Quoteआज भारत आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रतिबद्ध है। बिहार आत्मनिर्भरता के संकल्प के साथ आगे बढ़ रहा है : भागलपुर की जनसभा में पीएम मोदी
Quoteआज के बिहार में लालटेन की जरूरत खत्म हो गई है। आज बिहार के हर गरीब के घर में बिजली का कनेक्शन है, उजाला है : प्रधानमंत्री मोदी
Quoteबिहार ने अब सुधार की राह में रफ्तार पकड़ ली है। इसे धीमा नहीं होने दिया जाएगा : गया की जनसभा में पीएम मोदी
Quoteप्रधानमंत्री किसान योजना के तहत बिहार के 74 लाख किसान परिवारों के खाते में करीब 6 हज़ार करोड़ रुपए सीधे जमा कराए गए हैं : सासाराम की जनसभा में पीएम मोदी

‘’बिहार अब विकास की ओर तेजी से बढ़ रहा है। अब बिहार को न तो कोई बीमारू राज्य कह सकता है, न ही बेबस राज्य बता सकता है। बिहार में अब लालटेन का जमाना लद चुका है, पिछले छह सालों में बिजली की खपत तीन गुनी बढ़ गई है। अंधेरे से उजाले की ओर बढ़ना इसी को कहते हैं। बिहार के लोग वे दिन नहीं भूल सकते, जब सूरज ढलने का मतलब होता था, सब कुछ बंद हो जाना, सब कुछ ठप पड़ जाना। आज बिजली है, सड़कें हैं, लाइटें हैं और सबसे बड़ी बात वह माहौल है, जिसमें राज्य का सामान्य नागरिक बिना डरे रह सकता है, जी सकता है।‘’

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को बिहार की ऐतिहासिक भूमि सासाराम समेत गया और भागलपुर में चुनावी सभाओं को संबोधित करते हुए ये बातें कहीं। उन्होंने कहा,  ‘’2014 में केंद्र में सरकार बनने के बाद, जितने समय बिहार को डबल इंजन की ताकत मिली, राज्य के विकास के लिए और ज्यादा तेजी से काम हुआ है। बिहार को जो प्रधानमंत्री पैकेज मिला था, उस पर काम की रफ्तार भी तेज हुई है। कोरोना के इस समय में भी गरीबों को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए एनडीए सरकार ने काम किया है। जहां कभी गरीबों का राशन दुकान में ही लुट जाता था, वहीं कोरोना काल में गरीबों को मुफ्त राशन मिल रहा है। गरीब भूखा ना सोए, त्योहार ठीक से मना सके, दीवाली और छठ पूजा ठीक से मना सके, इसके लिए मुफ्त अनाज की व्यवस्था की गई है। जहां तक बात शहरों की है तो शहरों में जो रेहड़ी, ठेला, चलाने वाले साथी हैं, उनके लिए भी बैंकों से आसान ऋण सुनिश्चित कराया जा रहा है, ताकि वे भी अपना काम फिर से शुरू कर सकें।‘’

पीएम मोदी ने कहा कि देश जहां संकट का समाधान करते हुए आगे बढ़ रहा है, वहीं कुछ लोग ऐसे हैं जो देश के हर संकल्प के सामने रोड़ा बनकर खड़े हो जाते हैं। उन्होंने कहा, ‘’देश ने किसानों को बिचौलियों और दलालों से मुक्ति दिलाने का फैसला लिया तो ये बिचौलियों और दलालों के ही पक्ष में खुलकर मैदान में हैं। जब देश की रक्षा के लिए राफेल विमानों को खरीदा गया, तब भी ये बिचौलियों और दलालों की ही भाषा बोल रहे थे।‘’ श्री मोदी ने लोगों से संवाद स्थापित करते हुए कहा कि आप ही मुझे बताइए कि जम्मू कश्मीर से आर्टिकल-370 हटने का इंतजार देश बरसों से कर रहा था या नहीं? उन्होंने कहा, ‘’ये फैसला हमने लिया, एनडीए की सरकार ने लिया। लेकिन आज ये लोग इस फैसले को पलटने की बात कर रहे हैं। वे कह रहे हैं कि सत्ता में आए तो आर्टिकल-370 को फिर से लागू कर देंगे। इनका दुस्साहस देखिए। इतना कहने के बाद भी ये लोग बिहार के लोगों से वोट मांगने की हिम्मत दिखा रहे हैं। जो बिहार अपने बेटे-बेटियों को सीमा पर देश की रखवाली के लिए भेजता है। क्या ये उसकी भावना का अपमान नहीं है? मैं जवानों और किसानों की भूमि बिहार से इन लोगों को एक बात एकदम स्पष्ट करना चाहता हूं। ये लोग जिसकी चाहें मदद ले लें, देश अपने फैसलों से पीछे नहीं हटेगा, भारत अपने फैसलों से पीछे नहीं हटेगा।‘’

 

|

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज एनडीए के सभी दल मिलकर आत्मनिर्भर, आत्मविश्वासी बिहार के निर्माण में जुटे हैं। उन्होंने कहा, ‘’बिहार को अभी भी विकास के सफर में मीलों आगे जाना है, नई बुलंदी की तरफ उड़ान भरनी है। बीते वर्षों में बिहार के गरीब, दलित, वंचित, पिछड़े, अति पिछड़े और आदिवासियों तक उन सुविधाओं को पहुंचाने का प्रयास किया गया है, जिन्हें पाना बहुत मुश्किल था। आज उसको अपना पक्का घर बिना किसी भेदभाव के मिल रहा है। आज वो भी संपन्न परिवारों की ही तरह गैस चूल्हे पर खाना बना रहा है। आज उसके घर में भी शौचालय की सुविधा है। आज उसके बच्चे भी बिजली की रोशनी में पढ़ाई कर पा रहे हैं। आज वो बीमार होता है तो उसके पास 5 लाख रुपए तक मुफ्त इलाज की सुविधा है।‘’

हाल ही में शुरू की गई स्वामित्व योजना की चर्चा करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमारे यहां गांवों के घरों के स्वामित्व को लेकर हमेशा बहुत बड़ा सवाल रहा है। गांव की जमीन, इन जमीनों पर घर, पुरखों के बनाए घर, इनमें बरसों से लोग रह तो रहे हैं, लेकिन सरकारी दस्तावेजों में इनका अस्तित्व ही नहीं रहता। ऐसे में अक्सर दो फुट-चार फुट को लेकर विवाद होता रहता है। इन जमीनों पर, इन घरों पर, आपको बैंकों से कोई कर्ज भी नहीं मिलता। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘’भारत के गांवों में रहने वालों की इस दिक्कत को दूर करने के लिए केंद्र सरकार ने स्वामित्व योजना की शुरुआत की है। इस योजना में सब कुछ टेक्नोलॉजी कर रही है। ड्रोन की मदद से गांव के घर-घर की मैपिंग कराई जा रही है। सारी कार्यवाही के बाद, गांव के लोगों को उनके घर का, उनकी जमीन का स्वामित्व कार्ड दिया जा रहा है। एनडीए की सरकार बनने के बाद बहुत जल्द इस योजना को यहां भी शुरू किया जाएगा। इसका बहुत बड़ा लाभ बिहार के लोगों को होगा, यहां के नौजवानों को होगा। घर के स्वामित्व कार्ड पर बैंकों से आपको बहुत आसानी से ऋण मिलेगा।‘’ 

सासाराम के बाद गया में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि दुनिया में कोई भी जगह हो, लोग वहां जाना पसंद करते हैं, जहां उन्हें जरूरी सुविधाएं मिले। टूरिस्ट वहां जाना ज्यादा पसंद करता है, जहां और सुविधाओं के साथ-साथ मोबाइल नेटवर्क भी अच्छा हो, इंटरनेट अच्छा हो, सड़कें अच्छी हों, रहने का इंतजाम अच्छा हो- इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए बौद्ध सर्किट योजना के तहत बोध गया जी में भी जरूरी सुविधाओं को बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है। उन्होंने कहा, ‘’बोध गया जी में अंतर्राष्ट्रीय स्तर का एयरपोर्ट बनने के बाद तो यहां आने वाले टूरिस्टों को और ज्यादा आसानी होगी। एनडीए सरकार कुशीनगर में भी इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनवा रही है और जब कुशीनगर और बोध गया जी के बीच संपर्क बढ़ेगा, ये दोनों पवित्र स्थान जब हवाई मार्ग से जुडेंगे तो इसका लाभ गया जी में रहने वाले लोगों को भी होगा। बौद्ध टूरिस्ट आसानी से यहां आएंगे, और जगह भी जा पाएंगे। यहां अंतर्राष्ट्रीय स्तर की सुविधाओं का निर्माण तेजी से किया जा रहा है।‘’

शुक्रवार को भागलपुर में अपनी तीसरी और अंतिम चुनावी सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज भारत आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रतिबद्ध है। बिहार आत्मनिर्भरता के संकल्प के साथ आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा, ‘’अगर बिहार में विरोध और अवरोध को जरा भी मौका मिला तो बिहार की गति और प्रगति दोनों धीमी पड़ जाएगी। इसलिए, नीतीश जी की अगुवाई में भाजपा, जेडीयू, हम और VIP के गठबंधन यानि NDA को एक-एक वोट पड़ना चाहिए। इसलिए आपको मतदान केंद्र पर वोट डालने जरूर पहुंचना है। हां, कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जो भी जरूरी कायदे हैं, उनका हमें पूरा पालन करना है।‘’



Explore More
हर भारतीय का खून खौल रहा है: ‘मन की बात’ में पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

हर भारतीय का खून खौल रहा है: ‘मन की बात’ में पीएम मोदी
India’s Economic Momentum Holds Amid Global Headwinds: CareEdge

Media Coverage

India’s Economic Momentum Holds Amid Global Headwinds: CareEdge
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
प्रधानमंत्री ने हैदराबाद, तेलंगाना में अग्नि त्रासदी में हुई जनहानि पर शोक व्यक्त किया
May 18, 2025
Quoteप्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से अनुग्रह राशि की घोषणा की

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने तेलंगाना के हैदराबाद में आग लगने की घटना में हुई लोगों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है। श्री मोदी ने दुर्घटना में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है।

प्रधानमंत्री ने प्रत्येक मृतक के निकट संबंधी को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपये तथा घायलों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की।

प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक्स पर पोस्ट किया;

‘‘तेलंगाना के हैदराबाद में आग लगने की घटना में लोगों की मौत से गहरा दुख हुआ है। जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है उनके प्रति मेरी संवेदना है। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।

प्रत्येक मृतक के निकट संबंधी को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे: प्रधानमंत्री’’

@narendramodi