‘’बिहार अब विकास की ओर तेजी से बढ़ रहा है। अब बिहार को न तो कोई बीमारू राज्य कह सकता है, न ही बेबस राज्य बता सकता है। बिहार में अब लालटेन का जमाना लद चुका है, पिछले छह सालों में बिजली की खपत तीन गुनी बढ़ गई है। अंधेरे से उजाले की ओर बढ़ना इसी को कहते हैं। बिहार के लोग वे दिन नहीं भूल सकते, जब सूरज ढलने का मतलब होता था, सब कुछ बंद हो जाना, सब कुछ ठप पड़ जाना। आज बिजली है, सड़कें हैं, लाइटें हैं और सबसे बड़ी बात वह माहौल है, जिसमें राज्य का सामान्य नागरिक बिना डरे रह सकता है, जी सकता है।‘’
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को बिहार की ऐतिहासिक भूमि सासाराम समेत गया और भागलपुर में चुनावी सभाओं को संबोधित करते हुए ये बातें कहीं। उन्होंने कहा, ‘’2014 में केंद्र में सरकार बनने के बाद, जितने समय बिहार को डबल इंजन की ताकत मिली, राज्य के विकास के लिए और ज्यादा तेजी से काम हुआ है। बिहार को जो प्रधानमंत्री पैकेज मिला था, उस पर काम की रफ्तार भी तेज हुई है। कोरोना के इस समय में भी गरीबों को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए एनडीए सरकार ने काम किया है। जहां कभी गरीबों का राशन दुकान में ही लुट जाता था, वहीं कोरोना काल में गरीबों को मुफ्त राशन मिल रहा है। गरीब भूखा ना सोए, त्योहार ठीक से मना सके, दीवाली और छठ पूजा ठीक से मना सके, इसके लिए मुफ्त अनाज की व्यवस्था की गई है। जहां तक बात शहरों की है तो शहरों में जो रेहड़ी, ठेला, चलाने वाले साथी हैं, उनके लिए भी बैंकों से आसान ऋण सुनिश्चित कराया जा रहा है, ताकि वे भी अपना काम फिर से शुरू कर सकें।‘’
पीएम मोदी ने कहा कि देश जहां संकट का समाधान करते हुए आगे बढ़ रहा है, वहीं कुछ लोग ऐसे हैं जो देश के हर संकल्प के सामने रोड़ा बनकर खड़े हो जाते हैं। उन्होंने कहा, ‘’देश ने किसानों को बिचौलियों और दलालों से मुक्ति दिलाने का फैसला लिया तो ये बिचौलियों और दलालों के ही पक्ष में खुलकर मैदान में हैं। जब देश की रक्षा के लिए राफेल विमानों को खरीदा गया, तब भी ये बिचौलियों और दलालों की ही भाषा बोल रहे थे।‘’ श्री मोदी ने लोगों से संवाद स्थापित करते हुए कहा कि आप ही मुझे बताइए कि जम्मू कश्मीर से आर्टिकल-370 हटने का इंतजार देश बरसों से कर रहा था या नहीं? उन्होंने कहा, ‘’ये फैसला हमने लिया, एनडीए की सरकार ने लिया। लेकिन आज ये लोग इस फैसले को पलटने की बात कर रहे हैं। वे कह रहे हैं कि सत्ता में आए तो आर्टिकल-370 को फिर से लागू कर देंगे। इनका दुस्साहस देखिए। इतना कहने के बाद भी ये लोग बिहार के लोगों से वोट मांगने की हिम्मत दिखा रहे हैं। जो बिहार अपने बेटे-बेटियों को सीमा पर देश की रखवाली के लिए भेजता है। क्या ये उसकी भावना का अपमान नहीं है? मैं जवानों और किसानों की भूमि बिहार से इन लोगों को एक बात एकदम स्पष्ट करना चाहता हूं। ये लोग जिसकी चाहें मदद ले लें, देश अपने फैसलों से पीछे नहीं हटेगा, भारत अपने फैसलों से पीछे नहीं हटेगा।‘’
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज एनडीए के सभी दल मिलकर आत्मनिर्भर, आत्मविश्वासी बिहार के निर्माण में जुटे हैं। उन्होंने कहा, ‘’बिहार को अभी भी विकास के सफर में मीलों आगे जाना है, नई बुलंदी की तरफ उड़ान भरनी है। बीते वर्षों में बिहार के गरीब, दलित, वंचित, पिछड़े, अति पिछड़े और आदिवासियों तक उन सुविधाओं को पहुंचाने का प्रयास किया गया है, जिन्हें पाना बहुत मुश्किल था। आज उसको अपना पक्का घर बिना किसी भेदभाव के मिल रहा है। आज वो भी संपन्न परिवारों की ही तरह गैस चूल्हे पर खाना बना रहा है। आज उसके घर में भी शौचालय की सुविधा है। आज उसके बच्चे भी बिजली की रोशनी में पढ़ाई कर पा रहे हैं। आज वो बीमार होता है तो उसके पास 5 लाख रुपए तक मुफ्त इलाज की सुविधा है।‘’
हाल ही में शुरू की गई स्वामित्व योजना की चर्चा करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमारे यहां गांवों के घरों के स्वामित्व को लेकर हमेशा बहुत बड़ा सवाल रहा है। गांव की जमीन, इन जमीनों पर घर, पुरखों के बनाए घर, इनमें बरसों से लोग रह तो रहे हैं, लेकिन सरकारी दस्तावेजों में इनका अस्तित्व ही नहीं रहता। ऐसे में अक्सर दो फुट-चार फुट को लेकर विवाद होता रहता है। इन जमीनों पर, इन घरों पर, आपको बैंकों से कोई कर्ज भी नहीं मिलता। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘’भारत के गांवों में रहने वालों की इस दिक्कत को दूर करने के लिए केंद्र सरकार ने स्वामित्व योजना की शुरुआत की है। इस योजना में सब कुछ टेक्नोलॉजी कर रही है। ड्रोन की मदद से गांव के घर-घर की मैपिंग कराई जा रही है। सारी कार्यवाही के बाद, गांव के लोगों को उनके घर का, उनकी जमीन का स्वामित्व कार्ड दिया जा रहा है। एनडीए की सरकार बनने के बाद बहुत जल्द इस योजना को यहां भी शुरू किया जाएगा। इसका बहुत बड़ा लाभ बिहार के लोगों को होगा, यहां के नौजवानों को होगा। घर के स्वामित्व कार्ड पर बैंकों से आपको बहुत आसानी से ऋण मिलेगा।‘’
सासाराम के बाद गया में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि दुनिया में कोई भी जगह हो, लोग वहां जाना पसंद करते हैं, जहां उन्हें जरूरी सुविधाएं मिले। टूरिस्ट वहां जाना ज्यादा पसंद करता है, जहां और सुविधाओं के साथ-साथ मोबाइल नेटवर्क भी अच्छा हो, इंटरनेट अच्छा हो, सड़कें अच्छी हों, रहने का इंतजाम अच्छा हो- इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए बौद्ध सर्किट योजना के तहत बोध गया जी में भी जरूरी सुविधाओं को बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है। उन्होंने कहा, ‘’बोध गया जी में अंतर्राष्ट्रीय स्तर का एयरपोर्ट बनने के बाद तो यहां आने वाले टूरिस्टों को और ज्यादा आसानी होगी। एनडीए सरकार कुशीनगर में भी इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनवा रही है और जब कुशीनगर और बोध गया जी के बीच संपर्क बढ़ेगा, ये दोनों पवित्र स्थान जब हवाई मार्ग से जुडेंगे तो इसका लाभ गया जी में रहने वाले लोगों को भी होगा। बौद्ध टूरिस्ट आसानी से यहां आएंगे, और जगह भी जा पाएंगे। यहां अंतर्राष्ट्रीय स्तर की सुविधाओं का निर्माण तेजी से किया जा रहा है।‘’
शुक्रवार को भागलपुर में अपनी तीसरी और अंतिम चुनावी सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज भारत आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रतिबद्ध है। बिहार आत्मनिर्भरता के संकल्प के साथ आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा, ‘’अगर बिहार में विरोध और अवरोध को जरा भी मौका मिला तो बिहार की गति और प्रगति दोनों धीमी पड़ जाएगी। इसलिए, नीतीश जी की अगुवाई में भाजपा, जेडीयू, हम और VIP के गठबंधन यानि NDA को एक-एक वोट पड़ना चाहिए। इसलिए आपको मतदान केंद्र पर वोट डालने जरूर पहुंचना है। हां, कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जो भी जरूरी कायदे हैं, उनका हमें पूरा पालन करना है।‘’
बाबू रघुवंश प्रसाद सिंह जी ने भी गरीबों के उत्थान के लिए निरंतर काम किया। वो भी अब हमारे बीच नहीं हैं। मैं उन्हें भी अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 23, 2020
मेरे करीबी मित्र, गरीबों-दलितों के लिए अपना जीवन समर्पित करने वाले, आखिरी समय तक मेरे साथ रहने वाले रामविलास पासवान जी, उन्हें मैं अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 23, 2020
सबसे पहले तो मैं बिहार के लोगों को दो बातों के लिए बधाई देना चाहता हूं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 23, 2020
पहली बधाई इस बात के लिए, कि बिहार के लोग इतनी बड़ी आपदा का डटकर मुकाबला कर रहे हैं: PM @narendramodi #BiharWithNamo
आज बिहार कोरोना का मुकाबला करते हुए सारी सावधानियों के साथ लोकतंत्र का पर्व मना रहा है: PM @narendramodi #BiharWithNamo
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 23, 2020
दूसरी बधाई मैं बिहार के लोगों को इसलिए देना चाहता हूं क्योंकि चुनाव से इतने दिन पहले ही उन्होंने अपना स्पष्ट संदेश सुना दिया है: PM @narendramodi #BiharWithNamo
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 23, 2020
मैंने बिहार के बहुत से लोगों के साथ करीब से काम किया है। उनसे बहुत कुछ सीखा भी है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 23, 2020
एक बात जो बिहार के लोगों में बहुत अच्छी होती है, वो है उनकी स्पष्टता।
वो कन्फ्यूजन में नहीं रहते, किसी भ्रम में नहीं रहते: PM @narendramodi #BiharWithNamo
बिहार के लोगों ने मन बना लिया है, ठान लिया है कि जिनका इतिहास बिहार को बीमारू बनाने का है, उन्हें आसपास भी नहीं फटकने देंगे: PM @narendramodi #BiharWithNamo
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 23, 2020
अंधेरे से उजाले की ओर बढ़ना इसी को कहते हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 23, 2020
बिहार के लोग भूल नहीं सकते वो दिन जब सूरज ढलते का मतलब होता था, सब कुछ बंद हो जाना, ठप्प पड़ जाना।
आज बिजली है, सड़के हैं, लाइटें हैं और सबसे बड़ी बात वो माहौल है जिसमें राज्य का सामान्य नागरिक बिना डरे रह सकता है, जी सकता है: PM
आज बिहार में पीढ़ी भले बदल गई हो लेकिन बिहार के नौजवानों को ये याद रखना है कि बिहार को इतनी मुश्किलों में डालने वाले कौन थे: PM @narendramodi (3/3) #BiharWithNamo
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 23, 2020
जिन लोगों ने एक-एक सरकारी नौकरी को हमेशा लाखों-करोड़ों रुपए कमाने का जरिया माना,
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 23, 2020
जिन लोगों ने सरकारी नियुक्तियों के लिए बिहार के नौजवानों से लाखों की रिश्वत खाई,
वो फिर बढ़ते हुए बिहार को ललचाई नजरों से देख रहे हैं: PM @narendramodi (2/3) #BiharWithNamo
वो दिन जब सरकार चलाने वालों की निगरानी में दिन-दहाड़े डकैती होती थी, हत्याएं होती थीं, रंगदारी वसूली जाती थी,
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 23, 2020
वो दिन जब घर की बिटिया, घर से निकलती थी, तो जब तक वापस न आ जाए माता-पिता की सांस अटकी रहती थी (1/3) #BiharWithNamo
कोरोना के इस समय में भी गरीबों को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए एनडीए सरकार ने काम किया है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 23, 2020
जहां कभी गरीब का राशन, राशन की दुकान में ही लुट जाता था, वहां कोरोना काल में गरीबों को मुफ्त राशन मिला है: PM @narendramodi #BiharWithNamo
शहरों में जो रेहड़ी, ठेला, चलाने वाले साथी हैं, उनके लिए भी बैंकों से आसान ऋण सुनिश्चित कराया जा रहा है ताकि वो अपना काम फिर शुरु कर सकें: PM @narendramodi #BiharWithNamo
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 23, 2020
गरीब भूखा ना सोए, त्योहार ठीक से मना सके, दीवाली और छठ पूजा ठीक से मना सके, इसके लिए मुफ्त अनाज की व्यवस्था की गई है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 23, 2020
इसी कोरोना के दौरान करोड़ों गरीब बहनों के खाते में सीधी मदद भेजी गई, मुफ्त गैस सिलेंडर की व्यवस्था की गई: PM @narendramodi #BiharWithNamo
देश जहां संकट का समाधान करते हुए आगे बढ़ रहा है, ये लोग देश के हर संकल्प के सामने रोड़ा बनकर खड़े हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 23, 2020
देश ने किसानों को बिचौलियों और दलालों से मुक्ति दिलाने का फैसला लिया तो ये बिचौलियों और दलालों के पक्ष में खुलकर मैदान में हैं: PM @narendramodi #BiharWithNamo
जब देश की रक्षा के लिए राफेल विमानों को खरीदा गया, तब भी ये बिचौलियों और दलालों की भाषा बोल रहे थे: PM @narendramodi #BiharWithNamo
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 23, 2020
मंडी और MSP का तो बहाना है, असल में दलालों और बिचौलियों को बचाना है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 23, 2020
याद कीजिए, लोकसभा चुनाव से पहले जब किसानों के बैंक खाते में सीधे पैसे देने का काम शुरु हुआ था, तब इन्होंने कैसे भ्रम फैलाया था: PM @narendramodi #BiharWithNamo
आज देश की जनता, देश के किसान, देश के नौजवान देख रहे हैं कि इन लोगों के लिए देशहित नहीं, दलालों का हित ज्यादा महत्वपूर्ण है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 23, 2020
इसलिए जब-जब, बिचौलियों और दलालों पर चोट की जाती है, तब-तब ये तिलमिला जाते हैं, बौखला जाते हैं: PM @narendramodi #BiharWithNamo
इनका दुस्साहस देखिए!
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 23, 2020
इतना कहने के बाद भी ये लोग बिहार के लोगों से वोट मांगने की हिम्मत दिखा रहे हैं।
जो बिहार अपने बेटे-बेटियों को सीमा पर देश की रखवाली के लिए भेजता है क्या ये उसकी भावना का अपमान नहीं है: PM @narendramodi #BiharWithNamo
जम्मू कश्मीर से आर्टिकल-370 हटने का इंतजार देश बरसों से कर रहा था या नहीं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 23, 2020
ये फैसला हमने लिया, एनडीए की सरकार ने लिया।
लेकिन आज ये लोग इस फैसले को पलटने की बात कर रहे हैं।
ये कह रहे हैं कि सत्ता में आए तो आर्टिकल-370 फिर लागू कर देंगे: PM @narendramodi #BiharWithNamo
हालत ये थी कि कैमूर में जिस दुर्गावती सिंचाई परियोजना का शिलान्यास बाबू जगजीवन राम जी ने 70 के दशक में किया था, वो इतने वर्षों में भी पूरी नहीं हुई थी।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 23, 2020
इस काम को NDA सरकार ही पूरा कर रही है: PM @narendramodi #BiharWithNamo
इन लोगों को आपकी जरूरतों से कभी सरोकार नहीं रहा। इनका ध्यान रहा है अपने स्वार्थों पर, अपनी तिजौरी पर।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 23, 2020
यही कारण है कि भोजपुर सहित पूरे बिहार में लंबे समय तक बिजली, सड़क, पानी जैसी मूल सुविधाओं का विकास नहीं हो पाया: PM @narendramodi #BiharWithNamo
जब नीतीश जी इस खेल को भांप गए, ये समझ गए कि इन लोगों के साथ रहते हुए बिहार का भला तो छोड़िए, बिहार और 15 साल पीछे चला जाएगा तो उन्हें फैसला लेना पड़ा: PM @narendramodi #BiharWithNamo
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 23, 2020
बाद में 18 महीने क्या हुआ, ये आप भली-भांति जानते हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 23, 2020
इन 18 महीनों में परिवार ने क्या-क्या किया, कैसे-कैसे खेल किए, ये भी किसी से छिपा नहीं है: PM @narendramodi #BiharWithNamo
बिहार के विकास की हर योजना को अटकाने और लटकाने वाले ये वो लोग हैं जिन्होंने अपने 15 साल के शासन में लगातार बिहार को लूटा,
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 23, 2020
बिहार का मान-मर्दन किया।
आपने बहुत विश्वास के साथ इन्हें सत्ता सौंपी थी, लेकिन इन्होंने सत्ता को अपनी तिजोरी भरने का माध्यम बना लिया: PM #BiharWithNamo
बीते वर्षों में बिहार के गरीब, दलित, वंचित, पिछड़े, अतिपिछड़े, आदिवासी तक वो सुविधाएं पहुंचाने का प्रयास किया गया है, जिन्हें पाना बहुत मुश्किल था: PM @narendramodi #BiharWithNamo
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 23, 2020
सुविधा के साथ-साथ बिहार के सभी वर्गों को अधिक से अधिक अवसर देने के लिए ठोस प्रयास किए जा रहे हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 23, 2020
दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों को मिलने वाले आरक्षण को अगले 10 साल तक के लिए बढ़ा दिया गया है: PM @narendramodi #BiharWithNamo
देश की शिक्षा व्यवस्था में तो बिहार का गौरवशाली इतिहास रहा है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 23, 2020
राष्ट्रीय शिक्षा नीति से प्रेरणा लेते हुए, अब कोशिश होगी, मेडिकल, इंजीनियरिंग समेत सभी तकनीकि कोर्सेस को भी मातृभाषा में पढ़ाया जाए: PM @narendramodi #BiharWithNamo
आज छोटे किसानों, मछुआरों, पशुपालकों, सभी को किसान क्रेडिट कार्ड दिया जा रहा है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 23, 2020
पीएम किसान योजना के तहत बिहार के 74 लाख किसान परिवारों के खाते में करीब 6 हज़ार करोड़ रुपए सीधे जमा कराए गए हैं: PM @narendramodi #BiharWithNamo
बिहार में स्वरोज़गार के अवसरों के लिए भी निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 23, 2020
आज मुद्रा योजना से गरीबों को, महिलाओं को, युवा उद्यमियों को, दुकानदारों को बिना गारंटी का ऋण मिल रहा है।
गांवों में जो उद्यमी दीदियों के समूह हैं, उनको भी बैंकों से मिलने वाली सुविधा बढ़ाई गई है: PM
कनेक्टिविटी, NDA की डबल इंजन की सरकार की प्राथमिकता रही है,
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 23, 2020
पहचान रही है।
आज बिहार के करीब-करीब हर गांव तक सड़क पहुंच रही है।
नेशनल हाईवे चौड़े हो रहे हैं।
बिहार की नदियों पर आज एक के बाद एक नए और आधुनिक पुल बन रहे हैं: PM @narendramodi #BiharWithNamo
ये वो दौर था जब बिजली संपन्न परिवारों के घर में होती थी, गरीब का घर दीए और ढिबरी के भरोसे रहता था।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 23, 2020
आज के बिहार में लालटेन की जरूरत खत्म हो गई है।
आज बिहार के हर गरीब के घर में बिजली का कनेक्शन है, उजाला है: PM @narendramodi #BiharWithNamo
ये वो दौर था जब लोग कोई गाड़ी नहीं खरीदते थे, ताकि एक राजनीतिक पार्टी के कार्यकर्ताओं को उनकी कमाई का पता न चल जाए।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 23, 2020
ये वो दौर था जब एक शहर से दूसरे शहर में जाते वक्त ये पक्का नहीं रहता था कि उसी शहर पहुंचेंगे या बीच में किडनैप हो जाएंगे: PM #BiharWithNamo
आज आप एक नए बिहार को बनते देख रहे हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 23, 2020
बिहार में नई व्यवस्थाओं को बनते देख रहे हैं: PM @narendramodi #BiharWithNamo
आज बिहार के इंजीनियरिंग कॉलेज, मेडिकल कॉलेज, IIT, IIM जैसे संस्थान खोले जा रहे हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 23, 2020
यहां बोधगया में भी तो IIM खुला है जिस पर करीब-करीब एक हजार करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं।
वरना बिहार ने वो समय भी देखा है, जब यहां के बच्चे छोटे-छोटे स्कूलों के लिए तरस जाते थे: PM #BiharWithNamo
बीते वर्षों में बिहार के इस हिस्से को नक्सलियों के आतंक से मुक्ति दिलाने के लिए कड़े कदम उठाए गए हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 23, 2020
अब नक्सलवाद को देश के एक छोटे से हिस्से में समेट दिया गया है: PM @narendramodi #BiharWithNamo
गया जी का ये पूरा क्षेत्र भारत के ज्ञान, आस्था और आध्यात्म का केंद्र रहा है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 23, 2020
ये कितनी बड़ी बिडंबना है कि जहां भगवान बुद्ध को ज्ञान प्राप्त हुआ, उस धरती को नक्सली हिंसा और जघन्य हत्याकांडों में झोंक दिया गया: PM @narendramodi #BiharWithNamo
देश को तोड़ने की, देश को बांटने की वकालत करने वालों पर जब एक्शन लिया जाता है, तो ये लोग उनके साथ खड़े हो जाते हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 23, 2020
इन लोगों का मॉडल रहा है बिहार को बीमार और लाचार बनाना: PM @narendramodi #BiharWithNamo
NDA के विरोध में इन लोगों ने मिलकर जो ‘पिटारा’ बनाया है, जिसे ये लोग महागठबंधन कहते हैं, उसकी रग-रग से बिहार के लोग वाकिफ हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 23, 2020
वो लोग जो नक्सलियों को, हिंसक गतिविधियों को खुली छूट देते रहे, आज वो NDA के विरोध में खड़े हैं: PM @narendramodi #BiharWithNamo
एनडीए का संकल्प है- बिहार को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाना: PM @narendramodi in Gaya #BiharWithNamo
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 23, 2020
पहले राशन हो, गैस सब्सिडी हो, पेंशन हो, स्कॉलरशिप हो, हर जगह घोटाला-घपला चलता था।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 23, 2020
अब आधार, फोन और जनधन खाते से सब जुड़ चुका है।
अब गरीब को उसका पूरा हक समय पर मिलना सुनिश्चित हुआ है: PM @narendramodi #BiharWithNamo
बिहार ने अब सुधार की राह में रफ्तार पकड़ ली है। इसे धीमा नहीं होने दिया जाएगा।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 23, 2020
अब हमारा फोकस इस पूरे क्षेत्र के इंफ्रास्ट्रक्चर को आधुनिक बनाने, और तेज करने पर है: PM @narendramodi #BiharWithNamo
लोकसभा चुनाव के दौरान बिहार की बहनों से मैंने कहा था कि आपको पीने के पानी की समस्या का समाधान देकर रहेंगे।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 23, 2020
इस दिशा में जल जीवन मिशन के तहत तेजी से काम चल रहा है: PM @narendramodi #BiharWithNamo
बिहार के लोग ये ठान चुके हैं कि एनडीए को फिर जिताना जरूरी है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 23, 2020
ज़रूरी इसलिए ताकि बिहार प्रगति के जिस पथ पर चल रहा है, उसकी गति और तेज़ हो।
ज़रूरी इसलिए है, ताकि देश को सशक्त करने के लिए जो फैसले लिए गए हैं, वो बिहार में भी तेजी से लागू हों: PM @narendramodi #BiharWithNamo
भारत की जांबाज सेना आतंकियों पर कोई कार्रवाई करे, सदहद पर तिरंगे की शान बढ़ाए, ये लोग विरोध में हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 23, 2020
सुप्रीम कोर्ट अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनाने को कहे, ये लोग विरोध में हैं।
राष्ट्रहित में कोई भी, कुछ भी फैसला ले, ये लोग विरोध में हैं: PM @narendramodi #BiharWithNamo
NDA के विरोध में आज जो लोग खड़े हैं, वो देशहित के हर फैसले का विरोध कर रहे हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 23, 2020
जम्मू कश्मीर से धारा-370 हटाने का फैसला हो, ये लोग विरोध में हैं।
तीन तलाक के विरुद्ध कानून बनाकर मुस्लिम महिलाओं को नए अधिकार देना हो, ये लोग विरोध में हैं: PM @narendramodi #BiharWithNamo
बिहार को लूटकर इन लोगों ने अपने परिवार की तिजोरियां भरी हैं, अपने रिश्तेदारों को अमीर बनाया है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 23, 2020
समाज के अन्य वर्ग, हमारे दलित-महादलित, पिछड़े-अतिपिछड़े, आदिवासी, गरीब, इनके परिवार की चिंता इन लोगों ने कभी नहीं की: PM @narendramodi #BiharWithNamo
ये सिर्फ सत्तासुख के हैं, आपकी, जनता की सेवा से, आपकी जरूरतों से इनका कोई सरोकार नहीं है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 23, 2020
जब-जब बिहार ने इन लोगों पर विश्वास किया है, बिहार के साथ, बिहार के गौरव के साथ विश्वासघात किया गया है: PM @narendramodi #BiharWithNamo
बिहार वो स्थान है जहाँ लोकतंत्र के बीज बोए गए थे।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 23, 2020
क्या जंगलराज में कभी भी विकास और लोकतांत्रिक मूल्य फल-फूल सकते हैं?
बिहार भ्रष्टाचार मुक्त शासन का हकदार है।
इसे कौन सुनिश्चित करेगा?
खुद भ्रष्टाचार में लिप्त लोग या भ्रष्टाचारियों से लड़ने वाले लोग: PM #BiharWithNamo
बिहार विकास का हकदार है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 23, 2020
विकास कौन सुनिश्चित करेगा?
वो जिन्होंने केवल अपने परिवार का विकास किया या वो जो लोगों की सेवा में अपना परिवार भी भूल गए: PM @narendramodi #BiharWithNamo
बिहार रोजगार और उद्यमिता का हकदार है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 23, 2020
ये कौन सुनिश्चित कर सकता है?
वो जो सरकारी नौकरी देने को रिश्वत कमाने का जरिया मानते हैं या वो जो लोग बिहार की ईज ऑफ डूइंग बिजनेस को बेहतर बनाने और स्किल मैपिंग का काम कर रहे हैं: PM @narendramodi #BiharWithNamo
बिहार निवेश का हकदार है!
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 23, 2020
ये कौन सुनिश्चित कर सकता है?
जिन्होंने बिहार को जंगल-राज बना दिया या जो लोग बिहार को सुशासन दे रहे हैं, बिहार के विकास में जी जान से जुटे हैं: PM @narendramodi #BiharWithNamo
बिहार बेहतर कानून व्यवस्था का हकदार है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 23, 2020
ये कौन सुनिश्चित करेगा?
वो जिन्होंने गुंडों को खिलाया-पिलाया पाला या वो जिन्होंने गुंडों पर डंडा चलाया: PM @narendramodi #BiharWithNamo
बिहार अच्छी शिक्षा के अवसरों का भी हकदार है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 23, 2020
क्या ये उन लोगों द्वारा सुनिश्चित किया जा सकता जिन्हें शिक्षा का महत्व ही नहीं पता या वो लोग जो IIT, IIM और AIIMS को राज्य में लाने के लिए चौबीसों घंटे काम कर रहे हैं: PM @narendramodi #BiharWithNamo
इसी का नतीजा था कि भागलपुर, मुंगेर सहित यहां के तमाम जिलों में सिल्क के अलावा दूसरे उद्योगों के लिए भी जो अवसर थे, वो खत्म होते गए: PM @narendramodi #BiharWithNamo
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 23, 2020
भागलपुर सहित बिहार के शहरों की जो हालत इन लोगों ने कर दी थी, वो आप अच्छी तरह जानते हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 23, 2020
छोटे दुकानदार, व्यापारी कारोबारी, मज़दूर इनके जंगलराज में हर कोई परेशान था: PM @narendramodi #BiharWithNamo
सामान्य जन की सुविधा के लिए, बिहार के युवा के रोज़गार और स्वरोज़गार के लिए बिहार के इंफ्रास्ट्रक्चर पर ध्यान देना बहुत ज़रूरी था।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 23, 2020
इसी सोच के साथ बिहार के लिए सवा लाख करोड़ रुपए का प्रधानमंत्री पैकेज घोषित किया गया था: PM @narendramodi #BiharWithNamo
भागलपुर सहित बिहार के अनेक शहर और व्यापारिक केंद्र गंगाजी के किनारे बसे हुए हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 23, 2020
आज हल्दिया और वाराणसी के बीच वॉटर-वे पर व्यापारिक जहाज़ तो चलने ही लगे हैं इसे अब और बड़े जहाजों के लिए भी तैयार किया जा रहा है।
इससे भागलपुर को भी सस्ती और कम प्रदूषण वाली कनेक्टिविटी मिलेगी: PM
अब बिहार के गांवों में, छोटे शहरों में कोल्ड स्टोरेज की व्यवस्था का और विस्तार होगा।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 23, 2020
जो नए कानून बने हैं उससे यहां के आम, मक्का, लीची, केले की पैदावार करने वाले किसानों को बहुत मदद मिलने वाली है।
नए प्रावधानों से खेत के पास ही स्टोरेज की सुविधाएं तैयार होंगी: PM #BiharWithNamo
अभी जो हाल में ही देश की कृषि को आधुनिक बनाने के लिए, बड़े सुधार किए गए हैं, उनका भी लाभ बिहार के किसानों को होगा।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 23, 2020
मंडियों से जुड़ा कानून तो यहां पहले ही खत्म कर दिया गया था।
अब बिहार में कृषि इंफ्रास्ट्रक्चर पर और तेजी से काम होने की संभावना बनी है: PM #BiharWithNamo
एनडीए के विरोधी दल जब किसानों के लिए कुछ कर नहीं पाए तो अब किसानों को लगातार झूठ बोलने में जुट गए हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 23, 2020
आजकल ये लोग MSP को लेकर अफवाहें फैला रहे हैं: PM @narendramodi #BiharWithNamo
ये एनडीए की ही सरकार है जिसने किसानों को लागत का डेढ़ गुना एमएसपी देने की सिफारिश लागू की थी।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 23, 2020
ये एनडीए की ही सरकार है जिसने सरकारी खरीद केंद्र बनाने और सरकारी खरीद, दोनों पर बहुत जोर दिया है: PM @narendramodi #BiharWithNamo
इनके पास आज तक इसका जवाब नहीं है कि जब इनकी सरकार थी तब MSP पर फैसला क्यों नहीं लिया?
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 23, 2020
क्यों इन लोगों के समय में किसानों से इतना कम अनाज खरीदा जाता था?
क्यों इन लोगों ने किसानों की, बिहार के किसानों की परवाह नहीं की: PM @narendramodi #BiharWithNamo
हाल ही में केंद्र सरकार ने एक और योजना शुरू की है जिसका लाभ बिहार के गांवों को बहुत ज्यादा होगा।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 23, 2020
इस योजना के तहत गांव की जमीन पर, गांव में बने घरों पर आपका कानूनी अधिकार सुनिश्चित किया जा रहा है।
इस योजना का नाम है- स्वामित्व योजना: PM @narendramodi #BiharWithNamo
आज भारत आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रतिबद्ध है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 23, 2020
बिहार आत्मनिर्भरता के संकल्प के साथ आगे बढ़ रहा है: PM @narendramodi #BiharWithNamo
अगर बिहार में विरोध और अवरोध को ज़रा भी मौका मिला तो बिहार की गति और प्रगति दोनों धीमी पड़ जाएगी।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 23, 2020
इसलिए, नीतीश जी की अगुवाई में भाजपा, जेडीयू, हम और VIP के गठबंधन यानि NDA को एक-एक वोट पड़ना चाहिए।
इसलिए आपको मतदान केंद्र पर वोट डालने ज़रूर पहुंचना है: PM #BiharWithNamo
त्योहारों का सीज़न है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 23, 2020
इसलिए जो भी खरीदारी आप करेंगे, अधिक से अधिक लोकल खरीदिए।
भागलपुर की सिल्क की साड़ी, मंजूशा पेन्टिंग और दूसरे उत्पादों को सपोर्ट कीजिए।
हमारे मिट्टी के हस्तशिल्पियों, दूसरे शिल्पियों के बनाए बर्तन, दीए, खिलौने ज़रूर खरीदिए: PM @narendramodi #BiharWithNamo