प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को मेघालय में 2 लेने वाले एनएच-106 के शिलॉन्ग- नांगस्टोइन सेक्शन और एनएच-127 बी नॉन्गस्टोइन रॉन्गजेंग सेक्शन का उद्घाटन किया। शिलॉन्ग में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, कि 261 किलोमीटर लंबा यह नेशनल हाइवे पूर्व और पश्चिम खासी हिल्स को जोड़ेगा। इससे राज्य के दो महत्वपूर्ण शहर शिलॉन्ग और तुरा आपस में सीधे जुड़ जाएंगे। इसके चलते गुवाहाटी के रास्ते पहुंचने में जहां 15-16 घंटों का समय लगता था, अब मात्र 8 घंटे लगेंगे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने कहा कि इस परियोजना के चलते राज्य में यातायात कनेक्टिविटी बढ़ेगी और लागत में भी कमी आएगी।
प्रधानमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार मेघालय समेत पूरे उत्तर-पूर्व के विकास के प्रति समर्पित है। उन्होंने कहा कि पिछले साढ़े तीन वर्षों में इस क्षेत्र में केंद्रीय मंत्रियों के 150 से अधिक दौरे हुए हैं और उन्होंने लोगों के बीच जाकर उनकी कठिनाइयों को समझने का प्रयास किया है। केंद्र सरकार आज उत्तर-पूर्व के दरवाजे पर आकर खड़ी है।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने कहा कि उत्तर-पूर्व में 4,000 किलोमीटर एनएच प्रोजेक्ट के लिए केंद्र सरकार ने 32,000 करोड़ की मंजूरी दी है। इसमें से पिछले तीन वर्षों में 14,000 करोड़ की लागत से 1200 किलोमीटर नेशनल हाइवे का निर्माण हो चुका है। पीएम ने बताया कि अगले 2-3 साल में नॉर्थ-ईस्ट में स्पेशल एक्सलेरेटेड रोड डेवलपमेंट प्रोजेक्ट के तहत 60,000 करोड़ का निवेश प्रस्तावित है। वहीं भारतमाला के तहत एनएच के विकास के लिए उत्तर-पूर्व के राज्यों में 30,000 करोड़ रुपये की योजना प्रस्तावित है। बीते तीन वर्षों में मेघालय में 80 किलोमीटर एनएच का निर्माण हुआ है और एनएच-40 एवं 44 पर अतिरिक्त 200 किलोमीटर के निर्माण का काम जारी है। वहीं नेशनल हाइवे इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट काउंसिल के तहत केंद्र सरकार मेघालय में 5700 करोड़ की लागत से 400 किलोमीटर सड़क का निर्माण कराएगी। जबकि पिछले साढ़े तीन वर्षों में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत राज्य में 100 से ज्यादा जगहों पर 700 किलोमीटर के सड़क निर्माण के लिए 470 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं।
प्रधानमंत्री ने इस क्षेत्र में 70 प्रतिशत पहाड़ी हिस्से के कारण इसे कनेक्टिविटी के लिए बड़ी चुनौती बताया है। उन्होंने कहा कि उत्तर-पूर्व क्षेत्र में हवाई यातायात को बढ़ावा देने के लिए सरकार एक रोडमैप बना रही है। भविष्य में इन क्षेत्रों में सी-प्लेन का अच्छा प्रयोग हो सकता है। केंद्र सरकार ने शिलॉन्ग एयरपोर्ट पर बोइंग 737 और एयरबस 320 जैसे बड़े विमान को उतारने के लिए रनवे के विस्तार को भी मंजूरी दे दी है। लगभग 180 करोड़ की लागत वाला ये कार्य डेढ़ साल के अंदर पूरा कर लेने का लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि UDAN योजना से भी मेघालय को बहुत लाभ मिलने की संभावना है। शिलॉन्ग, इंफाल, आइजोल और अगरतला जैसे शहरों को इससे जोड़ा जा सकता है।
इसके अलावा केंद्र सरकार उत्तर-पूर्व में 15 नई रेल लाइन परियोजनाओं पर भी काम कर रही है। 1400 किलोमीटर की इन परियोजनाओं पर 47,000 करोड़ की लागत आएगी। वर्तमान समय में औसतन 5300 करोड़ रुपये प्रति वर्ष यहां रेलवे के इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने पर खर्च हो रहा है।
मेघालय में पर्यटन के विकास के लिए भी 100 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गई है। केंद्र सरकार मेघालय को देश का टॉप टूरिस्ट डेस्टिनेशन बनाना चाहती है।
प्रधानमंत्री सहज बिजली घर-घर योजना से भी राज्य के लोगों को बहुत लाभ मिलने की उम्मीद है। जबकि, राज्य के 19,000 से अधिक परिवारों को उज्ज्वला योजना के तहत एलपीजी गैस कनेक्शन मिल चुका है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि मेघालय में खेल के विकास की भी बहुत संभावनाएं हैं। इसमें देश का टॉप खेल राज्य बनने की क्षमता है। उन्होंने कहा कि 2022 में स्वतंत्रता के 75वें साल में मेघालय के गठन के भी 50 वर्ष पूरे होंगे। ऐसे अवसर पर वहां पर राष्ट्रीय खेलों का आयोजन बहुत बड़ा अवसर पैदा करने वाला है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि उत्तर-पूर्व में बांस सेक्टर के विकास की संभावनाएं हैं। इससे किसानों की आय बढ़ाने में भी मदद मिलेगी। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार ने भारतीय वन कानून,1927 में संसोधन करने के लिए अध्यादेश लाया है। इससे गैर-वन क्षेत्र में बांस की खेती के द्वार खुल सकते हैं।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने कहा कि, हमारी नीति विकास, तेजी से विकास और चहुंमुखी विकास है।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मेघालय के लोगो को न्यू ईयर और क्रिसमस की बहुत-बहुत शुभकानाएं दीं।
I am so happy to be in Meghalaya. I have fond memories of my visit to this state last year: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 16, 2017
I am very happy to have inaugurated 261 kilometer long 2-Laning of Shillong-Nongstoin Section of NH 106 and Nongstoin- Rongjeng Section of NH 127-B.This road will serve as an east-west corridor: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 16, 2017
It will boost economic activity and establish a direct link between the important towns of the state- Shillong and Tura. Travel time will be significantly reduced: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 16, 2017
2014 में जब हमारी सरकार बनी थी, तो मैंने अपने मंत्रिमंडल के साथियों को स्पष्ट निर्देश दे दिया था कि हर पंद्रह दिन में मेरा कोई ना कोई साथी उत्तर पूर्व का दौरा जरूर करेगा। और दौरा भी ऐसा नहीं कि सुबह गए, शाम को दिल्ली वापस: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 16, 2017
हमारी सरकार के मंत्री जब इस क्षेत्र में आते हैं, तो यहां रुकते हैं, लोगों के साथ मिलते हैं, उनकी समस्याओं और आवश्यकताओं के बारे में सीधी जानकारी लेते हैं: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 16, 2017
उत्तर पूर्व को लेकर पहले की सरकारों का क्या रवैया रहा है, उससे आप अच्छी तरह परिचित रहे हैं। नॉर्थ-ईस्ट में योजनाओं अटके नहीं, भटके नहीं इसलिए ही 1972 में नॉर्थ-ईस्ट काउंसिल का गठन किया गया था। लेकिन इस काउंसिल को भी गंभीरता से कम ही लिया गया: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 16, 2017
मोरारजी देसाई जी के बाद नॉर्थ-ईस्ट आकर अगर किसी प्रधानमंत्री ने नॉर्थ-ईस्टर्न काउंसिल की बैठक में हिस्सा लिया, तो वो मैं था। पिछले साल शिलॉन्ग में नॉर्थ-ईस्टर्न काउंसिल की बैठक का मैंने शुभारंभ किया था: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 16, 2017
Across the North East the Union Government has sanctioned around four thousand kilometers of National Highways, for an amount of over Rupees thirty two thousand crore: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 16, 2017
The Government of India is executing fifteen New Rail Line projects of nearly fourteen hundred kilometer length. This will cost around Rupees forty seven thousand crore, and boost rail infrastructure in the North Eastern Region: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 16, 2017
During my last visit to Meghalaya in May 2016 I had talked about promotion of tourism in the State. We want to make Meghalaya a top tourist destination. Government of India has sanctioned around Rupees one hundred crore for development of tourist destinations in the State: PM
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 16, 2017
2022 में ही देश अपनी स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे करेगा। यही वो साल होगा जब मेघालय के गठन के भी 50 साल होंगे। स्वतंत्रता के 75 साल, गठन के 50 साल और नेशनल गेम्स। ये मेघालय के लिए नए संकल्प तय करने का बेहतरीन अवसर है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 16, 2017
The wave for change, which began with the Assam elections, is now reaching Meghalaya. This state can do wonders. 15 years of Congress rule has ruined Meghalaya: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 16, 2017
The Chief Minister of Meghalaya is a doctor but what is the state of the health sector in the state. Why are people not getting proper healthcare: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 16, 2017
See the record corruption in Meghalaya. Why has the Congress Government in Meghalaya committed so many scams: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 16, 2017
शिक्षकों की नियुक्ति में अनियमितता हुई । कोंग्रेस के MLA और MP के इशारों पर ग़लत लोगों की नियुक्ति हुई। आज मेघालय के प्राथमिक विद्यालयों में 1700 शिक्षकों की कमी है । 70% से अधिक प्राथमिक शिक्षकों को प्रशिक्षित नहीं किया गया: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 16, 2017
ऐसी भ्रष्ट व्यवस्था से तंग आकर मेघालय का मेधावी युवा पिछले तीन दशकों में बेरोज़गारी की चपेट में आकर निराश-हताश है। इसका ज़िम्मेवार कौन है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 16, 2017
In Meghalaya, there are scams in the meals being given to children. This is unfortunate: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 16, 2017
The BJP's agenda is development, speedy development, and all-round development: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 16, 2017