प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को जम्मू में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आतंक के साथी चाहे सीमा पार हों या देश के भीतर, ये जान लें कि भारत के विरुद्ध उठाया गया एक भी कदम उन्हें भारी पड़ेगा। उन्होंने कहा कि सुरक्षा एजेंसियां अपना काम कर रही हैं और आतंक को बढ़ावा देने वाले संगठनों पर प्रतिबंध लगाया जा रहा है। ऐसे सख्त कदमों से सीमा पार आतंक की फैक्ट्री चलाने वाले आज खौफ में हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘’आपका चौकीदार जम्मू-कश्मीर के विकास के लिए पूरी तरह सजग है। फोर लेन की सड़कें हों, एम्स, आईआईएम, आईआईटी हो या स्वास्थ्य से जुड़े अनेक प्रोजेक्ट्स, ये सब जम्मू को मिले हैं।‘’ श्री मोदी ने कहा कि ये चौकीदार विकास की पंचधारा, यानि बच्चों को पढ़ाई, बुजुर्गों को दवाई, युवा को कमाई, किसान को सिंचाई और जन-जन की सुनवाई सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि पीएम किसान सम्मान निधि के तहत जम्मू-कश्मीर के लगभग 14 लाख किसान परिवारों को सीधी मदद मिलनी तय हुई है, जिसमें से साढ़े चार लाख को पहली किस्त मिल भी चुकी है। इसके साथ ही राज्य की 9 लाख से अधिक बहनों को मुफ्त गैस-कनेक्शन दिए जा चुके हैं, तो 25 हजार से अधिक लोगों के पक्के घर भी बनाए जा चुके हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मौजूदा सरकार ने अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर बसे लोगों की लंबे समय से आरक्षण की मांग को पूरा करने का काम भी किया है। राज्य सरकार की सेवाओं में अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं पर बसे लोगों के लिए 3 प्रतिशत के आरक्षण का प्रावधान किया गया है। श्री मोदी ने कहा कि अपनी इच्छाशक्ति से मौजूदा सरकार ने सामान्य वर्ग के गरीबों के लिए भी 10 प्रतिशत के आरक्षण का प्रावधान किया। यही ‘सबका साथ सबका विकास’ का इस सरकार का मंत्र है और वो इसी मंत्र को लेकर आगे बढ़ रही है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि विकास के इतने सारे कार्य इसीलिए संभव हो पा रहे हैं क्योंकि जनता जनार्दन ने एक मजबूत सरकार के लिए वोट किया था। उन्होंने कहा कि इस चुनाव का एक-एक वोट नए भारत की नीति और नेतृत्व को मजबूत करेगा।
I urge people to give a befitting reply to terrorists and their patrons by electing a BJP government in the upcoming elections: PM @narendramodi in Jammu
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 28, 2019
What has puzzled me is the Congress' attitude nowadays.
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 28, 2019
Is it the same Congress that Sardar Patel was a part of?
Is it the same Congress that Netaji Subhas Chandra Bose was a part of and fought for India's independence: PM @narendramodi
After the air strikes in Balakot, unfortunately, a few Congress leaders as well as a few leaders from PDP and NC gave statements which were hailed in Pakistan!
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 28, 2019
How can anyone accept such statements: PM @narendramodi in Jammu
Congress, NC & PDP are responsible for the troubles the state of Jammu & Kashmir faces today.
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 28, 2019
It is due to them that Kashmiri Pandits faced so much troubles.
Unfortunately, national security is not a priority for them.
What only matters for them is being in power: PM
मैं जम्मू कश्मीर के एक-एक नागरिक को ये विश्वास दिलाने आया हूं, कि ये कितनी भी ताकत लगा दें, चौकीदार इनके रास्ते पर मजबूती से खड़ा रहेगा।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 28, 2019
ढाई दशक पहले लाल चौक पर तिरंगा फहराते हुए जो मैंने कहा था, आज भी मेरा रुख और मेरा आचरण वही है: PM @narendramodi
आतंक के साथी चाहे सीमापार हों या फिर देश के भीतर, एक बात कान खोलकर सुन ले।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 28, 2019
भारत के हितों, भारत की सुरक्षा के विरुद्ध उठाया गया एक भी कदम भारी पड़ेगा: PM @narendramodi
आज सुरक्षा एजेंसियां अपना काम कर रही हैं, आतंकियों की फंडिंग से लेकर उनसे जुड़े लिंक को खंगाल रही हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 28, 2019
ऐसे संगठन जो आतंकियों को बढ़ावा देते हैं, उन पर प्रतिबंध लगाया जा रहा है: PM @narendramodi https://t.co/BtNvC24lUJ
आज जब पुरानी रीति-नीति को बदल रहा हूं तो कांग्रेस, नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी के नेताओं को तकलीफ हो रही है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 28, 2019
ये आए दिन चौकीदार को गाली देने में जुटे हैं: PM @narendramodi https://t.co/BtNvC24lUJ
अगर जम्मू के लोगों को चौकीदार पर विश्वास है तो महामिलावटी लोगों महागिरावट तय है: PM @narendramodi in Jammu https://t.co/BtNvC24lUJ
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 28, 2019
LoC और सीमा से सटे अनेक गांवों को पाकिस्तान की नापाक हरकतों के चलते दिक्कत हो रही है, इसका मुझे पूरा एहसास है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 28, 2019
अपनी बौखलाहट में वो हमारे गांवों को, रिहाइशी बस्तियों को, हमारे पशुओं को निशाना बना रहा है।
लेकिन आप आश्वस्त रहिए कि ये लंबे समय तक नहीं चलेगा: PM @narendramodi
हिंसा और साजिश के प्रति अपनी लड़ाई को लेकर मेरी शक्ति और मेरा विश्वास इसलिए भी बढ़ रहा है क्योंकि मुझे जम्मू कश्मीर के युवा चौकीदारों का समर्थन मिल रहा है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 28, 2019
यहां के नौजवान, सेना और दूसरे सुरक्षाबलों में भर्ती होने के लिए भारी संख्या में आगे आ रहे हैं: PM @narendramodi
आपका ये चौकीदार राष्ट्र रक्षा के लिए भी पूरी तरह समर्पित है और जम्मू कश्मीर के संतुलित विकास के प्रति भी उतना ही सजग है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 28, 2019
फोर लेन की सड़कें हों, AIIMS, मेडिकल कॉलेज, IIM और IIT हों, शिक्षा और स्वास्थ्य से जुड़े ऐसे अनेक प्रोजेक्ट जम्मू को मिले हैं: PM @narendramodi
कांग्रेस, नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी सबने जम्मू के साथ छल किया है, भेदभाव किया है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 28, 2019
विकास के तमाम प्रोजेक्ट्स को लटकाने और भटकाने का काम किया है।
जम्मू में विक्रम चौक से गांधी नगर तक के फ्लाईओवर की मांग कितने साल से अटकी थी, हमने उसे पूरा किया है: PM @narendramodi
आपका ये चौकीदार विकास की पंचधारा यानि बच्चों को पढाई, बुजुर्गों को दवाई, युवा को कमाई, किसान को सिंचाई और जन-जन की सुनवाई, ये सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 28, 2019
गरीब परिवारों के लिए हमने ऐसे अनेक काम तो किए ही हैं, मध्यम वर्ग के लिए भी बहुत बड़ा कदम इस बजट में उठाया है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 28, 2019
5 लाख रुपए तक की कर योग्य आय पर टैक्स हमने पूरी तरह से माफ कर दिया है: PM @narendramodi
दो फैसले हैं जो भाजपा की और कांग्रेस की नीति और नीयत को स्पष्ट कर देंगे।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 28, 2019
अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर बसे लोग कबसे आरक्षण की मांग कर रहे थे।
कई सरकारें आई और चली गईं, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया: PM @narendramodi
पिछले महीने ही हमारी सरकार ने बड़ा फैसला लिया और राज्य सरकार की सेवाओं में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर बसे लोगों को 3% आरक्षण का प्रावधान कर दिया।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 28, 2019
इसी तरह पहाड़ी लोगों के लिए भी 3 प्रतिशत का आरक्षण दिया गया है: PM @narendramodi
सामान्य वर्ग के गरीब परिवारों को आरक्षण की मांग देश में दशकों से हो रही थी, लेकिन किसी में संविधान संशोधन की हिम्मत नहीं थी।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 28, 2019
हमने इच्छाशक्ति दिखाई और गरीबों के लिए 10% आरक्षण आज लागू हो चुका है।
यही सबका साथ, सबका विकास का हमारा मंत्र है और इसी पर हम आगे बढ़ रहे हैं: PM