जम्मू कश्मीर में भारत के संविधान को समग्रता से लागू करना सिर्फ एक सरकार का फैसला नहीं है, ये 130 करोड़ भारतीयों की इच्छा का भावना का प्रकटीकरण है: प्रधानमंत्री मोदी
बीते 5 वर्ष में भाजपा की सरकारों ने महाराष्ट्र को विकास का डबल इंजन दिया है: पीएम मोदी
केंद्र में नई सरकार के पहले 100 दिन में Promise है, Performance है और Delivery है: प्रधानमंत्री

‘’बीते पांच साल में महाराष्ट्र को स्थिरता मिली, विकास मिला और कानून-व्यवस्था का विश्वास मिला। इतना ही नहीं पिछले पांच सालों में सामाजिक सद्भाव मिला, सहकार मिला और सरोकार का भाव भी मिला। बीते पांच साल में महाराष्ट्र को आधुनिक इन्फ्रास्ट्रक्चर का जाल मिला, वहीं यहां की सांस्कृतिक भव्यता को मान और सम्मान भी मिला। इन पांच सालों में महाराष्ट्र में निवेश का बेहतरीन माहौल मिला, वहीं किसान को बेहतर सुविधाएं और सहयोग मिला। यहां की बहनों को मुद्रा ऋण स्वसहायता समूहों से स्वरोजगार के नए अवसर मिले। ये सिर्फ फडणवीस सरकार का रिपोर्ट कार्ड नहीं, बल्कि महाराष्ट्र के उत्थान की कहानी है। ‘’

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ये बातें गुरुवार को नासिक के तपोवन में हुई अपनी जनसभा में कहीं। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में पिछले पांच सालों में महाराष्ट्र में हुए विकास कार्यों का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि बीते 5 वर्ष में भाजपा की सरकारों ने महाराष्ट्र को विकास का डबल इंजन दिया है। इस डबल इंजन के कारण गरीब से गरीब का फायदा हुआ है। इससे आने वाले समय में राज्य में और भव्यता का संकेत समाया हुआ है।

मुख्यमंत्री फडणवीस की चार हजार किलोमीटर की महाजनादेश यात्रा के समापन के अवसर पर आयोजित इस रैली में प्रधानमंत्री को सुनने के लिए जनसैलाब उमड़ आया। श्री मोदी ने कहा, ‘’यह लोकतंत्र के कुंभ का परिचय दे रहा है। महाराष्ट्र की जनता ने यह ठान लिया है कि आशीर्वाद उसी को मिलेंगे जो आशा के अनुरूप काम करेगा।‘’ पीएम मोदी ने कहा कि पूर्ण बहुमत नहीं होने के बावजूद देवेंद्र जी ने स्थिर, प्रगतिशील, विकासोन्मुख और महाराष्ट्र को समर्पित सरकार चलाकर राज्य को एक नई दिशा दी है। और अब बारी महाराष्ट्र की है कि उसे देवेंद्र जी के नेतृत्व में स्थिर राजनीति का फायदा उठाना चाहिए।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा उनकी सरकार ने जिस पीएम किसान सम्मान निधि योजना को लागू करने का वादा किया था उसे पूरा कर दिया गया है। इसके तहत अभी तक देशभर में 20 हजार करोड़ रुपये से अधिक की रकम देश के किसानों के खाते तक पहुंच गई है। 15 सौ करोड़ से अधिक की रकम सिर्फ महाराष्ट्र के किसानों के खाते में पहुंची है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत महाराष्ट्र सहित पूरे देश में सवा दो करोड़ घर बन चुके हैं। इतना ही नहीं उज्ज्वला योजना के तहत अभी तक देश में आठ करोड़ गरीबों को मुफ्त रसोई गैस मिल चुकी है। श्री मोदी ने कहा कि जैसे शौचालय का काम चलाया, बिजली का चलाया उसी प्रकार ठान लिया है कि अब घर-घर पानी पहुंचाएंगे। पशुधन की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि देश के 50 करोड़ पशुधन के लिए टीकाकरण का अभियान चलाया जा रहा है। केंद्र सरकार 462 एकलव्य स्कूल बनाकर देशभर में इसका जाल बिछाने का वादा पूरा करने की दिशा में भी आगे बढ़ चुकी है।  

प्रधानमंत्री मोदी ने केंद्र सरकार के सौ दिन पूरे होने का जिक्र करते हुए कहा कि इस सरकार का पहला शतक देश के सामने है। उन्होंने कहा कि इस पहले शतक में धार भी है और रफ्तार भी है। इतना ही नहीं आने वाले पांच वर्षों की साफ तस्वीर भी है। उन्होंने कहा, ‘’केंद्र सरकार के पहले शतक में देश, समाज और दुनिया में नए भारत के नए दृष्टिकोण की झलक है। कठिन चुनौतियों से टक्कर लेने की ललक भी है। पहले ही शतक में विकास का जोश भी है और भारत की वैश्विक ताकत का संदेश भी है। इस पहले शतक में प्रॉमिस भी है और परफॉर्मेंस भी है, इसके साथ ही डिलिवरी भी है।‘’

मौजूदा सरकार में रक्षा क्षेत्र में उठाए गए बड़े कदमों का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अपनी सेना के सशक्तिकरण के लिए हाल ही में दो महाशक्तिशाली हेलीकॉप्टर हमारी सैन्य शक्ति के हिस्सा बन चुके हैं। शीघ्र ही राफेल फाइटर जेट भी हमारी वायु सेना को सशक्त करेगा। उन्होंने कहा, ‘’देश की रक्षा को लेकर पहले की सरकार का टालू रवैया रहा है। सेना ने साल 2009 में एक लाख 86 हजार बुलेटप्रूफ जैकेट की मांग की थी। लेकिन 2014 तक सेना की इस जरूरत पर ध्यान नहीं दिया गया। वहीं जब भाजपा-एनडीए की सरकार आई तो न केवल सेना की जरूरत पूरी की गई, बल्कि अब भारत उन चंद देशों में शामिल हो गया है, जो अंतर्राष्ट्रीय स्तर की बुलेटप्रूफ जैकेट बनाता है। इतना ही नहीं दुनिया के सौ देशों में भारत में बनी जैकेट निर्यात हो रही है।‘’ 

पीएम मोदी ने कहा कि देश की उम्मीद ही हमारे लिए आदेश होता है, हम जो वादा करते हैं उसे पूरा कर के दिखाते हैं। उन्होंने कहा, ‘’हमने वादा किया था जम्मू एवं कश्मीर और लद्दाख के समाधान के लिए नई कोशिश करेंगे। आज संतोष के साथ कह सकता हूं कि देश के उन सपनों को पूरा करने की दिशा में आगे बढ़ चुका हूं। जम्मू-कश्मीर में देश के संविधान को समग्रता से लागू करना संपूर्ण देश का फैसला है। यह हमारी प्रतिबद्धता तो थी ही, लेकिन यह फैसला जम्मू-कश्मीर के विकास के लिए भी महत्वपूर्ण है। देश के इस फैसले के बाद अब हमें नारा लगाना है- हमें नया कश्मीर बनाना है, वहां फिर से स्वर्ग बनाना है, हर कश्मीरी को गले लगाना है।‘’ पीएम मोदी ने कहा कि इस राष्ट्रहित के फैसले में भी कांग्रेस और एनसीपी के नेताओं को जैसा सहयोग करना चाहिए वैसा दिखता नहीं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का कन्फ्यूजन तो समझ में आता है, लेकिन शरद पवार को पड़ोसी देश अच्छा लगता है, यह समझ से परे है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर के मामले में सुप्रीम कोर्ट सारा काम कर रहा है फिर भी कुछ बयानबहादुर अड़ंगा लगाने पर तुले हैं। उन्होंने इस मामले को लेकर अनाप-शनाप बयानबाजी से बचने की अपील करते हुए कहा कि देश के हर नागरिक का सुप्रीम कोर्ट के प्रति आदर रखना उसका कर्तव्य होता है। 

पूरा भाषण पढ़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए

Explore More
140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी
When PM Modi Fulfilled A Special Request From 101-Year-Old IFS Officer’s Kin In Kuwait

Media Coverage

When PM Modi Fulfilled A Special Request From 101-Year-Old IFS Officer’s Kin In Kuwait
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
प्रधानमंत्री रोजगार मेले के अंर्तगत 23 दिसंबर को केंद्र सरकार के विभागों और संगठनों में नवनियुक्त भर्तियों के लिए 71,000 से अधिक नियुक्ति पत्रों का वितरण करेंगे
December 22, 2024

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 23 दिसंबर को सुबह करीब 10:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से नवनियुक्त भर्तियों के लिए 71,000 से अधिक नियुक्ति पत्रों का वितरण करेंगे। इस अवसर पर वे उपस्थित लोगों को संबोधित भी करेंगे।

रोजगार मेला रोजगार सृजन को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता को पूरा करने की दिशा में एक कदम है। यह युवाओं को राष्ट्र निर्माण और आत्म-सशक्तिकरण में उनकी भागीदारी के लिए सार्थक अवसर प्रदान करेगा।

रोजगार मेला देश भर में 45 स्थलों पर आयोजित किया जाएगा। केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों के लिए भर्तियां हो रही हैं। देश भर से चयनित नए कर्मचारी गृह मंत्रालय, डाक विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, वित्तीय सेवा विभाग सहित विभिन्न मंत्रालयों/विभागों में शामिल होंगे।