रुपये खर्च कर रहा है। पिछले तीन साल में नगालैंड के उन गांवों में भी बिजली पहुंच चुकी है, जहां अब तक नहीं पहुंची थी। सौभाग्य योजना के तहत भी यहां घर-घर में भी बिजली पहुंचाने का लक्ष्य है। नगालैंड के घरों में 10 लाख एलईडी लगाए गए हैं, जिससे करीब 50 करोड़ रुपये का बिजली बिल कम हुआ है। कोहिमा को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए केंद्र सरकार 1,800 करोड़ रुपया खर्च करेगी। राज्य में 8,500 घरों के निर्माण को स्वीकृति दी गई है और नए घर बनाने एवं पुराने घरों को ठीक करने के लिए 160 करोड़ रुपये की राशि आवंटित की गई है। 4 साल में नगालैंड की महिलाओं को प्रसव के समय की परेशानियों से मुक्ति दिलाने के लिए 400 करोड़ रुपये दिए गए हैं।
प्रधानमंत्री ने बताया कि भारत सरकार उत्तर-पूर्व में ऑर्गेनिक खेती का विस्तार 100 प्रतिशत क्षेत्रों में करना चाहती है। इसके लिए देश में 10 हजार से ज्यादा ऑर्गेनिक ट्रस्ट विकसित किया जा रहा है और उत्तर-पूर्व में 100 एफपीओ बनाया गया है,जिससे 50 हजार किसान जुड़े हैं। प्रधानमंत्री ने ये भी बताया कि बांस को घास की श्रेणी में लाने से नगालैंड के लोगों को बहुत लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि, "नगालैंड के एनर्जेटिक नौजवान, यहां की क्रिएटिव महिलाएं , यहां के इनोवेटिव किसान, यहां का डेमोग्राफिक डिविडेंड, राज्य को नई ऊंचाइयों पर ले जा सकता है।" यहां स्पोर्ट्स का टैंलेंट है जो राज्य को नई पहचान दिला सकता है। आईटी और बीपीओ यहां के अंग्रेजी जानने वाले नौजवानों के लिए बहुत बड़े अवसर की तरह है। प्रधानमंत्री ने ये भी बताया कि नगालैंड के 27 हजार लोग प्रधानमंत्री मुद्रा योजना का लाभ उठा कर स्वरोजगार में लगे हैं। पिछले बजट में आदिवासी इलाकों के लिए जो एकलव्य मॉडल स्कूल खोलने का प्रस्ताव है, उससे भी नगालैंड की जनता को बहुत लाभ मिलेगा। प्रधानमंत्री ने पारदर्शी चुनाव का अभियान शुरू करने के लिए नगालैंड के नागरिकों, संगठनों और सिविल सोसाइटी के लोगों की बहुत सराहना की है।
Guided by 'Sabka Saath, Sabka Vikas' we are taking every section of society together and working for the progress of the nation: PM @narendramodi in Nagaland https://t.co/459Pc9MEmW
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 22, 2018
Be it bureaucracy, music, art, sports, textiles, the people of Nagaland have contributed greatly to our nation. We are all inspired by the bravery of the people of Nagaland: PM @narendramodi https://t.co/459Pc9MEmW
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 22, 2018
Nagaland needs a stable government. Over the last few years there have been frequent government changes, which does not augur well for the state's growth. A strong and stable government is in the interest of Nagaland: PM @narendramodi https://t.co/459Pc9MEmW
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 22, 2018
Every resource that is devoted for Nagaland's development has to be spent for the welfare of the people. There will be no tolerance towards corruption: PM @narendramodi in Nagaland https://t.co/459Pc9MEmW
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 22, 2018
The Constitution of India respects our diversity and it also calls for living in harmony with all sections of society. The culture of Nagaland is our pride and we will do everything possible to preserve and further it: PM @narendramodi https://t.co/459Pc9MEmW
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 22, 2018
The NDA Government is giving special priority to the Northeast. We are making efforts to furthering prosperity in the Northeast: PM @narendramodi https://t.co/459Pc9MEmW
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 22, 2018
Government is committed to ensure all-round development of North Eastern states: PM @narendramodi https://t.co/459Pc9MEmW
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 22, 2018
Connectivity in Nagaland is a priority for us. We have ensured development of National Highways in the state and in the coming times we will invest more here to further strengthen it. We are also focusing on enhancing rail and air connectivity here: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 22, 2018
We want to ensure power for all in Nagaland. We have brought the Saubhagya Yojana which will provide electricity to all homes: PM @narendramodi https://t.co/459Pc9MEmW
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 22, 2018
We are working in mission mode so that every citizen has his or her own home. By 2022, we want to ensure 'Housing for All': PM @narendramodi https://t.co/459Pc9MEmW
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 22, 2018
Strengthening health infrastructure in the country is a priority for us. We have announced the Ayushman Bharat Yojana in this year's Budget. This will ensure quality and affordable healthcare for all: PM @narendramodi https://t.co/459Pc9MEmW
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 22, 2018
Today, organic farming has a big market globally and entire Northeast has immense potential for it. We are encouraging farmers to shift towards organic farming. This will add to their incomes: PM @narendramodi https://t.co/459Pc9MEmW
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 22, 2018
Earlier, bamboo used to categorized as a tree. We changed it to grass. This is immensely benefiting the bamboo growers: PM @narendramodi https://t.co/459Pc9MEmW
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 22, 2018
Youth of Nagaland are extremely talented. We want them to shine. We are strengthening sports and IT sector here. Through Mudra Yojana, Digital India, Start-ups and Stand-up India, we are giving wings to their aspirations: PM https://t.co/459Pc9MEmW
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 22, 2018