प्रधानमंत्री मोदी ने आज गुजरात में कांग्रेस के कुशासन के कई उदाहरणों के बारे में बताया।
पीएम मोदी ने विस्तार से बताया कि पहले दौर में कांग्रेस हार गई थी और दूसरे दौर के बारे में सोच भी नहीं रही थी क्योंकि उन्हें पता था कि यहां जनता भाजपा को ही अपना समर्थन देगी। उन्होंने कहा, "कांग्रेस अब अपनी हार छिपाने का कारण ढूढ़ रही है और उनके नेता ईवीएम पर आरोप लगा रहे हैं और कह रहे हैं कि ईवीएम ब्लूटूथ से कनेक्टेड है।"
उन्होंने इस बात का भी उल्लेख किया कि कैसे मुख्यमंत्री विजय रुपाणी, पूर्व मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल, अन्य मंत्रियों, कार्यकर्ताओं और उन्होंने खुद बाढ़ में फंसे लोगों के लिए राहत कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कांग्रेस पार्टी के नेताओं पर संकट के समय लोगों की मदद न करने का आरोप लगाया।" पीएम मोदी ने कहा कि जब गुजरात बाढ़ से जूझ रहा था, तब कांग्रेस के विधायक बेंगलुरु के रिसॉर्ट्स में समय बिता रहे थे।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि, "भाजपा गुजरात के लोगों के दिलों में है।"
पीएम मोदी ने राहुल गांधी की 'आलू की फैक्ट्री' वाली टिप्पणी पर बोलते हुए कहा, "हमारे किसान कड़ी मेहनत करते हैं और आलू उगाते हैं। अगर कभी कांग्रेस सत्ता में आती है, तो ऐसा करने की कोई आवश्यकता नहीं होगी क्योंकि उनके नेता कहते हैं कि हम कारखानों में आलू का उत्पादन करेंगे। कृषि के बारे में कांग्रेस का बुनियादी ज्ञान अधूरा है।"
उन्होंने भाजपा को अमीरों की पार्टी कहने वाली कांग्रेस की आलोचना की। उन्होंने कहा कि राज्य में भाजपा सरकार हमेशा लोगों के कल्याण और उत्थान के लिए काम करती रही है और आगे भी ऐसा करती रहेंगी। प्रधानमंत्री ने कहा कि गर्मी के मौसम के दौरान जब मैं गुजरात के गांवों में जाकर माता-पिता से अपने बच्चों को शिक्षित करने के लिए कहता हूं। तो क्या मैं यह बात अंबानी के बच्चों के लिए कहता हूं? नहीं, मैं यह बात गरीबों के बच्चों के लिए कहता हूं। हम गरीबों के लिए काम कर रहे हैं ... जब हम किसानों के पास गए, कृषि महोत्सव किया, तब हमने अमीरों की मदद नहीं की। हम गरीबों के बीच में रहते हैं, कांग्रेस पार्टी के लोग सोने का चम्मच लेकर पैदा हुए हैं, उन्हें क्या मालूम कि गरीबी क्या होती है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कई कल्याणकारी योजनाओं, जैसे सुजलाम सुफ़लाम् योजना, 108 एम्बुलेंस सेवा के बारे में बात की जिससे गुजरात में लोगों के जीवन में बदलाव आया है। उन्होंने यूरिया की नीम कोटिंग के बारे में बात करते हुए कहा कि इससे किसानों को काफी लाभ हुआ है। पीएम मोदी ने स्टेंट की कीमतों में आई कमी के बारे में भी लोगों को अवगत कराया।
नाडियाड में प्रधानमंत्री ने कहा कि सभी समस्याओं का समाधान विकास है। उन्होंने पिछले दो दशकों में राज्य में किए गए कई विकास कार्यों के बारे में बात की। उन्होंने राज्य में विकास न होने के कांग्रेस के दावों को खारिज करते हुए कहा कि कांग्रेस केवल झूठ फैला रही है।
उन्होंने कहा, "मेरे जीवन का हर क्षण भारत और 125 करोड़ भारतीयों के लिए समर्पित है।"
प्रधानमंत्री मोदी ने केंद्र सरकार की वित्तीय समावेशन योजना - जन-धन योजना के बारे में बात करते हुए कहा कि जन-धन योजना के तहत अबतक लगभग 30 करोड़ खाते खोले गए हैं। उन्होंने यह भी बताया कि सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से कैसे लोगों को लाभ मिल रहा है।
अहमदाबाद में पीएम मोदी ने कहा कि भारत तेजी से प्रगति कर रहा है और पूरा विश्व इसे देख रहा है। उन्होंने कहा, "125 करोड़ भारतीयों के बल पर भारत विश्व में अपनी पहचान बना रहा है।"
प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि यूपीए ने गुजरात की विकास यात्रा को पटरी से उतारने के लिए हर संभव प्रयास किया। उन्होंने कहा, "जब मेरे पास आवश्यक बजट था और मैं गुजरात के गांवों में गैस पाइपलाइनें बिछाना चाहता था, लेकिन यूपीए इस पर चिंतित हो गई और उसने इसे रोकने का हर संभव प्रयास किया जिसके बाद मुझे इसके लिए सुप्रीम कोर्ट जाना पड़ा।"
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा किया कि गुजरात के दो विकास इंजन हैं- एक गांधीनगर में और दूसरा, दिल्ली में। पीएम मोदी ने कहा, "क्या आपने इस साबरमती नदी को देखा हैं? पहले यहां सर्कस आयोजित किए जाते थे, अब रिवरफ्रंट देखें, यह है - विकास, लेकिन कांग्रेस के लिए विकास वहीं है, जहां वे पैसा कमा सकते हैं। प्रधानमंत्री ने 'प्रगति' पहल के बारे में बात करते हुए कहा कि इससे विकास की गति को बढ़ाने में काफी मदद मिली है।
प्रधानमंत्री मोदी ने जलमार्गों को विकसित करने के अपने विजन, स्वच्छता और स्टार्ट-अप सेक्टर पर सरकार के जोर के बारे में बात की।
Congress has lost in the first round and are not even thinking about the second round as they know people here will support BJP. They have now taken to excuses. Their leaders and cheerleaders are blaming EVMs, including saying they are hacked using bluetooth: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 11, 2017
When this area was flooded the Chief Minister, former Chief Minister, Ministers came and stood with people here. The Prime Minister reviewed the situation. All this while, Congress MLAs were enjoying in resorts: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 11, 2017
Our farmers work hard and grow potato. If at all the Congress comes to power, there will be no need to do that because their leader says we will produce potatoes in factories! Congress' basic knowledge about agriculture is so poor: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 11, 2017
During peak summer, I would go to the villages of Gujarat and ask parents to educate their children. Whose children were they? Were they Ambani's children? No. They were children of the poor. We are working for poor: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 11, 2017
When we went to the farmers, did Krishi Mahotsav, we did not go out helping the rich. We went among the poor. Sadly, Congress leaders born with golden spoons will never understand what poverty is: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 11, 2017
When we brought the Jyotigram Yojana we were mocked by Congress. That party never believes that this can be the scale of development: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 11, 2017
Let me begin by congratulating Ahmedabad on becoming a heritage city. This is a matter of pride for India: PM @narendramodi https://t.co/MvgJ2VCDfW
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 11, 2017
India is making remarkable strides and the world is seeing the strides India is making: PM @narendramodi in Ahmedabad https://t.co/MvgJ2VCDfW
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 11, 2017
If India is making a mark on the world stage it is due to the 125 crore people of India: PM @narendramodi https://t.co/MvgJ2VCDfW
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 11, 2017
You all have seen me for 13 to 14 years as your Chief Minister: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 11, 2017
UPA did everything possible to derail Gujarat's development journey. To put gas pipelines in Gujarat's villages (when I had the required budget also), the UPA got worried and did everything to stop that. I had to go to the Supreme Court: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 11, 2017
Gujarat has two development engines - one here in Gandhinagar and the other in Delhi: PM @narendramodi https://t.co/MvgJ2VCDfW
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 11, 2017
We have taken the waters of the Narmada to every part of Gujarat: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 11, 2017
Do you see this Sabarmati River. There were circuses held earlier, now see the riverfront. This is development. But for the Congress, Vikas is only where they can make money: PM @narendramodi https://t.co/MvgJ2VCDfW
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 11, 2017
We started a Pragati Initiative. Through technology, officers from all over India join and we discuss key policy issues. This has helped accelerate the pace of development: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 11, 2017
Who is impacted most by unclean surroundings? Not the rich families but the poor. When we work on Swachh Bharat Mission it helps the poor: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 11, 2017
Tomorrow, on this Sabarmati river at 9:30 AM a plane will land. I will be on that sea plane and will go to Dharoi dam and them offer prayers at Ambaji: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 11, 2017
We won't be able to build airports everywhere so we will focus on waterways: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 11, 2017
India is making strides in the start up sector: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 11, 2017