“शायद ही कोई उम्मीदवार चुनाव के समय इतना निश्चिंत होता है, जितना मैं था, और इस निश्चिंतता का कारण मैं नहीं, आप थे। चुनाव के समय भी निश्चिंत था और जब नतीजे आए, तब भी निश्चिंत था। इसलिए, बड़े मौज के साथ जाकर बाबा केदारनाथ के चरणों में बैठ गया था। काशी ने जो स्नेह मुझे दिया, ऐसा सौभाग्य मिलना बहुत मुश्किल है। यहां चुनाव को लोकोत्सव बना दिया गया। पूरे चुनाव अभियान में अपनत्व का भाव बहुत ज्यादा था। इस चुनाव में अलग-अलग दलों के जो साथी मैदान में थे, जो निर्दलीय साथी मैदान में थे, मैं उनका भी धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने काशी की गरिमा के अनुकूल इस चुनाव अभियान को आगे बढ़ाने में अपना योगदान दिया।”
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को अपने संसदीय क्षेत्र उत्तर प्रदेश के वाराणसी में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए ये उद्गार व्यक्त किए। उन्होंने कहा, “चुनाव प्रचार के दौरान जब मैं यहां आया था, तो मैंने कहा था कि नामांकन तो एक नरेन्द्र मोदी का हुआ होगा, लेकिन यह चुनाव हर घर का नरेन्द्र मोदी, हर गली का नरेन्द्र मोदी लड़ेगा। आपने अपने भीतर की शक्तियों को नरेन्द्र मोदी के रूप में ही अपने अंदर समाहित कर लिया और आप सब नरेन्द्र मोदी बन गए। पूरे चुनाव अभियान को आपने चलाया। कार्यकर्ताओं ने इस चुनाव को जय-पराजय के तराजू से नहीं तोला, उन्होंने चुनाव को लोकशिक्षा, लोकसंपर्क, लोकसंग्रह और लोकसमर्पण का पर्व माना। किसी मतदाता को यह न लगे कि कोई मेरे पास आया नहीं, इसलिए कार्यकर्ता हर घर तक गए। सभी कसौटियों पर आप पास हुए, और डिस्टिंक्शन मार्क्स के साथ पास हुए। इसलिए, आप बधाई के पात्र हैं। बेटियों ने जो स्कूटी यात्रा निकाली, उसकी बड़ी चर्चा सोशल मीडिया में है। उन्होंने पूरे काशी को सिर पर ले लिया।”
लोकसभा चुनाव में प्रचंड जनादेश के लिए काशी समेत पूरे उत्तर प्रदेश के प्रति कृतज्ञता जाहिर करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “आज मैं भले काशी से बोल रहा हूं, लेकिन पूरा उत्तर प्रदेश अनेक-अनेक अभिनंदन का अधिकारी है। आज उत्तर प्रदेश, देश की राजनीति को दिशा दे रहा है। आज उत्तर प्रदेश स्वस्थ लोकतंत्र की नींव को और मजबूत कर रहा है। उत्तर प्रदेश ने 2014 और 2017 के बाद 2019 में हैट्रिक लगाई है। यह तात्कालिक निर्णय नहीं है, उत्तर प्रदेश में गांव का गरीब व्यक्ति भारत के उज्ज्वल भविष्य के बारे में सोचता भी है, उसी के मुताबिक चलता भी है, और देश को चलने के लिए प्रेरित भी करता है।”
पीएम मोदी ने कहा, “चाहे 2014 हो, 2017 हो या 2019 हो, देश के राजनीतिक विश्लेषकों को मानना होगा कि अर्थमेटिक के आगे भी केमिस्ट्री होती है। गुणा-भाग के हिसाब-किताब के परे भी एक केमिस्ट्री होती है, देश में समाजशक्ति की जो केमिस्ट्री है, आदर्शों और संकल्पों की जो केमिस्ट्री है, वह कभी-कभी सारे गुणा-भाग, सारे अंकगणित को निरस्त कर देती है, पराजित कर देती है, और इस बार अंकगणित को केमिस्ट्री ने पराजित किया है।”
प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा, “यह माना गया है कि ‘पॉलिटिक्स इज अबाउट परसेप्शन’, लेकिन पॉलिटिकल पंडितों को दोबारा सोचना पड़ेगा कि दो चीजें ऐसी होती हैं, जिनमें गंदा और बुरा परसेप्शन बनाने की कोशिश करने वालों को भी परास्त करके आगे बढ़ने की ताकत होती है, वो दो चीजें हैं- पारदर्शिता और परिश्रम। इसलिए, हमारे लिए पारदर्शिता और परिश्रम का कोई अल्टरनेट नहीं है। हमें इस प्रकार की निगेटिविटी के बीच पॉजिटिविटी को लेकर जाना है। सरकार और संगठन, इन दोनों के बीच में तालमेल, परफेक्ट सिनर्जी, यह बहुत बड़ी ताकत बन सकती है। भारतीय जनता पार्टी ने सफलतापूर्वक इसे साकार किया है।”
संगठन और कार्यकर्ताओं के महत्व को रेखांकित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “सरकार नीति बनाती है, नीति पर चलती है, संगठन रणनीति बनाता है। नीति और रणनीति की सिनर्जी, सरकार और संगठन के काम की सिनर्जी का एक प्रतिबिंब होती है। सरकार का काम है, कार्य करना। इसलिए, एक तरफ सरकार का कार्य हो और उसमें जब कार्यकर्ता जुड़ जाता है, तो वो एक ऐसी ताकत है जो करिश्मा करती है। यह जो करिश्मा दिख रहा है, वो कार्य का भी है और कार्यकर्ता का भी है। इसलिए, वर्क एंड वर्कर्स क्रिएट वंडर।”
एक मास पूर्व जब 25 तारीख को मैं यहां था तब जिस आन-बान-शान के साथ काशी ने एक विश्व रुप दिखाया था और वो सिर्फ काशी या उत्तर प्रदेश को प्रभावित करने वाला नहीं था उसने पूरे हिन्दुस्तान को प्रभावित किया: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 27, 2019
The people of Kashi categorically told me not to come here till the results, they will spearhead the entire campaigning.
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 27, 2019
I am grateful to the people of Kashi for organising several programmes through the campaign. These elections became a festival of democracy: PM @narendramodi
काशी तो अविनाशी है, काशी ने जो स्नेह और शक्ति मुझे दी है, ये अपने आप में शायद ही ऐसा सौभाग्य मिलना बहुत मुश्किल है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 27, 2019
This campaign was driven by the citizens. The people worked very hard and they did not see these polls solely from the prism of victory and defeat. They made the polls about Lok Shiksha: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 27, 2019
इस चुनाव में अलग-अलग दलों के साथी जो मैदान में थे, जो निर्दलीय साथी मैदान में थे मैं उन सभी का आभार व्यक्त करता हूं क्योंकि उन्होंने भी अपने तरीके से काशी की गरिमा के अनुकूल इस चुनाव अभियान को आगे बढ़ाने में अपना योगदान दिया: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 27, 2019
I appreciate the people of Kashi for spearheading the entire election campaign.
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 27, 2019
Everyone became a Narendra Modi and led the campaign: PM @narendramodi
पूरे देश में और सोशल मीडिया में यहां की बेटियों ने जो स्कूटी यात्रा निकाली उसकी बड़ी चर्चा है, स्कूटी पर बैठकर हमारी बेटियों ने पूरी काशी को अपने सिर पर बैठा लिया था: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 27, 2019
I want to congratulate the people of Uttar Pradesh. This state is showing the way to the nation.
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 27, 2019
Uttar Pradesh has always risen to the occasion when it comes to protecting our democracy, most notably in 1977: PM @narendramodi
Today, Uttar Pradesh is giving a new direction to the country's politics.
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 27, 2019
Uttar Pradesh is further strengthening the country's democratic fabric: PM @narendramodi
2014, 2017 and 2019 mark a hattrick of wins in Uttar Pradesh. Each of these wins is special and should be studied very carefully by political analysts: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 27, 2019
The power of chemistry goes beyond simple arithmetic. This fact has to be accepted by those observing politics in India: PM @narendramodi pic.twitter.com/5f4ckPet1o
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 27, 2019
देश के राजनीतिक विशेषज्ञों को ये बात माननी पड़ेगी कि Arithmetic के आगे भी एक Chemistry होती है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 27, 2019
We have to ensure a spirit of positivity prevails across the society: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 27, 2019
We in the BJP have faced two challenges:
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 27, 2019
Political violence.
Political untouchability.
Why are our workers killed or attacked in Kashmir, Kerala or Bengal.
It is shameful and anti-democratic: PM @narendramodi
If there is one party that is truly democratic, it is the BJP: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 27, 2019