“हमारी सरकार गरीबों का दर्द समझने वाली सरकार है। बीते चार वर्षों में हमने गरीबों के कल्याण के लिए कई योजनाएं बनाईं। इन योजनाओं का असर ये हुआ कि देश से गरीबी कम होना शुरू हो गई है। हमने हाल ही में प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना शुरू की। श्रमिक परिवारों के लिए, जो घरों में काम करते हैं, सड़कों या घरों के निर्माण में जुटे हैं, मिट्टी का काम करते हैं, रिक्शा-ठेला चलाते हैं- ऐसे करोड़ों लोगों के लिए देश के इतिहास में पहली बार कोई योजना शुरू की गई है। इसके तहत उन्हें साठ साल की उम्र के बाद 3,000 रुपये पेंशन दिए जाएंगे। इसका लाभ 30-40 करोड़ लोगों को होगा।”
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ये बातें कहीं। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के दलित, गरीब, आदिवासी, शोषित, कारोबारी- हर वर्ग के लिए काम करने का उनका संकल्प और मजबूत हुआ है। प्रधानमंत्री ने कहा कि वे यहां सड़कों, रेलवे, नए हवाई अड्डे बनाने और उद्योग धंधे लगाने के काम में और तेजी लाएंगे, इन्हें और अच्छे से करेंगे।
भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र की एनडीए सरकार की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना से गरीब अपने पैरों पर खड़ा हुआ है। हालांकि, छत्तीसगढ़ में पहले चल रही इस योजना को बंद कर दिए जाने पर उन्होंने चिंता जतायी। गांव-गरीब, किसान-मजदूर के लिए किए जा रहे कार्यों की चर्चा करते हुए श्री मोदी ने कहा, ‘’प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से छोटे किसानों को लाभ होगा। इसके तहत हर साल किसानों को 6,000 रुपये दिए जाएंगे। अगले दस वर्षों में इस योजना के तहत किसानों को साढ़े सात लाख करोड़ रुपये दिए जाएंगे।‘’
पीएम मोदी ने कहा कि अब तक किसानों को एक लाख रुपये का कृषि कर्ज मिलता था, लेकिन मौजूदा सरकार ने किसानों के लिए कृषि कर्ज की सीमा को बढ़ाकर 1 लाख 60 हजार रुपये कर दिया। अब किसान बिना बैंक गारंटी ज्यादा ऋण ले सकेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार के प्रयास से बैंकों ने निर्णय लिया है कि किसान क्रेडिट कार्ड के तहत बैंक जो भी चार्ज लेते थे, वे अब नहीं लिए जाएंगे। ये सभी शुल्क समाप्त कर दिए गए हैं। प्रधानमंत्री ने इसके लिए इंडियन बैंकर्स एसोसिएशन को बधाई दी। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उनकी सरकार किसानों की छोटी-छोटी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है। किसानों को कम ब्याज दर पर ऋण मिल सके, उसके लिए ब्याज दर में छूट के लिए जो राशि उपलब्ध कराई जाती थी, उसे 5 वर्षों में इस सरकार ने दोगुना कर दिया। इस साल के बजट में फसली ऋण को बढ़ाकर 11 लाख 68 हजार करोड़ रुपये कर दिया गया है। किसानों को कृषि से जुड़ी जरूरतों के लिए अब ज्यादा राशि मिल सकेगी।
पीएम मोदी ने कहा कि गरीब, दलित और आदिवासियों को पक्का घर दिया जा रहा है। उज्ज्वला योजना के माध्यम से मुफ्त गैस कनेक्शन और सौभाग्य योजना के तहत मुफ्त बिजली कनेक्शन दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिन ईमानदार करदाताओं के पैसे से विकास के ये काम होते हैं, उनके लिए भी सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। अब इनकम टैक्स की सीमा को ढाई लाख से बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दिया गया है। इससे 3 करोड़ लोगों को फायदा होगा। ये सारे काम इसलिए हुए, क्योंकि लोगों के एक-एक वोट से बहुमत वाली सरकार बनी।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि देश में आदिवासी समाज का बड़ा योगदान रहा है। आदिवासी महापुरुषों के लिए मौजूदा सरकार कई जगहों पर म्यूजियम बना रही है। पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ से अपना पुराना नाता बताते हुए कहा कि जब उनकी पार्टी सत्ता के गलियारे में कहीं नहीं थी, तभी से वे संगठन के काम के लिए छत्तीसगढ़ आते रहे हैं।उन्होंने कहा, ‘’यहां के लोगों में बीजेपी के प्रति जो भाव अनुभव करता था, वह अनुपम था। अटल जी के प्रति यहां के लोगों की श्रद्धा अप्रतिम रही है।‘’ श्री मोदी ने कहा कि गुजरात का मुख्यमंत्री बनने के बाद भी वे छत्तीसगढ़ आते रहे थे और प्रधानमंत्री बनने के बाद तो इतनी बार यहां आए, जितना कोई और प्रधानमंत्री यहां नहीं आया था।
प्रधानमंत्री ने अपने भाषण के दौरान मां चंद्रहासिनी, मां नाथलदाई, देवी डोकरीदाई, श्री सत्यनारायण बाबा, संत गहिरागुरु, अवधूत बाबा भगवान राम और प्रियदर्शन राम जी जैसे संतों और देवी-देवताओं के साथ स्थानीय महापुरुषों और समाजसेवियों को याद किया।
अटल जी जिन्होंने छत्तीसगढ़ बनाया उनके प्रति यहां के लोगों की श्रद्धा अप्रतिम है: PM @narendramodi in Raigarh https://t.co/kOufAihK4C
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 8, 2019
जय और पराजय जीवन का हिस्सा होता है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 8, 2019
विधानसभा के इन चुवानों के बाद छत्तीसगढ़ के हर वर्ग के विकास के लिए हमारा संकल्प और अधिक मजबूत हुआ है: PM @narendramodi in Raigarh https://t.co/kOufAihK4C
चुनाव आते जाते रहते हैं, सरकारे आती जाती रहती है लेकिन सामान्य मानविकी के जीवन स्तर को ऊपर उठाने का संकल्प अटल रहता है: PM @narendramodi https://t.co/kOufAihK4C
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 8, 2019
जय और पराजय जीवन का हिस्सा होता है। विधानसभा के इन चुनावों के बाद छत्तीसगढ़ के हर वर्ग के विकास के लिए हमारा संकल्प और अधिक मजबूत हुआ है: PM @narendramodi https://t.co/kOufAihK4C
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 8, 2019
यहां की कांग्रेस सरकार ने सबसे पहले जो 2 बड़े फैसले लिए उसपर आपको विचार करने की जरूरत है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 8, 2019
यहां कि सरकार ने पहला काम किया आयुष्मान भारत योजना से छत्तीसगढ़ को हटाने का फैसला किया।
दूसरा फैसला किया सीबीआई को इस राज्य में आने नहीं देंगे: PM @narendramodi in Raigarh
किसी गरीब को 5 लाख की सहायता मिले तो उससे कांग्रेस को क्या दिक्कत है?
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 8, 2019
रायपुर से लेकर दिल्ली तक कांग्रेस की सल्तनत दलालों और बिचौलियों के मजबूत तंत्र से फली-फूली है: PM @narendramodi https://t.co/kOufAihK4C
कांग्रेस ने 55 साल गरीबों के नाम पर देश को गुमराह किया, गरीबों को बर्बाद किया, उनके सपनों को कभी अंकुरित तक नहीं होने दिया। हमने 55 महीने में गरीबों में जोश भरा है। उनके आगे निकलने के रास्ते खोजे हैं, इसलिए गरीब आज गरीबी के खिलाफ लड़ाई लड़ने के लिए अपने पैरों पर खड़ा हो रहा है:PM
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 8, 2019
घोटाले-घपलों की इसी नीति और नीयत का ही परिणाम है कि यहां की सरकार ने सीबीआई की जांच में भी अड़ंगा लगाने का फैसला लिया: PM @narendramodi in Chhattisgarh https://t.co/RDtvaUXS14
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 8, 2019
अगर किसी ने कुछ किया नहीं है तो वो क्या किसी जांच से डरेगा?
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 8, 2019
क्या कोई भी एजेंसी बिना किसी कारण से पूछताछ कर सकती है?
अगर राज्यों में देश के ईमानदार करदाताओं के पैसे से भ्रष्टाचार होता है, तो सीबीआई को कार्रवाई करने का अधिकार है या नहीं: PM @narendramodi https://t.co/RDtvaUXS14
कांग्रेस के नामदार परिवार के करीब-करीब हर सदस्य के विरुद्ध अदालतों में गंभीर मामले चल रहे हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 8, 2019
क्या मामले चल रहे हैं?
टैक्स चोरी के, ज़मीन और प्रॉपर्टी में घोटाले के। हालत ये है कि परिवार के ज्यादातर सदस्य जमानत पर पर बाहर हैं: PM @narendramodi
कानून से बचने की इनकी कोशिशों के बीच चौकीदार चौकस है, इनके हर राज़ को बाहर निकालने में जुटा है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 8, 2019
देश विदेश से इनके राजदारों को, इनके दलाल मामाओं और चाचाओं को भारत लाया जा रहा है और जांच एजेंसियों के हवाले किया जा रहा है: PM @narendramodi
ये कितनी भी महा-मिलावट कर लें, चौकीदार चुप बैठने वाला नहीं है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 8, 2019
मैं उनमें से नहीं हूं जो अपनी किताब खुलने के डर से देश के शक्तिशाली सुल्तानों पर हाथ डालने से बचते थे: PM @narendramodi https://t.co/RDtvaUXS14
कल ही लोकसभा में मैंने कहा है- न मैं किसी भ्रष्ट का ऐहसान लूंगा और ही किसी भ्रष्ट पर ऐहसान करूंगा: PM @narendramodi in Raigarh https://t.co/RDtvaUXS14
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 8, 2019
ठगी और धोखाधड़ी कांग्रेस की रग-रग में बसी है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 8, 2019
छत्तीसगढ़ के किसानों से कर्जमाफी का वायदा किया गया था। कितने लोगों के कर्ज माफ हुआ ? ज़रा बताइए: PM @narendramodi
मुझे बताया गया है कि सिर्फ उन किसानों का थोड़ा बहुत कर्ज ही माफ किया गया है, जिन्होंने ग्रामीण बैंकों या सहकारी बैंकों से ऋण लिया था।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 8, 2019
उनका क्या हुआ जिन्होंने राष्ट्रीय बैंकों लोन लिया: PM @narendramodi
कर्जमाफी के नाम पर बिचौलियों का पेट भरने का काम करने वाली कांग्रेस के यही तौर तरीके हैं। ये 10 वर्ष बाद कर्जमाफी की योजना लेकर आते हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 8, 2019
पहले 2009 का चुनाव जीतने के लिए लाए थे, अब 2019 में लेकर आए हैं: PM @narendramodi
लेकिन इनकी कर्जमाफी का सच यही है कि बिचौलियों का भला होता है और किसान फिर कर्ज के बोझ तले दब जाता है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 8, 2019
अगर बहुत ईमानदारी से कर्जमाफी की जाए, तो भी देश में 100 में से 25-30 किसानों को ही इसका लाभ मिल पाता है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 8, 2019
बाकी के किसान, क्या खेती नहीं करते, क्योंकि वो और ज्यादा गरीब हैं, इसलिए क्या उन्हें छोड़ दिया जाना चाहिए?
जी नहीं, ये भेदभाव का रास्ता मोदी को मंजूर नहीं: PM
भाजपा सरकार, इस बजट में पीएम किसान सम्मान निधि योजना लेकर आई है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 8, 2019
इसके तहत किसान को साल में 6 हजार रुपए, सीधे उसके बैंक खाते में ट्रांसफर किए जाएंगे।
इससे छत्तीसगढ़ समेत देशभर के करीब 12 करोड़ ऐसे किसान परिवारों को लाभ होगा जिनके पास 5 एकड़ या उससे कम ज़मीन है: PM
हमारी सरकार गरीब की सरकार है, गरीब के दर्द, उसकी तकलीफ को समझने वाली सरकार है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 8, 2019
बीते साढ़े चार साल में हमने लगातार कोशिश की है कि गरीब की जिंदगी आसान बने।
सरकार के इन्हीं प्रयासों का असर है कि देश में गरीबी कम होना शुरू हुई है: PM @narendramodi
इस साल के बजट में प्रधानमंत्री श्रम योगी मान-धन योजना की घोषणा की गई है: PM @narendramodi https://t.co/RDtvaUXS14
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 8, 2019
मेरे मजदूर भाई-बहनों के लिए, श्रमिक परिवारों के लिए, जो घरों में काम करते हैं, सड़कों या घरों के निर्माण में जुटे हैं, मिट्टी या लेबर का काम करते हैं, रिक्शा चलाते हैं, ठेला चलाते हैं, ऐसे करोड़ों बहन-भाइयों के लिए देश के इतिहास में पहली बार कोई योजना बनी है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 8, 2019
ये वो वर्ग है जिसके नाम पर देश में सिर्फ नारे ही लगाए गए, राजनीति ही की गई, कभी उनके भले के लिए सार्थक प्रयास नहीं हुए: PM @narendramodi https://t.co/RDtvaUXS14
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 8, 2019
जिन ईमानदार करदाताओं के पैसे से ये सुविधाएं संभव हो पाती हैं, उनके लिए भी केंद्र सरकार ने पहली बार बहुत बड़ा कदम उठाया है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 8, 2019
5 लाख रुपए तक की इनकम को टैक्स से बाहर कर दिया गया है।
इससे सीधे-सीधे करीब 3 करोड़ करदाताओं को लाभ होगा: PM @narendramodi
देश और छत्तीसगढ़ को आगे बढ़ाने में हमारे आदिवासी बहन-भाइयों का बहुत बड़ा योगदान है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 8, 2019
आज़ादी में अनेक आदिवासी नायकों ने बलिदान दिए हैं।
ऐसे नायकों से देश को प्रेरणा मिलती रहे इसके लिए देशभर में स्मारक स्थलों का निर्माण हो रहा है: PM @narendramodi https://t.co/RDtvaUXS14
अब कुछ शक्तियां मजबूर सरकार बनाने के लिए जुट रही हैं, ताकि उनका लूट-खसूट का कोराबार फल-फूल सके।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 8, 2019
इस साजिश के प्रति, इस महा-मिलावट के प्रति आप सभी को जागरूक रहना है: PM @narendramodi in Raigarh https://t.co/RDtvaUXS14