प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को कर्नाटक के मैसूरु में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। इस अवसर पर उन्होंने मैसूरु के लिए विकास की दो बड़ी परियोजनाओं की भी घोषणा की। पहला प्रोजेक्ट बेंगलुरु-मैसूरु हाइवे को 6 लेन में बदलने का है। 117 किलोमीटर की इस परियोजना पर 6,500 करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत आएगी। इस प्रोजेक्ट के दो हिस्से होंगे। प्रधानमंत्री ने कहा कि इस प्रोजेक्ट से बेंगलुरु-मैसूरु के बीच गति लाने में लाभ मिलेगा। उन्होंने मैसूरु के नागनाहल्ली में एक नए सैटेलाइट रेलवे स्टेशन बनाने की भी घोषणा की। 8,00 करोड़ की लागत से बनने वाले इस नए स्टेशन से वर्तमान मैसूरु स्टेशन पर ट्रेनों का अतिरिक्त दबाव नहीं पड़ेगा। वहां अभी प्रतिदिन 76 ट्रेनें आती हैं और प्लेटफॉर्म के विस्तार के लिए जगह भी नहीं बची है। नया रेलवे स्टेशन वर्ल्ड क्लास, मॉडर्न और मल्टी स्टोरी होगा।
इससे पहले प्रधानमंत्री ने मैसूरु में कई महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट का लोकार्पण भी किया। इसमें मैसूरु और बेंगलुरु के बीच रेलवे लाइन का इलेक्ट्रिफिकेशन और मैसूरु से उदयपुर के बीच पैलेस क्वीन 'हमसफर' एक्सप्रेस को विदा करना भी शामिल है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, कि नई ट्रेन चार राज्यों को जोड़ते हुए जाएगी। उनके अनुसार पश्चिमी भारत के चार आर्थिक रूप से गतिमान राज्यों के साथ उसका मेलजोल होना, आर्थिक विकास के लिए एक महत्वपूर्ण इंफ्रास्ट्रक्चर कनेक्टिविटी प्रोजेक्ट के रूप में सामने आएगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार ने रेल को आधुनिक बनाने, टेक्नोलॉजी को अपग्रेड करने और उसे नई गति देने की दिशा में अनेक कार्य हाथ में लिए हैं। इसमें रेल लाइन का दोहरीकरण भी महत्वपूर्ण हिस्सा है। उन्होंने बताया कि गरीब से गरीब व्यक्ति की आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए, रेलवे नेटवर्क को और अधिक ताकतवर बनाने के लिए, केंद्र सरकार लगभग 4 साल से लगातार काम कर रही है।
मैसूरु को टूरिस्ट डेस्टिनेशन बताते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, कि यहां आने का भाव देश के सामान्य लोगों के अंदर रहा है। उनके अनुसार 'मैसूरु और उदयपुर को जोड़ने वाली ट्रेन मात्र ट्रेन नहीं है, ये टूरिज्म की जीती जागती बैकबोन है। मैसूरु-उदयपुर को जोड़ने का मतलब है, कर्नाटक और राजस्थान को सीधा टूरिज्म के लिए जोड़ने का एक बड़ा ऐतिहासिक काम। प्रधानमंत्री के अनुसार पहले उदयपुर वालों को मैसूरु आने के लिए 50 बार सोचना पड़ता होगा, अब वो आराम से आ-जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि टूरिज्म एक ऐसा क्षेत्र है, जो सबसे अधिक रोजगार देता है। उनके अनुसार, "कम से कम पूंजी निवेश और ज्यादा से ज्यादा रोजगार ये टूरिज्म में है।" हर कोई कमाता है। ऑटो वाला,टैक्सी वाला, गेस्ट हाउस वाला, पूजा का समान बेचने वाला। हर व्यक्ति के लिए कमाई का बहुत बड़ा अवसर टूरिज्म से मिलता है।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, कि अब कर्नाटक के विकास के लिए गति की जरूरत है। कर्नाटक को ऊंचाई पर ले जाने के लिए अब समय इंतजार नहीं कर सकता है। उन्होंने कहा कि वो वादा करते हैं, कि कर्नाटक में भाजपा की सरकार मिशन के तहत काम करेगी, विकास के लिए काम करेगी। उनके अनुसार, "मैसूरु सामाजिक एकता के लिए देश को संदेश देने वाली धरती है। मैसूरु ऊर्जावान नौजवानों की धरती है। मैसूरु देश में सद्भावना का वातावरण बनाने वाली धरती है।"
प्रधानमंत्री कहा कि उनका सपना है, कि नौजवानों को अपने पैरों पर खड़े रहने की ताकत मिले और उन्हें नौकरी के लिए भटकना न पड़े। इसी के तहत कर्नाटक समेत देशभर के नौजवानों को प्रधानमंत्री मुद्रा योजना में 10 करोड़ लोन दी गई है। इस योजना में करीब 4.5 लाख करोड़ रुपये बिना गारंटी के नौजवानों के हाथ में दिए गए हैं। इसके कारण 3 करोड़ से ज्यादा नए उद्यमी अपने पैरों पर खड़े हो सके हैं और दूसरों को भी रोजगार दे रहे हैं।
श्री नरेन्द्र मोदी ने कहा, कि 2022 में भारत की आजादी के 75 साल होंगे। इसलिए ये हमारा कर्तव्य है कि तब तक ऐसा नया भारत बने, जिसमें आजादी के दिवानों के सपने पूरे हो सकें। उन्होंने कहा कि उनका प्रयास है कि 2022 तक एक भी परिवार ऐसा न बचे, जिसके पास रहने के लिए अपना घर न हो। मध्यम वर्ग का परिवार किराए के घर में न रहे, सरकारी कर्मचारी रिटायरमेंट के बाद अपने घर में जाए। प्रधानमंत्री ने कहा कि घर बनते हैं तो रोजगार उपलब्ध होता है, सड़क बनती है तो रोजगार के अवसर निकलते हैं, रेल बनती है तो रोजगार का अवसर बनता है।
प्रधानमंत्री मोदी ये भी कहा कि "देश चलता है, देश बढ़ता है, देश बनता है तो सामान्य मानव के आत्मविश्वास से बनता है।" उनकी सरकार ऐसे ही लोगों को नई ताकत देने की योजनाएं लेकर आई है। उन्होंने बताया कि जनधन खाते खुलने से एक विश्वास पैदा हुआ है। आदमी खुद को दूसरों के बराबर महसूस करता है। गरीबों ने 70 हजार करोड़ रुपये बैंकों में जमा कराए हैं। उनमें बचत करने की आदत आई है।
Delighted to have dedicated various railway projects in Mysuru today. These will greatly benefit people: PM @narendramodi https://t.co/mU32Hc3ej6
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 19, 2018
Creating a railway system which is modern and technologically advanced is vital. We are strengthening the railway networks across the country. Karnataka too is benefiting from it: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 19, 2018
Over the years, several schemes were discussed and debated in Parliament but never implemented on ground. When we came to power, we identified them and initiated work on such projects: PM @narendramodi https://t.co/mU32Hc3ej6
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 19, 2018
As long as there is Congress government in Karnataka, the state cannot progress: PM @narendramodi https://t.co/mU32Hc3ej6
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 19, 2018
Karnataka aspires for speedy development which the Congress government can never fulfill. What they care for is only power, not aspirations of people: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 19, 2018
Karnataka does not require 'Commission' government but a 'Mission' government led by the BJP which will ensure all-round progress of the state. Congress has ruined the state and people will teach them a lesson in these elections: PM @narendramodi https://t.co/mU32Hc3ej6
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 19, 2018
कर्नाटक को 'मिशन' वाली सरकार की जरूरत है, 'कमीशन' वाली सरकार की नहीं: प्रधानमंत्री मोदी https://t.co/mU32Hc3ej6
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 19, 2018
Welfare of people has never been a priority for Congress government in Karnataka: PM in Mysuru https://t.co/mU32Hc3ej6
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 19, 2018
हमने देश के युवाओं को सशक्त करने के लिए प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत 10 करोड़ ऋण स्वीकृत किए गए हैं और 4 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का कर्ज दिया है: प्रधानमंत्री मोदी
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 19, 2018
हमारा लक्ष्य है 2022 जब आजादी के 75 साल हो तब हिंदुस्तान में एक भी परिवार ऐसा न हो जिसके पास रहने के लिए अपना खुद का घर न हो: प्रधानमंत्री मोदी https://t.co/mU32Hc3ej6
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 19, 2018
For over fifty years, it was only one party that ruled the country. What is the reason that about 4 crore homes still lack power supply? Why have they not ensured their well-being for all these years: PM @narendramodi https://t.co/mU32Hc3ej6
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 19, 2018
We removed the interview processes for Class III and IV jobs. This eliminated corruption and enhanced 'Ease of Living': PM @narendramodi https://t.co/mU32Hc3ej6
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 19, 2018
कांग्रेस की सरकार जहां-जहां है वो देश की गति को रोकने का काम करती है: प्रधानमंत्री मोदी https://t.co/mU32Hc3ej6
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 19, 2018