काशी तो अविनाशी है, काशी ने जो स्नेह और शक्ति मुझे दी है, ये अपने आप में शायद ही ऐसा सौभाग्य मिलना बहुत मुश्किल है: प्रधानमंत्री मोदी
देश के राजनीतिक विशेषज्ञों को ये बात माननी पड़ेगी कि arithmetic के आगे भी एक chemistry होती है: पीएम मोदी
एक मास पूर्व जब 25 तारीख को मैं यहां था तब जिन आन-बान-शान के साथ काशी ने एक विश्व रुप दिखाया था और वो सिर्फ काशी या उत्तर प्रदेश को प्रभावित करने वाला नहीं था उसने पूरे हिन्दुस्तान को प्रभावित किया: प्रधानमंत्री

“शायद ही कोई उम्मीदवार चुनाव के समय इतना निश्चिंत होता है, जितना मैं था, और इस निश्चिंतता का कारण मैं नहीं, आप थे। चुनाव के समय भी निश्चिंत था और जब नतीजे आए, तब भी निश्चिंत था। इसलिए, बड़े मौज के साथ जाकर बाबा केदारनाथ के चरणों में बैठ गया था। काशी ने जो स्नेह मुझे दिया, ऐसा सौभाग्य मिलना बहुत मुश्किल है। यहां चुनाव को लोकोत्सव बना दिया गया। पूरे चुनाव अभियान में अपनत्व का भाव बहुत ज्यादा था। इस चुनाव में अलग-अलग दलों के जो साथी मैदान में थे, जो निर्दलीय साथी मैदान में थे, मैं उनका भी धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने काशी की गरिमा के अनुकूल इस चुनाव अभियान को आगे बढ़ाने में अपना योगदान दिया।”

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को अपने संसदीय क्षेत्र उत्तर प्रदेश के वाराणसी में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए ये उद्गार व्यक्त किए। उन्होंने कहा, “चुनाव प्रचार के दौरान जब मैं यहां आया था, तो मैंने कहा था कि नामांकन तो एक नरेन्द्र मोदी का हुआ होगा, लेकिन यह चुनाव हर घर का नरेन्द्र मोदी, हर गली का नरेन्द्र मोदी लड़ेगा। आपने अपने भीतर की शक्तियों को नरेन्द्र मोदी के रूप में ही अपने अंदर समाहित कर लिया और आप सब नरेन्द्र मोदी बन गए। पूरे चुनाव अभियान को आपने चलाया। कार्यकर्ताओं ने इस चुनाव को जय-पराजय के तराजू से नहीं तोला, उन्होंने चुनाव को लोकशिक्षा, लोकसंपर्क, लोकसंग्रह और लोकसमर्पण का पर्व माना। किसी मतदाता को यह न लगे कि कोई मेरे पास आया नहीं, इसलिए कार्यकर्ता हर घर तक गए। सभी कसौटियों पर आप पास हुए, और डिस्टिंक्शन मार्क्स के साथ पास हुए। इसलिए, आप बधाई के पात्र हैं। बेटियों ने जो स्कूटी यात्रा निकाली, उसकी बड़ी चर्चा सोशल मीडिया में है। उन्होंने पूरे काशी को सिर पर ले लिया।”

लोकसभा चुनाव में प्रचंड जनादेश के लिए काशी समेत पूरे उत्तर प्रदेश के प्रति कृतज्ञता जाहिर करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “आज मैं भले काशी से बोल रहा हूं, लेकिन पूरा उत्तर प्रदेश अनेक-अनेक अभिनंदन का अधिकारी है। आज उत्तर प्रदेश, देश की राजनीति को दिशा दे रहा है। आज उत्तर प्रदेश स्वस्थ लोकतंत्र की नींव को और मजबूत कर रहा है। उत्तर प्रदेश ने 2014 और 2017 के बाद 2019 में हैट्रिक लगाई है। यह तात्कालिक निर्णय नहीं है, उत्तर प्रदेश में गांव का गरीब व्यक्ति भारत के उज्ज्वल भविष्य के बारे में सोचता भी है, उसी के मुताबिक चलता भी है, और देश को चलने के लिए प्रेरित भी करता है।”

पीएम मोदी ने कहा, “चाहे 2014 हो, 2017 हो या 2019 हो, देश के राजनीतिक विश्लेषकों को मानना होगा कि अर्थमेटिक के आगे भी केमिस्ट्री होती है। गुणा-भाग के हिसाब-किताब के परे भी एक केमिस्ट्री होती है, देश में समाजशक्ति की जो केमिस्ट्री है, आदर्शों और संकल्पों की जो केमिस्ट्री है, वह कभी-कभी सारे गुणा-भाग, सारे अंकगणित को निरस्त कर देती है, पराजित कर देती है, और इस बार अंकगणित को केमिस्ट्री ने पराजित किया है।”

प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा, “यह माना गया है कि ‘पॉलिटिक्स इज अबाउट परसेप्शन’, लेकिन पॉलिटिकल पंडितों को दोबारा सोचना पड़ेगा कि दो चीजें ऐसी होती हैं, जिनमें गंदा और बुरा परसेप्शन बनाने की कोशिश करने वालों को भी परास्त करके आगे बढ़ने की ताकत होती है, वो दो चीजें हैं- पारदर्शिता और परिश्रम। इसलिए, हमारे लिए पारदर्शिता और परिश्रम का कोई अल्टरनेट नहीं है। हमें इस प्रकार की निगेटिविटी के बीच पॉजिटिविटी को लेकर जाना है। सरकार और संगठन, इन दोनों के बीच में तालमेल, परफेक्ट सिनर्जी, यह बहुत बड़ी ताकत बन सकती है। भारतीय जनता पार्टी ने सफलतापूर्वक इसे साकार किया है।”

 

 

संगठन और कार्यकर्ताओं के महत्व को रेखांकित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “सरकार नीति बनाती है, नीति पर चलती है, संगठन रणनीति बनाता है। नीति और रणनीति की सिनर्जी, सरकार और संगठन के काम की सिनर्जी का एक प्रतिबिंब होती है। सरकार का काम है, कार्य करना। इसलिए, एक तरफ सरकार का कार्य हो और उसमें जब कार्यकर्ता जुड़ जाता है, तो वो एक ऐसी ताकत है जो करिश्मा करती है। यह जो करिश्मा दिख रहा है, वो कार्य का भी है और कार्यकर्ता का भी है। इसलिए, वर्क एंड वर्कर्स क्रिएट वंडर।”

पूरा भाषण पढ़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए

Explore More
140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी
India’s organic food products export reaches $448 Mn, set to surpass last year’s figures

Media Coverage

India’s organic food products export reaches $448 Mn, set to surpass last year’s figures
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
प्रधानमंत्री ने तेल क्षेत्र (विनियमन एवं विकास) अधिनियम 1948 में प्रस्तावित संशोधनों के पारित होने की सराहना की
December 03, 2024

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज राज्यसभा में तेल क्षेत्र (विनियमन एवं विकास) अधिनियम 1948 में प्रस्तावित संशोधनों के पारित होने की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह एक महत्वपूर्ण कानून है, जो ऊर्जा सुरक्षा को बढ़ावा देगा और समृद्ध भारत में भी योगदान देगा।

एक्स पर किए गए केंद्रीय मंत्री श्री हरदीप सिंह पुरी के एक पोस्ट का जवाब देते हुए श्री मोदी ने लिखा:

“यह एक महत्वपूर्ण कानून है, जो ऊर्जा सुरक्षा को बढ़ावा देगा और समृद्ध भारत में भी योगदान देगा।”